Hosla Hausla Shayari Status Quotes Image in Hindi for Whatsapp and Facebook – इस अर्टिकल में हौसला शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए हैं. जरूर पढ़े.
जीवन में सफलता पाने के लिए हौसला का होना जरूरी होता है. हौसला को आप जूनून, सकारात्मक विचार, आत्मविश्वास आदि कह सकते है. जब मन में विश्वास और हौसला होता है तो इंसान जीवन के हर मुसीबत को पार कर जाता है. हौसला हमारी शक्ति को हमेशा बढ़ाता रहता है और लक्ष्य तक पहुँचने के लिए प्रेरित करता रहता है.
हौसला हमारे विचारों में होता है,
दोस्त, इसे कोई नहीं तोड़ता है,
सफलता से निराशा आती है
पर तू खुद को प्रयास करने से क्यों रोकता है.
Hausla Shayari

हौसलों से मिलता है सफलता का मुकाम,
आसान नहीं है इस दुनिया कमाना नाम.
जिन्दगी काँटों का सफ़र हैं,
हौसला इसकी पहचान हैं,
रास्ते पर तो सभी चलते हैं,
जो रास्ते बनाये वही इंसान हैं.
गम तो है हर एक को,
मगर हौसला है जुदा जुदा,
कोई टूट कर बिखर गया,
कोई मुस्कुरा के चल दिया.
उसे गुमाँ है कि मेरी उड़ान कुछ कम हैं,
मुझे यकीन है कि ये आसमान कुछ कम हैं.
हौसला पर शायरी
इस से बेहतर कर दिखायेंगे,
हौसले में कमी नहीं,
एक ख्वाब टूटा है
पर कोशिशें थकी नहीं.
लहरों को साहिल की दरकार नहीं होती,
हौसला बुलंद हो तो कोई दीवार नहीं होती,
जलते हुए चिराग ने आँधियों से ये कहा,
उजाला देने वालों की कभी हार नहीं होती.
जब भी तुम्हारा हौसला आसमान तक जाएगा,
याद रखना कोई ना कोई पंख काटने जरूर आएगा.
हौसले के तरकस में
कोशिश का वो तीर जिन्दा रखो,
हार जाओ चाहे जिन्दगी में सब कुछ
लेकिन फिर से जीतने की उम्मीद जिन्दा रखो.
Hausla Shayari in Hindi
ये कह के दिल ने मेरे हौसले बढाये हैं ,
गमों की धूप के आगे ख़ुशी के सायें हैं.
मेरी मंजिल मेरे करीब हैं,
इसका मुझे एहसास हैं,
गुमाँ नहीं मुझे इरादों पर अपने,
ये मेरी सोच और हौसलों का विश्वास हैं.
वाकिफ़ कहाँ जमाना हमारी उड़ान से,
वो और थे जो हार गये आसमान से.
Hosla Shayari
इस पोस्ट में बेहतरीन Hausla Shayari in Hindi, Hausla Status in Hindi, Hosla Shayari in Hindi, हौसला पर शायरी, हौसला स्टेटस, Hosla Status in hindi, Hausla Quotes in Hindi आदि दिए हुए हैं.
कितने भी दलदल हो जिन्दगी में पैर जमाए ही रखना,
चाहे हाथ खाली हो जिंदगी में लेकिन उसे उठाये ही रखना,
कौन कहता है छलनी में पानी रूक नहीं सकता,
अपना हौसला बर्फ जमने तक बनाये रखना.
अब हवाएँ ही करेंगी रौशनी का फ़ैसला,
जिस दिए में जान होगी वो दिया रह जाएगा.
अपने हौसले को ये मत बताओ कि
तुम्हारी परेशानी कितनी बड़ी हैं,
अपने परेशानी को ये बताओ कि
तुम्हारा हौसला कितना बड़ा हैं.
Hausla Status in Hindi

