शौक शायरी स्टेटस | Hobby Shayari Status Quotes in Hindi

Hobby Shayari Status Quotes Thoughts Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में शौक ( हॉबी ) शायरी स्टेटस कोट्स थॉट्स इमेज फोटो आदि दिए हुए है.

शौक ( हॉबी ) हमारे जीवन में विशेष महत्व रखते है. Hobby मनोरंजन के साधन बनने के साथ-साथ हमारे स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाता है. बच्चों के ऐसे शौक को बढ़ावा देना चाहिए जिनमें शारीरक गतिविधियाँ हो. इससे बच्चे स्वस्थ्य और बुद्धिमान होंगे। बहुत से बच्चे अपने हॉबी को ही अपना करियर भी बना लेते है और जीवन में सफलता के बुलंदियों को छूते है.

अपने शौक ( Hobby ) को अपना करियर बनाने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि व्यक्ति बिना थके और बिना निराश हुए अपनी पूरी ऊर्जा के साथ प्रयासरत रहता है. ऐसे ज्यादातर व्यक्ति अपने जीवन में सफल होते है और बहुत ज्यादा प्रसन्न रहते है.

Hobby Shayari in Hindi

Hobby Shayari in Hindi
Hobby Shayari in Hindi | हॉबी शायरी इन हिंदी | शौक पर शायरी

जिसने अपने शौक को
अपने व्यवसाय से जोड़ दिया,
उसने इस दुनिया में
हर रिकॉर्ड तोड़ दिया।


ज्ञान के लिए पढ़ने का शौक
जो अपने हृदय में पालता है,
मुसीबत और कठिनाई से
वही लड़ने का हुनर जानता है.


Hobby Status in Hindi

Hobby Status in Hindi
Hobby Status in Hindi | हॉबी स्टेटस इन हिंदी | शौक स्टेटस

जो मेहनत करने का शौक पालते है,
वो काम को कल पर नहीं टालते है.


बुद्धिमान जानते है इसकी कीमत,
दाल में छौक और जिंदगी में शौक.


शौक तो सिर्फ बचपन के ही पूरे होते है,
जवानी के शौक अक्सर अधूरे होते है.


Hobby Quotes in Hindi

Hobby Quotes in Hindi
Hobby Quotes in Hindi | हॉबी कोट्स इन हिंदी | शौक पर अनमोल विचार

जिंदगी में मजबूरियाँ भी
गजब का सितम ढाती है,
शौक पूरे करने की बात छोड़ो
एक उम्र के बाद खुद के लिए भी
फुर्सत नहीं मिलती है.


इस दुनिया की बाजार में
पहले दर्द को बेचना सीख लो,
फिर किसी से इश्क़ करने का शौक रखना
उसके बाद तुमसे ज्यादा अमीर
कोई और नहीं होगा।


अक्सर पैसा कमाने वाले
अपने शौक पूरा नहीं कर पाते है,
मगर शौक पूरा करने वाले
पैसा खूब कमा लेते है.


Hobby Thoughts in Hindi

जिम्मेदारियाँ जब बढ़ती है,
तो जरूरते पूरी करते है,
इसलिए कंधे पर जिम्मेदारी पड़ने
से पहले अपने शौक पूरे कर लो.


लिखने का शौक सबको होता है,
पर जिसको पढ़ने का भी शौक होता है,
वही लेखन की दुनिया में सफलता
के सुख को अनुभव कर पाता है.


दूसरों को खुश रखना भी एक हॉबी है,
कुछ लोग दूसरों को खुश देखकर खुश
हो जाते है लेकिन कुछ लोग दूसरों को
दुखी देखकर खुश होते है… ना जाने
उनकी हॉबी क्या होगी?


