Weak Kamjor Kamzor Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में कमजोर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए हैं. इन्हें जरूर पढ़े.
हर इंसान के अंदर कुछ ना कुछ कमजोरी होती है जिसे सिर्फ वही जानता है. कुछ कमजोरियां ऐसी होती है जिसे पूरी दुनिया जानती है. जीवन हर जीच का अपना महत्व है. अगर इंसान अपने कमजोरियों को ताकत बना ले तो उसे कोई नहीं हरा सकता है. कई बार लोगो को अपनी कमजोरी के बारें में पता ही नहीं चलता है. और जब पता चलता है तो उसमें सुधार की कोई गुंजाइश नहीं रह जाती है.
किसी की कमजोरी का कभी मजाक नहीं उड़ाना चाहिए क्योंकि इस दुनिया में कोई भी इंसान परफेक्ट नहीं होता है. किसी का दिल दुखा कर आप सिर्फ एक पाप करते है जिसकी सजा आपको आगे जीवन में मिलती है. कई बार इंसान अपने कमजोरियों की वजह से जीवन में बहुत लाभ पा लेता है.
उदाहरण के लिए – कुछ लोग बहुत बातूनी होते है. जो अपनी चिकनी चुपड़ी बातों से अच्छे-अच्छे लोगो से दोस्ती कर लेते है. ऐसे लोगो के मित्र बड़े अच्छे और ऊँचे पद पर होते है, जिनका लाभ वो अक्सर अपने जीवन में लेते रहते है. जो ज्यादा बातूनी होते है वही आगे चलकर नेता भी बनते है.
Kamjor Shayari in Hindi
सिर्फ सही मौके का इंतज़ार करते है,
अपने ही कमजोर नसों पर वार करते है.
वही जिन्दगी में बड़ी सफलता को पाता है,
जो अपनी कमजोरी को अपनी ताकत बनाता है.
जिंदादिली के साथ मुस्कुरा कर जिया करो,
जिंदगी की डोर बड़ी ही कमजोर होती है.
Kamjor Status in Hindi
मेरे इरादें इतने कमजोर नही,
तोड़ दे, किसी में इतना भी जोर नही.
जिंदगी में रिश्तें धागें की तरह कमजोर होते है,
अगर उलझ जायें तो अक्सर टूट जाते है.
कौन कमजोर है ये वक़्त बताता है,
औकात देखकर मुसीबत भी आता है.
कमजोर शायरी
अपनी कमजोरी को किसी से बताया नहीं जाता है,
किसी की कमजोरी का फायदा उठाया नहीं जाता है.
माना कि किस्मत पे मेरा कोई जोर नहीं,
पर ये सच है कि मोहब्बत मेरी कमजोर नहीं,
उसके दिल में, यादों में कोई और है लेकिन
मेरी हर साँस में उसके सिवा कोई और नहीं.
Kamjor Shayari
कमजोर लोग ही शिकवा और शिकायत करते है,
महान लोग तो हमेशा कर्म की वकालत करते है.
मेरे जीवन की सबसे बड़ी यही कमजोरी है,
उसके बिना यह जिन्दगी लगती अधूरी है.
Kamjor Status
याददाश्त का कमजोर होना उतना भी बुरा नहीं,
बड़े बेचैन रहते हैं वो जिन्हें हर बात याद रहती है.
मैं कमजोर हूँ यह दुनिया जानती है,
पर कितना कमजोर हूँ ये बस तू जानती है.
कमजोर मैं नहीं मेरा वक़्त है,
आज भी उबलता मेरा रक्त है.
Kamjor Quotes in Hindi
अगर मन कमजोर होता है,
तो तन अपने आप कमजोर हो जाता है.
सच बोलने से जो रिश्ता टूट जाएँ,
ऐसे कमजोर रिश्तें को नहीं निभाना चाहिए.
कमजोर लोग गैरों पर भरोसा करते है,
जो गैरों पर भरोसा करते है वो जीवन में कुछ नहीं करते है.
Kamjor Shayari in English
Sirf Sahi Mauke Ka Intzar Karte Hai,
Apne Hee Kamjor Nason Par War Karte Hai.
Wahi Jindagi Me Badi Safalta Ko Paata Hai,
Jo Apni Kamjori Ko Apni Takat Banaata Hai.
Jindadili Ke Saath Muskura Kar Jiya Karo,
Jindagi Ki Dor Badi Hee Kamjor Hoti Hai.
Funny Kamzor Shayari
इतना कमजोर हुआ तेरी जुदाई से,
कि अब मच्छर भी खीच ले जाते है चारपाई से.
Kamzor Shayari in Hindi
जिंदगी कमजोरी से शुरू कमजोरी पर खत्म होता है,
बचपन जीवन की शुरूआत और बुढ़ापा अंत होता है.
कभी खुद से आईने में नजरें मिलाकर देखो,
कभी अपने कमजोर इरादों को मजबूत बनाकर देखो.
Weak Shayari in Hindi
छोटी-छोटी बातें दिल में रखने से,
बड़े-बड़े रिश्तें कमजोर हो जाते है.
संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है,
फिर चाहे वो कितना भी कमजोर क्यों न हो.
Weak Status
गुस्सा बहुत चतुर होता है,
अक्सर कमजोर पर ही निकलता है.
मजबूत होने में मजा तब है,
जब पूरी दुनिया आपको कमजोर करने पर तुली हो.
इसे भी पढ़े –
Copy link