Chess Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में शतरंज ( चेस ) शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हे जरूर पढ़े और शेयर करें।
शतरंज ( Chess ) दो खिलाड़ियों के बीच में खेला जाता है. इसमें समय और चाल का बड़ा ही महत्व होता है. एक छोटी सी गलती आपको हार के कगार पर पहुँचा सकती है और आपकी थोड़ी चालाकी आपको जीत के करीब पहुँचा देती है. यह बड़ा ही मजेदार खेल है. इस खेल के खिलाड़ी खेलने में इतने मशगूल हो जाते है कि उन्हें वक़्त का पता ही नहीं चलता है. इस खेल में हर जीत आपको दुगनी ख़ुशी देती है.
शतरंज के खेल में कुछ 64 खाने या वर्ग होते है जिसमें हर खिलाड़ी के पास एक राजा ( King ), एक वजीर ( Queen or Wajir) ), दो ऊंट ( Bishop ), दो घोड़े ( Knight ), दो हाथी ( Rook ) और आठ सैनिक ( Pawn ) होते है. दोनों खिलड़ी के मोहरे का रंग अलग-अलग होता है ताकि उन्हें खेलते वक़्त आसानी से पहचाना जा सके. सबसे बीच में राजा और वजीर होते है. उसके दोनों तरफ ऊंट, फिर दोनों तरफ घोड़े और अंतिम कतार में हाथी होता है. उससे अगली रेखा में प्यादे या सपाही होते है.
शतरंज में मोहरे सफेद और काले रंग के होते है. खेल की शुरूआत सफ़ेद मुहरे वाला खिलाड़ी करता है. शतरंज खेलते वक़्त यह भी ध्यान रखना चाहिए कि दोनों खिलाड़ी के दाएं तरफ का खाना या वर्ग सफेद होना चाहिए। सफेद मोहरे वाले खिलाड़ी का वजीर सफेद खाने या वर्ग पर होगा और काले मोहरे वाले खिलाड़ी का वजीर काले खाने या वर्ग पर होगा। वजीर अपने ही स्थान पर रहता है.
Chess Shayari in Hindi

प्यादे की बलि और वजीर के साथ धोखा होता है,
जिंदगी की तरह यह खेल भी अनोखा होता हैं.
Pyade Ki Bali Aur Wajeer Ke Sath Dhokha Hota Hai,
Jindagi Ki Tarah Yah Khel Bhi Anokha Hota Hai.
शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया,
पिता ने अपनी बाजी हारकर, क्यों था मुस्कुराया।
Shataranj Kee Us Jeet Ko Main Ab Samajh Paaya,
Pita Ne Apani Baaji Harakar, Kyon Tha Muskuraya.
खुद को ना हराया मैंने,
ना उनको जिताया मैंने,
खूबसूरत वो इतनी थी
कि उनका दिल तोड़ते कैसे,
इस खेल में कभी हारा नहीं
तो शतरंज की बाजी छोड़ते कैसे।
Khud Ko Na Haraya Maine,
Na Unko Jitaya Maine,
Khoobasurat Wo Itani Thi
Ki Unka Dil Todate Kaise,
Is Khel Me Kabhi Hara Nahin
To Shataranj Ki Baji Chhodte Kaise.
इस उम्दा खेल में अपने, अपनों पर वार नहीं करते है,
शतरंज के खेल में साहब, दुश्मनों से प्यार नहीं करते है.
Is Umda Khel Me Apne, Apnon Par War Nahin Karte Hai,
Shataranj Ke Khel Me Sahab, Dushmanon Se Pyar Nahin Karte Hai.
Chess Status in Hindi