शौक शायरी

जिसे लिखने का शौक हो,
कलम भी उसकी दिवानी हो जाती है,
और अगर पढ़ने का शौक हो
तो जिंदगी भी कम पड़ जाती है.
पूजा सोलंकी


शौक नहीं मुझे,
खुद को सही साबित करने का,
अब तो जो आप समझो
बस वही हूँ मैं।


शौक बड़ी चीज है

जिस पर विश्वास ना हो
उसे दिल की बातें बताते नहीं है,
माना शौक बड़ी चीज है,
पर जिंदगी दांव पर लगाते नहीं है।


शौक बड़ी चीज है,
ये यूँ ही नहीं होती है पूरी,
इसे पूरा करने के लिए
मेहनत करना है जरूरी।


मशहूर होने का शौक नहीं शायरी

मशहूर होने का कोई शौक नहीं है,
पर जीवन में मशहूर होना है,
कुछ लोगो को मेरे काबिलियत पर शक है
अब मुझे उनके गुरूर तोड़ना है।


मुझे मशहूर होने का कोई शौक नहीं है,
बस आप मुझे जानते हैं मेरे लिए यही काफी है।


शौक स्टेटस इन हिंदी

बुराईयाँ ढूँढ़ने का शौक हैं,
तो शुरूआत खुद से करें दूसरों से नहीं।


अपने कमाएं हुए पैसों से खरीदों,
शौक अपने आप कम हो जायेंगे।


शौक़ की क़ीमत और
जिद के अंजाम नहीं देखे जाते।


शौक है सबको दरारों में झाँकने का,
दरवाजा खोल दो तो कोई हाल तक नहीं पूछता।


छोटी सी जिंदगी है,
गुरूर नहीं शौक पालिये।


शौक Attitude Status in Hindi

शौक से निकालिए हम में बुराइयाँ,
आप नहीं होंगे तो हमें तराशेगा कौन।


मर्द बनने का इतना शौक है,
तो सच के साथ खड़े होकर दिखाओं।


अभी मजबूरियों को थोड़ा और सिर चढ़ने दो,
शौक़ सब ख़त्म हो जायेगे थोड़ी उम्र तो बढ़ने दो।


अगर शौक उड़कर आसमान तक पहुंचने का है,
तो अपने हौसलों को हमेशा जवाँ रखों मेरे दोस्त।


शौक पूरे कर लो ज़िन्दगी तो
खुद ही पूरी हो जाएगी एक दिन.


Shauk Shayari

बचपन में शौक था
बड़ा बनकर अच्छा आदमी बनूँगा,
बचपन बीत गया,
शौक जीत गया।


हॉबी का चुनाव कैसे करें – मेरा मानना है कि Hobby ऐसा होना चाहिए जिससे लाभ मिले। उदाहरण के लिए अगर किसी खेल को आप अपना हॉबी बनाते है और एक बड़ा खिलाड़ी नहीं बन पाते है फिर भी आपको उससे स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन होता है. इसके साथ-साथ एक अच्छा खिलाड़ी बनने की भी संभावना रहेगी।

यदि आप किसी वाद्ययंत्र को बजाने, संगीत या नृत्य को अपना हॉबी बनाते है तो आप मानसिक रूप से ज्यादा स्वस्थ्य होंगे। वाद्ययंत्र बजाने से या गाना गाने से आंतरिक प्रसन्नता मिलती है. जो व्यक्ति के उत्साह और आत्मविश्वास को बढ़ाता है. लिखना और पढ़ना भी अच्छा हॉबी है इससे ज्ञान मिलता है. जीवन में ज्ञान का बड़ा ही महत्व है.

अगर कोई व्यक्ति निराशा या अवसाद से पीड़ित है तो उसे अपने हॉबी का चुनाव करना चाहिए और उस Hobby को पूरा समय देना चाहिए। इससे मन निराश के दलदल से निकलकर एक नई दुनिया में लग जाएगा जहाँ उत्साह, उम्मीद, आशा और आत्विश्वास होगा। जीवन में शौक के महत्व को नजरअंदाज कभी ना करें।

आशा करता हूँ यह लेख Hobby Shayari Status Quotes Thoughts Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles