WhatsApp के बारे में 10 रोचक जानकारियाँ – Interesting Facts About WhatsApp

WhatsApp को ब्रायन ऐक्टन (Brian Acton) और जान कौम (Jan Koum) ने Develop किया. WhatsApp सबसे अच्छा Messaging App है. इस एप्लीकेशन पर किसी तरह का एड नही आता है और यह भारत और चीन में 40% इस्तेमाल किया जाता है. WhatsApp की वजह से SMS aur MMS ख़त्म हो गये. अब हम कोई भी टेक्स्ट, इमेज या विडियो फाइल शेयर करने के लिए WhatsApp का इस्तेमाल करते है.

10 WhatsApp Facts 2017 (१० व्हाट्सएप तथ्य २०१७)

  1. व्हाट्सएप ऐसा 5वा एंड्राइड एप है जिसे सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया.
  2. WhatsApp का प्रयोग करने वाले 70% लोग प्रतिदिन सक्रिय रहते है.
  3. व्हाट्सएप ने मार्केटिंग या एडवरटाइजिंग के लिए कोई खर्च नही किया.
  4. ब्रेन ऐक्टन जिसने व्हाट्सएप को बनाया, उन्हें Facebook और Twitter के द्वारा रिजेक्ट कर दिया गया था.
  5. WhatsApp को Facebook ने 19 अरब में ख़रीदा.
  6. 27% Selfies फेसबुक पर शेयर किये जाते है.
  7. व्हाट्सएप पर एक व्यकित एक दिन में लगभग 3 घंटे खर्च करता है जो कि फेसबुक पर एक दिन में एक व्यकित के बिताये हुए टाइम से बहुत अधिक है.
  8. व्हाट्सएप के एक ग्रुप में आप 256 लोगो को जोड़ सकते है.
  9. WhatsApp से प्रतिदिन 10 लाख लोग जुड़ते है.
  10. WhatsApp पर प्रतिदिन लगभग 70 करोड़ Picture शेयर किये जाते है.

इसे भी पढ़े –

Latest Articles