समाधान शायरी स्टेटस | Solution Shayari Status Quotes in Hindi

Solution Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में सलूशन शायरी स्टेटस कोट्स और समाधान शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

अगर जीवन में समस्या है तो उसका समाधान भी होता है. कुछ समस्या को देखकर घबरा जाते है और उसका जल्द-से-जल्द समाधान चाहते है. लेकिन ऐसा नही होता है. समस्या छोटी होती है तो समाधान जल्दी मिल जाता है. अगर समस्या बड़ी होती है तो समाधान मिलने में वक़्त लगता है. लेकिन सबसे अच्छी बात यह होती है कि जीवन में जितनी समस्याएँ नही होती है, उससे ज्यादा समाधान होते है. अगर आप सकारात्मक सोचते है तो आपको समाधान जल्दी मिलता है.

इस पोस्ट में समाधान शायरी, समाधान स्टेटस, समाधान शायरी हिंदी, Solution Shayari in Hindi, Solution Status in Hindi, Solution Quotes in Hindi, Shayari on Solution in Hindi, Samadhan Shayari, Samadhan Status in Hindi, Samadhan Quotes in Hindi, Samadhan Status आदि दिए हुए है.

Solution Shayari in Hindi

Solution Shayari in Hindi
Solution Shayari in Hindi | सलूशन शायरी | समाधान शायरी

समाधान हर मुश्किल का है
खुद पर यकीन होना चाहिए,
तन-मन-धन से बस
प्रयास बेहतरीन होना चाहिए.


समाधान हर मुश्किलों का है ये मैंने सुना है,
इसलिए मैंने बड़ी चुनौतियों को मैंने चुना है.


आदमी कहाँ मार सकता है हमें, अगर भगवान ना मारे,
समाधान हर मुश्किल का है, अगर इंसान ना हारे.


उस ईश्वर, उस खुदा का यही विधान है,
अगर समस्या है तो उसका समाधान है.


Solution Status in Hindi

Solution Status in Hindi
Solution Status in Hindi | सलूशन स्टेटस | समाधान स्टेटस

जीवन में कोई इक दोस्त ख़ास रखो,
समाधान का नजरिया अपने पास रखो.


समस्या में ही समाधान है,
अगर कर्म तेरा महान है.


बता क्या हाल तेरे दिल का है,
समाधान हर मुश्किल का है.


Solution Quotes in Hindi

Solution Quotes in Hindi
Solution Quotes in Hindi | समाधान पर अनमोल विचार | सलूशन कोट्स

हमारी बुरी आदतें
हमारे जीवन की समस्या बन जाती है,
हमारी अच्छी आदतें
हर समस्या का समाधान बन जाती है.


मेरे प्रिय दोस्त, तुम हमेशा यह याद रखना,
तुम्हारी समस्याओं का सबसे बेहतरीन
समाधान तुम्हारे सिवा कोई दूसरा
नही खोज सकता है.


जिन समस्याओं का समाधान बाहर
नही मिलता, उन समस्याओं का समाधान
खुद के अंदर ढूंढना चाहिए.


Solution Shayari in English

Samadhan Har Mushkil Ka Hai,
Khud Par Yakeen Hona Chahiye,
Tan-Man-Dhan Se Bas
Prayas Behatareen Hona Chahiye.


Jab Koi Samasya Karti Hai Pareshan,
Tabhi Insan Dhoondhta Hai Unka Samadhan.


Us Ishwar, Us Khuda Ka Yahi Vidhan Hai,
Agar Samasya Hai To Uska Samadhan Hai.


समाधान शायरी

रिश्तों में उलझन,
जिंदगी में मुश्किलें
सबका समाधान मिला,
जब हम घर से निकले.


कभी-कभी ऐसा लगता है
कि प्यार का कोई कल नही होता है,
जीवन की हर समस्या का
हल नही होता है.


समाधान स्टेटस

क्रोधी व्यक्ति एक समस्या के समान है,
शांत चित्त व्यक्ति स्वयं में ही एक समाधान है.


Solution Shayari

समाधान हर मुश्किल का है मगर वक़्त लगता है जरूर,
राहें बड़ी ही आसान हो जाती है अगर मेहनत हो भरपूर.


जब कोई समस्या करती है परेशान,
तभी इंसान ढूंढता है उनका समाधान.


जो दुनिया में मुश्किलों का समाधान ढूंढ लेता है,
वो इंसान खुद के अंदर भगवान ढूंढ लेता है.


Samadhan Shayari

समाधान हर मुश्किल का है,
अगर मन में विश्वास हैं,
खुशियाँ सब अपने अंदर है
जिनकी हमें तलाश है.


असम्भव दिखने वाली
समस्या का भी समाधान मिलता है,
अगर मन में जिद हो
तो रेगिस्तान में भी पानी निकलता है.


समाधान हर मुश्किल का है
बस तुम हिम्मत से काम लेना,
गर हौसला टूटने लग जाएँ तो
माँ का आंचल थाम लेना.


Samadhan Status

जिसके हृदय में भगवान हैं,
उसके पास हर समाधान है.


समाधान जब मिलता है,
तभी चेहरा खिलता है.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles