Sonu Sood Shayari Status Quotes in Hindi | सोनू सूद शायरी स्टेटस

Sonu Sood Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में सोनू सूद शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

सोनू सूद एक रियल हीरो की तरह लाखों लोग की मदत कर रहे है. हर हृदय से उनके लिए दुआएं और शुभकामनाएं निकल रही है. फिल्मों में इन्होंने विभिन्न किरदार निभाकर लोगो का मनोरंजन किया है लेकिन लोगो की मदत करके आप करोड़ो-अरबो हिन्दुस्तानियों के दिलों में बस गए है. बहुत से लोग सोनू सूद से जुड़कर लोगो की मदत कर रहे है. उन तमाम लोगो को हर हिन्दुस्तानी की तरह से धन्यवाद देता हूँ. आप जैसे हीरो की जरूरत है इसे देश को जो बिना किसी राजनीतिक स्वार्थ के जरूरतमंदों की मदत के लिए आगे आएं.

कोरोना काल में जब सोनू सूद खुद कोरोना पॉजिटिव हो गए तब भी लोगो की मदत करते रहे. सचमुच ऐसे नायक की कहानी इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में लिखी जानी चाहिए। ताकि आने वाली युवा पीढ़ी इन्हे अपना आदर्श मानकर समाज के लिए ऐसे ही बेहतरीन कार्य करें। इस दौर में और भी ऐसे बहुत लोग है जो अपनी यथा शक्ति लोगो की मदत कर रहे है. ऐसे लोगो ही भारत के भविष्य है.

जीवन परिचय

नाम – सोनू सूद
जन्म – 30 जुलाई 1973
जन्मस्थान – मोगा, पंजाब
व्यवसाय – कलाकार ( अभिनेता ), समाजसेवी
जीवनसाथी – सोनाली

Sonu Sood Shayari in Hindi

Sonu Sood Shayari in Hindi
Sonu Sood Shayari in Hindi | सोनू सूद शायरी इन हिंदी

जब-जब सोनू सूद का नाम कहीं भी आता है,
उनको नमन करने के लिए सिर झुक जाता है.


कुछ लोग हर चीज, हर व्यक्ति में कमियाँ निकालते है,
जबकि कुछ लोग दूसरों की मदत के लिए हाथ बढ़ाते है.


ईश्वर चित्र में नहीं चरित्र में बसता है,
अपनी आत्मा को मंदिर बनाओ.


Sonu Sood Status in Hindi

Sonu Sood Status in Hindi
Sonu Sood Status in Hindi | सोनू सूद स्टेटस इन हिंदी

मुसीबत और कठिनाई से जो दूसरों के लिए लड़ता है,
सच्चा हीरो वही है जो गरीबों के लिए कुछ करता है.


तू चल तो सही,
मंजिल खुद तुझे ढूंढ लेगी.


तूफ़ान में कश्तियाँ और
घमंड में हस्तियां अक्सर डूब जाती है.


Sonu Sood Quotes in Hindi

Sonu Sood Quotes in Hindi
Sonu Sood Quotes in Hindi | सोनू सूद कोट्स इन हिंदी

सोनू सूद जिस भाव से
लोगो की मदत कर रहे है,
सबके हृदय में एक उम्मीद और
आत्मविश्वास जगा दिए है.
लड़ेंगे और जीतेंगे.


हो सकता है भविष्य में सोनू सूद
राजनीति में आएं. ऐसे राजनेता को
वोट देने में हमें गर्व महसूस होगा.


इस कोरोना महामारी में जिस तरह
सोनू सूद हर दिन कार्य करते है,
उसी तरह हर क्षेत्र के विधायक और
मंत्री को भी कार्य करना चाहिए।
ताकि जनता को नेता चुनने का
अफ़सोस नहीं बल्कि गर्व हो.


सोनू सूद के ट्विटर हैंडल से लिए हुए शायरी स्टेटस कोट्स

नीचे दिए गये मोटिवेशनल शायरी, स्टेटस कोट्स सोनू सूद के ट्विटर हैंडल से लिए गया है. इन्हें पढ़कर आप जरूर किसी की मदत के लिए उत्साहित हो जाएंगे। जहां भी रहिये, जितना हो सके दूसरों की भलाई के बारें में सोचे। आपका भला भगवान करेंगे।

Sonu Sood Shayari

मुट्ठी खोल के तो देखों शायद तुम्हारी हाथ
की लकीरों में किसी की जाना बचाना लिखा हो.


टीवी रिमोट छोड़िए देश जोड़िए,
दूसरों की जान बचाएंगे तभी तो जी पाएंगे.


गाँव वाले गाँव चले जाएंगे,
तो शहर वाले शहर कैसे बनाएंगे.


Sonu Sood Status

जो जरूरत में साथ खड़ा,
वही इंसान सबसे बड़ा.


लिखने वाले अपनी तकदीर
टूटी हुई कलम से भी लिख लेते है.


आपके कर्म आपकी पहचान,
वरना एक नाम के हजारों इंसान.


सबको दुआएं कमानी चाहिए,
यह करंसी हर जगह चलती है.


Sonu Sood Quotes

कौन कहता है महँगाई बहुत है. आज भी शहर के हर चौराहे पर 1 रूपये में कई दुआएं मिलती है.

हौसला रख क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो समंदर कभी सूखा नहीं करते।

हम थे कि दर्द को देखा लेकिन महसूस नहीं किया, वो था फ़रिश्ता दर्द को देखा और महसूस भी किया.

इसे भी पढ़े –

Latest Articles