चेला – बाबा जी, दाहिने हथेली में खुजलाहट हैं.
बाबा – वत्स, लक्ष्मी आने वाली हैं.
चेला – बाबा जी, दाएँ पैर में भी खुजलाहट हैं.
बाबा – वत्स, यात्रा योग बन रहा हैं.
चेला – बाबा जी, पेट पर भी खुजलाहट हैं.
बाबा – उत्तम भोजन की प्राप्ति होगी.
चेला – बाबा जी, गर्दन पर भी खुजलाहट हैं.
बाबा – दूर हट जा कमीने, तुझे खुजली की बिमारी हैं.
रेलवे टी.सी. – बाबा कहा जाओगे?
बाबा जी – जहाँ रॉक का जन्म हुआ था.
रेलवे टी.सी. – टिकट दिखाओ.
बाबा जी – नही हैं बच्चा.
रेलवे टी. सी. – तो चलो…
बाबा जी – कहाँ वत्स?
रेलवे टी.सी. – जहाँ कृष्ण का जन्म हुआ था.
बाबा जी – हे भगवान तो मुझे दर्द दे, दुःख दे, सारे संसार के गम दे,
कष्ट दे, तकलीफ दे.
चेला – बाबा जी, इतनी सारी डिमांड क्यों करते हो?
बस एक बीवी माँग लो.
बाबा जी – बच्चा, तुझे स्वर्ग मिलेगा,
अब कुछ दक्षिणा दे दो.
लड़का – ठीक हैं, दक्षिणा में मैंने आपको ताजमहल दे दिया.
आज से ताजमहलआपका हुआ.
बाबा जी – ताजमहल क्या तुम्हारा हैं?
जो मुझे दे रहे हो.
लड़का – तो क्या स्वर्ग तेरे बाप ने खरीद रखा हैं,
जो तू उधर के प्लाट यहाँ बाँट रहा हैं.