Nayak Shayari Status Quotes Photo Image in Hindi – इस आर्टिकल में बेहतरीन नायक शायरी स्टेटस कोट्स अदि दिए हुए हैं. इसे जरूर पढ़े.
नायक हर इंसान के अंदर होता है. जरूरत होती है खुद को तरासने की और खुद को पहचानने की. सभी धर्म का कहना है कि ईश्वर, खुदा, गॉड कण-कण में होते है. यदि वो कण-कण में होते है तो आप जो कुछ करते है उसे देखते हैं. ईमानदारी और परिश्रम से किया कार्य हमेशा अच्छा फल देता है. सिर्फ आपको सब्र रखना चाहिए.
खुद पर विश्वास रखे और अपने अंदर की शक्ति को पहचाने. अपने आत्मविश्वास को इतना बढायें कि लक्ष्य और आपके बीच आने वाले हर मुसीबत बौने नजर आने लगे. जब विश्वास का जूनून सिर पर चढ़ता है तो जीत निश्चित होती है.
इस पोस्ट में बेहतरीन नायक शायरी, नायक स्टेटस, Nayak Shayari, Nayak Shayari Photo, Nayak Shayari Image, Nayak Status in Hindi, Nayak Attitude Shayari, Nayak Shayari in Hindi आदि दिए हुए हैं.
Nayak Shayari
मुझे नही पता मैं किस लायक हूँ,
पर मैं अपनी जिन्दगी का नायक हूँ.
इतिहास गवाह है कि सियासत के
खेल में कभी इन्साफ नही हुआ,
मुल्क के नायक ने जान दे दी
पर उसका कही नाम नही हुआ.
Nayak Shayari in Hindi
जिस इंसान ने कमियाँ खुद के अंदर देख ली,
वो नायक है उसने अपने अंदर सिकन्दर देख ली.
पिता के संघर्ष में जिसे नायक दिख जाये,
उसकी बिगड़ी तकदीर सँवर जाये.
Nayak Attitude Shayari
ऐ दिल तूने इतना डर क्यों पाल रखा है,
क्या तुमने पूरी दुनिया सम्भाल रखा है?
गरीब की मदद कर नायक बने,
जीवन में इंसानियत के लायक बने.
तुममे भी इक किरदार छुपा है,
तुम भी इक नायक हो,
जो कार्य तुम्हें असम्भव लगता है,
उसको करने के लायक हो.
Nayak Status in Hindi
नायक है तो हर अधूरी कहानी पूरी है,
पर खुद को नायक समझना भी जरूरी है.
जो दूसरों के आँसू पोछने लायक है,
बेशक वही हीरो है वही नायक है.
इसे भी पढ़े –