शतरंज का खेल देखने से लोग खेलना सीख जाते है,
इस खेल को खेलने से लोग हारकर जीतना सीख जाते है.
Shataranj Ka Khel Dekhane Se Log Khelana Seekh Jate Hai,
Is Khel Ko Khelane Se Log Haarakar Jeetna Seekh Jate Hai.
शतरंज का खेल हो या जिंदगी, चाल हम चलते नहीं,
खुद को बचाकर चलते है, यह फितरत हम बदलते नहीं।
Shataranj Ka Khel Ho Ya Jindagi, Chaal Hum Chalate Nahin,
Khud Ko Bachakar Chalte Hai, Yah Fitarat Hum Badalate Nahin.
जिंदगी की एक गलती बाजी को हार में बदल देती है,
चाहे प्यार में दिलों का मेल हो या शतरंज का खेल हो.
Jindagi Ki Ek Galati Baaji Ko Haar Me Badal Deti Hai,
Chahe Pyar Me Dilon Ka Mel Ho Ya Shataranj Ka Khel Ho.
Chess Quotes in Hindi
मोबाइल पर शतरंज खेलने वालों
अपनी जीत की वाहवाही करने वालों,
शतरंज खेलने का असली मजा
केवल हकीकत में आता है.
जिंदगी में शतरंज का खेल
खेलने आना चाहिए वरना
कोई चाल चलता रहेगा
और आप रिश्तें निभाते रहेंगे।
शतरंज के खेल में जिसको
प्यादे के मरने पर वजीर के
मरने जितना दुःख होता है,
उससे शतरंज का खेल जीतना
बड़ा ही मुश्किल होता है.
World Chess Day Shayari – 20 July
चाल चलने का इतना शौक है,
तो खेल शतरंज का सीख लो,
इतनी झूठ बोलने की जरूरत नहीं
सच बोलकर दिल जीत लो।
शतरंज की बिसात पे,
हम प्यादा बन कर रह गये,
कुर्बानी दी गई हमारी
वाह वाही घोड़े और वजीर ले गये।
World Chess Day
शतरंज शायरी

शतरंज के बिसात पर महफ़ूज था राजा तब तक,
थोड़ी-बहुत जान बची हुई थी प्यादों में जब तक.
Shataranj Ke Bisaat Par Mahafooj Tha Raja Tab Tak,
Thodi-Bahut Jaan Bachi Hui Thi Pyadon Me Jab Tak.
जो अपने प्यादों को बचा सकता है,
शतरंज में उसे कौन हरा सकता है.
Jo Apne Pyadon Ko Bacha Sakta Hai,
Shataranj Me Use Kaun Hara Sakta Hai.
शतरंज स्टेटस
शतरंज खेलने का शौक रखते हो,
तो खेल को जीतने का हुनर भी रखना।
Shataranj Khelane Ka Shauk Rakhate Ho,
Toh Khel Ko Jeetane Ka Hunar Bhi Rakhana.
शतरंज खेलने में कुछ लोग इतना दिमाग लगा देते है,
कि हार हो या जीत हो दोनों ज़ेहन में उतर जाता है.
Shataranj Khelane Me Kuchh Log Itana Dimag Laga Dete Hai,
Ki Haar Ho Ya Jeet Ho Dono Zehan Me Utar Jaata Hai.
Chess Shayari
शतरंज खेलने से दिमाग की एकाग्रता की शक्ति बढ़ जाती है, क्योंकि अगर आप इस खेल को ध्यान से समझ कर नहीं खेलेंगे तो आपकी हार निश्चित है. इस खेल में लोग एक चल चलते है लेकिन 10 या उससे अधिक आगे चाल सोचते है. इस पोस्ट में चैस शायरी, चैस स्टेटस, चैस कोट्स, शतरंज शायरी, शतरंज स्टेटस, शतरंज कोट्स, Chess Shayari in Hindi, Chess Status in Hindi, Chess Quotes in Hindi आदि दिए हुए है.

शतरंज के खिलाड़ी इस कदर बढ़ने लगे है,
अब इश्क़ में भी अपने चाल चलने लगे है।
अगर चाल चलने में गलती हो जाती है,
चाहे जिंदगी हो या शतरंज बाजी हाथ से निकल जाती है।
Chess Status
शतरंज में वजीर और जीवन में जमीर
अगर मर जाए तो खेल खत्म समझिये
शतरंज की बिसात पर मोहरे हम सभी है,
मात देना चाल चलना, जीवन यही है.
जिंदगी हो या शतरंज दोनो में सामने वाले की
चाल को देखकर ही अपना चाल चलना चाहिए।
Chess Quotes
मैं शतरंज का खिलाड़ी नहीं था साहब
इसलिए हर बाजी हारता रहा,
वो चाल पर चाल चलते रहे और
मैं रिश्ता निभाता रहा.
जिंदगी में शतरंज की तरह
चाल नहीं चलनी चाहिए अगर
इसकी लत लग गई तो
खूबसूरत जिंदगी में तबाही
ला सकती है।
चेस स्टेटस
महफूज सारे बादशाह वज़ीर और शहजादे है,
जो बेघर है तूफ़ान में वो महज़ प्यादे है.
जिंदगी जब अपनी चाल चलती है,
दिमाग कितना भी लगाओ पर मात खानी पड़ती है.
इसे भी पढ़े –