फेसबुक के बारे में कौन नही जनता है हर कोई व्यक्ति किसी न किसी माध्यम से फेसबुक से जुड़ा है. फेसबुक अपने आप में ही एक पहचान है इसके बारे में आप को कुछ रोचक जानकारी बता रहा हूँ जिसे जानकार आप हैरान हो जायंगे.
Facebook का इतिहास –
शुरुआत में Facebook का नाम Facemash उसके बाद The Facebook और अब हम उसे Facebook के नाम से जानते है. इसका आरम्भ 4 February 2004 को हॉवर्ड के छात्र मार्क जुकरबर्ग के द्वारा किया गया. 26 September 2006 को फेसबुक का प्रयोग कोई भी व्यक्ति कर सकता था. इसके लिए आप के पास एक वैध ईमेल आईडी और आप की उम्र १३ वर्ष होनी चाहिए.
- Facebook पर, हर दिन मोबाइल पर 15 अरब लोग एक्टिव होते है – (Source: Facebook as of 2/01/17).
- हर सेकंड 5 नये प्रोफाइल फेसबुक पर बनाए जाते है – (Source: ALLFacebook 2012).
- फेसबुक पर लगभग 8 करोड़ 30 लाख झूठे प्रोफाइल है – (Source: CNN).
- Facebook पर लगभग ३० करोड़ फोटो प्रतिदिन अपलोड किया जाता है – (Source: Gizmodo).
- एक आदमी औसतन २० मिनट फेसबुक पर रहता है – (Source: Infodocket).
- Facebook से हर दिन लगभग 500,000 लोग जुड़ते है.
- Facebook पर 5 करोड़ छोटे व्यवसाय के पेज है.
- Facebook की 78% कमाई मोबाइल एड से होती है.
- पूरी दुनिया में जितने लोग ऑनलाइन काम करते है उसमे से 38% लोग फेसबुक इस्तेमाल करते है.
- अगर आप कोई पोस्ट बृहस्पतिवार या शुक्रवार को करते है तो उसे ज्यादा लोग देखते है अगर हम दुसरे दिनों से इनकी तुलना करे.
इसे भी पढ़े –
Google के बारे में 10 रोचक जानकारियाँ