Youtube के बारे में १० रोचक जानकारियाँ – 10 Interesting Facts about Youtube

10 Interesting Facts about Youtube – यूट्यूब एक Video Sharing Website है. आप इस Website पर Video Upload, View, Rate, Comment, Add to Favorite, Report बहुत से ऐसे Feature है. आप यहा पर दुसरो के विडियो  को देख सकते है और उन्हें Subscribe भी कर सकते है. आप Youtube पर बहुत सारे Interesting और Amazing Video को देख सकते है.

आप Youtube पर Video Channel बनाकर अपने Upload Video से पैसा भी कमा सकते है. यूट्यूब जल्द ही अपना TV Channel लाने वाला है.

  1. यूट्यूब को Paypal के कर्मचारी चैड हर्ले (Chad Hurley), स्टीव चेन (Steve Chen) और जावेद करीम (Jawed Karim) ने फरवरी 2005 में बनाया था.
  2. Google ने Youtube को नवंबर 2006 में $65 Billion (108528750000 रूपये) में ख़रीदा.
  3. Alexa Ranking के अनुसार यूट्यूब का तीसरा स्थान है.
  4. यूट्यूब को प्रतिदिन 2 Billion (2,000,000,000) लोग देखते है. 10 Internet User में से एक Internet User यूट्यूब जरूर खोलता है.
  5. Youtube पर एक यूजर लगभग 15 मिनट व्यतीत करता है और 1 सेकंड में लगभग 10 Video Upload किये जाते है.
  6. यूट्यूब पर इतने विडियो अपलोड है कि अगर उन्हें 1 व्यकित सारे विडियो देखना चाहे तो उसे 1700 बर्ष लगेंगे.
  7. 1 मिनट में इतने Video Upload किये जाते है कि उन्हें 24 घंटे तक देखा जा सकता है.
  8. Youtube पर एक दिन में 829,440 Video Upload किये जाते है.
  9. यूट्यूब को सबसे अधिक United Sates के लोग देखते है वहा के यूजर 6% है जबकि भारत में केवल 4.8% प्रतिशत यूजर है.
  10. शुरुआत में यूट्यूब एक Dating Website था बाद में यह विडियो शेयरिंग वेबसाइट बन गया.

इसे भी पढ़े

Latest Articles