कोरोना पर नारे | Corona Virus Slogan in Hindi

Corona Korona Slogan Naare in Hindi – इस आर्टिकल में कोरोना पर बेहतरीन नारें दिए हैं. जो लोगो में जागरूकता और जानकारी को बढ़ाएगा. इसे आप Whatsapp और Facebook के स्टेटस के लिए इस्तेमाल करें.

1-Wash Hands
वॉश हैंड (हाथ धोएं)

2- Use Mask Properly
यूज मास्क प्रोपरली (मास्क का प्रयोग जरूर करें)

3- Have Temperature Checked Regularly
हैव टेम्परेचर चेक रेगुलरली (रोज अपना तापमान जरूर चेक करें)

4- Avoid Large Crowds
अवॉयड लार्ज क्लाउड (भीड़ वाली जगह में जाने से बचें)

5- Never Touch Your Face with Unclean Hands
नेवर टच युअर फेस विद अनक्लिंड हैंड्स (बिना धोए अपने चेहरे का न छूएं)

Corona Virus Slogan in Hindi

हिन्दुस्तान ने ठाना है,
कोरोना को हराना है.


खाँसी बुखार जब भी साथ आये,
डॉक्टर के पास तुरंत सलाह लेने जाये.


हम सब ने ठाना है,
कोरोना को दूर भगाना है.
coronavirusindia


स्वच्छता अपनाएँ,
कोरोना को दूर भगाएं.


Corona Slogans in Hindi

कोरोना हटाओ,
देश बचाओ,
स्वच्छता बढ़ाओ.


कोरोना को हराना है, हारना नहीं
सभी को समझाना है, घबराना नहीं.


कोरोना को फैलने से रोके,
गंदगी फैलाने पर टोके.


कोरोना पर नारे

कोरोना का डर लोगो में न बढायें,
लोगो को जागरूक और जिम्मेदार बनायें.


कोरोना का डर कर नही,
डट कर मुक़ाबला करें.


भीड़ वाली जगहों पर न जाएँ,
खुद को कोरोना से बचाएँ.


Korona Slogan in Hindi

कोरोना को मार भगाना है,
इसको भारत की ताकत दिखाना है.


कोरोना का इलाज है,
बीमारी होने पर घबराएं नहीं.


इधर-उधर कम से कम जाएँ,
खुद को, घर-परिवार को कोरोना से बचाएँ.


Slogans on Korona in Hindi

कोरोना है एक महामारी,
इससे देश को बचाना हम सबकी जिम्मेदारी.


Corona Slogans in English

A Doctor’s Request
I stayed at work for you,
you stay at home for us.


Know About Corona Symptoms,
Save Yourself and Your Family.
#coronavirusindia


इसे भी पढ़े –

Latest Articles