Importance of Hobbies for Success in Hindi – सफलता पाने के लिए हॉबी का महत्व कितना होता है आइये उदाहरण के माध्यम से इसे समझने की कोशिश करते हैं. उदाहरण के लिए जब हम कोई नया मोबाइल खरीदते है और उसमें Game Install करने के बाद खेलना शुरू करते हैं पहले तो गेम के साथ असहज महसूस करते है लेकिन फिर भी हर बार गेम खलने के साथ एक नया रिकॉर्ड Create करते जाते है. एक समय स्थिति ऐसी बन जाती है कि हम लगातार एक के बाद एक लेवल क्रॉस करते जाते है और नित्य नए रिकॉर्ड create करते जाते हैं, भले ही हम नए-नए रिकॉर्ड क्रिएट करते हैं लेकिन एक समय स्थिति ऐसी आ जाती है हम उस गेम से बोर होने लगते हैं कुछ दिनों के बाद हम उसे खेलना बंद कर देते है इसे बंद करने के साथ हम आतंरिक ख़ुशी पाने से दूर होने लगते हैं ऐसी स्थिति ना उत्पन्न हो और हमें आतंरिक ख़ुशी मिलती रही इसके लिए हमे जल्द से जल्द कोई अच्छा शौक पाल लेना चाहिए जिससे हमेशा आतंरिक ख़ुशी मिलती रहे और लक्ष्य के प्राप्ति की दिशा में सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ते रहें.
Importance of Hobbies for Success
शौक (Hobby) के फायदे कुछ महत्व पूर्ण बिंदुओं के द्वारा निरूपित कर सकते है-
- हम अनावश्यक कार्यों में समय व्यतीय नहीं करते है जिससे लक्ष्य के सकारात्मक दिशा में लगातार कदम बढ़ाते रहते है.
- आंतरिक ख़ुशी मिलने के साथ अपने निर्धारित लक्ष्य में हर समय अपना best देते हैं.
- कभी-कभी हॉबी ही हमारा लक्ष्य बन जाता है जिसेके लिए हम बने होते हैं.
- मूड खराब होने की स्थिति में हॉबी के माध्यम से इसे आसानी से दुरुस्त किया जा सकता है.
- हॉबी के माध्यम से हम अवसाद के शिकार से ग्रसित नहीं होते यह हम पर काम के दबाव का बोझ नहीं पड़ने देता है.
- यह मानसिक विकास के साथ Personality Development (पर्सनालिटी डेवलपमेंट) में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं.
- इससे तन और मन हर समय प्रसन्न बना रहता है जिससे काम का दबाव महसूस नहीं होता है.
- मानसिक रूप मजबूत होने पर यह हमारे लक्ष्य के प्रति हमे सजग रखता है और दिशाहीन होने से बचाता है.
- लेखिनी जैसी Hobbies व्यक्ति को आंतरिक रूप से मजबूत तो बनता है कई बार यह अतिरिक्त Income का जरिया बन जाता है.
- लगातार पढ़ने की Hobby कई बार व्यक्ति को लेखनी के क्षेत्र में उस स्थान पर ले जाता है जहाँ विशेष व्यक्ति कभी इसकी परिकल्पना ही नहीं किया होता है.
- वृक्षा रोपण जैसी हॉबी हमारे आस पास के पर्यावरण को शुद्ध करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
- साइकिलिंग और स्विमिंग जैसी हॉबी हमारे स्वास्थ्य को और बेहतर बनाने में अति महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
- फूलों के रोपण का शौक हमारे आसपास के वातावरण को सुगन्धित कर माहौल को खुशनुमा बनाता है.
- घूमने की हॉबी हमे नए लोगों से मिलने तथा उनके Culture को जानने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
- हर रोज डायरी लिखने की हॉबी हमारे अंदर रचनात्मकता भरता है तथा खुद के बारे में विचार करने एक महत्वपूर्ण Role Play करता है.
इसे भी पढ़े –