Nagasaki Day in Hindi – नागासाकी दिवस 09 अगस्त को मनाया जाता हैं, क्योंकि इसी दिन अमेरिका ने जापान के बन्दरगाह नगर नागासाकी पर “फैट मैन ( Fat Man )” नामक बम गिराया था. इस बम को 09 अगस्त को 11 बजकर, 1 मिनट पर गिराया गया, जिसमें लगभग 40 हज़ार लोग मारे गये थे. प्लूटोनियम-239 बम गिराया गया, तब 43 सेकेण्ड के बाद जमीन से 1,540 फीट की ऊँचाई पर फटा. तत्काल मौतों की संख्या लगभग 40,000 से 75,000 था.
हिरोशिमा और नागासाकी पर गिरे बम से सम्बन्धित तथ्य | Hiroshima Aur Nagasaki Par Gire Bam Se Sambandhit Tathy
- 06 अगस्त को हिरोशिमा पर गिराया गया “लिटिल बॉय” युरेनियम पर आधारित था और उसका वजन 4000 किलो और लम्बाई 10 फुट थी. नागासाकी पर गिराया गया “फैटमैन” प्लुटोनियम पर आधारित बम था जिसका वजन 4500 किलो और लम्बाई 11.5 फुट थी.
- वर्तमान समय में, हिरोशिमा ( Hiroshima ) और नागासाकी ( Nagasaki ) दोनों “रेडियोएक्टिव फ्री ( Radioactive Free )” शहर हैं.
- हिरोशिमा और नागासाकी पर बम गिराने से पहले अमेरिका ने जापान पर 49 बम प्रैक्टिस के तौर पर गिराए थे. इन बम्बों की वजह से 400 लोगो की मौते हुई थी और बारह सौ लोग घायल हुए थे.
- हिरोशिमा हमले के एक महीने बाद शहर में एक चक्रवात आया था जिसकी वजह से 2,000 व्यक्ति मारे गये थे.
- दोनों परमाणु बमों के फटने से कुछ समय के लिए इनके आस-पास 4-5 किमी. के दायरे का तापमान 6,000 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया था.
- हिरोशिमा पर जो बम गिराया गया उसे ले जाने वाले विमान में साइनाइड की 12 गोलियाँ भी रखी गई थी, ताकि यदि मिशन फेल हो जाए तो सारे ऑफिसर उन गोलियों को खा लें.
- नागासाकी परमाणु हमले के 6 दिन बाद जापान के राजा हिरोहित्तो ने अमेरिकी सेना के सामने सरेंडर कर दिया. यदि जापान ( Japan ) सरेंडर नहीं करता तो अमेरिका जापान के अन्य शहरों पर और बम गिराता.