जरूरत पड़ने पर चिड़िया भी बना लेती है घोंसला,
तू भी पा जायेगा अपना मुकाम मन में रख हौसला.
जब हौसला बना लिया ऊँची उड़ान का,
फिर देखना फ़िजूल हैं कद आसमान का.
ख्व़ाब टूटे हैं मगर हौसले जिन्दा हैं,
हम वो है जहाँ मुश्किलें शर्मिंदा हैं.
खूब हौसला बढ़ाया आँधियों ने धूल का,
मगर दो बूँद बारिश ने औकात बता दी.
हौसला स्टेटस
कैसे कह दूँ कि थक गया हूँ मैं,
न जाने किस किस का हौसला हूँ मैं.
हौसले भी किसी हकीम से कम नहीं होते हैं,
हर तकलीफ में ताकत की दवा देते हैं.
माजिलें क्या है, रास्ता क्या है
हौसला है तो फिर फ़ासला क्या है.
Hosla Status in Hindi
रोज रोज गिर कर भी मुक्कमल खड़े हैं,
ऐ जिन्दगी देख मेरे हौसले तुझसे भी बड़े हैं.
गैरों पर किया विश्वास हौसला तोड़ देता है,
ख़ुद पर किया विश्वास तो हौसला रिकार्ड तोड़ देता है.
हर गम ने, हर सितम ने, नया हौसला दिया,
मुझको मिटाने वाले ने मुझको बना दिया.
Hausla Quotes in Hindi
डर मुझे भी लगा फासला देख कर,
पर मैं बढ़ता गया रास्ता देखकर,
खुद-ब-खुद मेरे नजदीक आती गई
मेरी मंजिल मेरा हौसला देखकर.
जब टूटने लगे हौसला तो बस ये याद रखना,
बिना मेहनत के हासिल तख्त-ओ-ताज नहीं होते,
ढूँढ लेना अँधेरे में ही मंजिल अपनी दोस्तों
क्योंकि जुगनू कभी रौशनी के मोहताज नहीं होते.
मंजिल उन्ही को मिलती है
जिनके सपनो में जान होती है,
पंख से कुछ नहीं होता
हौसलों से उड़ान होती है.
हौसला शायरी हिंदी
रिश्ते जताने लोग मेरे घर भी आयेंगे,
फल आये है तो पेड़ पर पत्थर भी आयेंगे,
जब चल पड़े हो सफर को तो फिर हौसला रखो
सहरा कहीं, कहीं समन्दर भी आयेंगे.
हौसला मत हार गिरकर ऐ मुसाफिर,
अगर दर्द यहाँ मिला है तो दवा भी यही मिलेगी.
डगर कठिन है जिन्दगी की तो क्या
तेरा साथ मेरा हौसला बढ़ाता है.
हौसले की शायरी

लोग ताक में रहते है गिराने के वास्ते,
खुदा हौसला दे, कुछ कर दिखाने के वास्ते.
दोस्ती गजल है गुनगुनाने के लिए
दोस्ती नगमा है सुनाने के लिए
यह वह जज्बा है जो सब को नहीं मिलता
क्योंकि हौसला चाहिए दोस्ती निभाने के लिए.
कुछ तो मजबूरियाँ रही होंगी,
यूँ कोई बेवफ़ा नहीं होता,
जी बहुत चाहता है सच बोले
क्या करें हौसला नहीं होता.
हौसला स्टेटस हिंदी
पंख ही काफी नहीं है आसमानों के लिए,
हौसला भी चाहिए ऊँची उड़ानों के लिए.
हौसला बुलंद हो तो मुठ्ठी में हर काम है,
मुश्किलें और मुसीबते तो जिन्दगी में आम है.
मुश्किलें दिल के इरादे आजमाती है,
स्वप्न के परदे निगाहों से हटाती है,
हौसला मत हार गिर कर ऐ मुसाफ़िर
ठोकरे इंसान को चलना सिखाती है.
इसे भी पढ़े –