लालच शायरी स्टेटस | Greed Shayari Status Quotes in Hindi

Greed Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में लालच शायरी स्टेटस कोट्स इमेज फोटो आदि दिए हुए है.

लालच ( Greed ) एक अवगुण है अगर इसे इंसान नियंत्रित नहीं कर पाता हो तो एक दिन यह उसके दुःख का कारण बनता है. सबसे पहले आप महत्वाकांक्षा और लालच के अंतर को जरूर समझे – जब आप अपने मेहनत, परिश्रम और ईमानदारी से किसी वस्तु को प्राप्त करने की इच्छा रखते है तो उसे महत्वाकांक्षा कहते है. लेकिन जब आप बिना मेहनत, परिश्रम और ईमानदारी के प्राप्त करने की कोशिश करते है तो उसे लालच कहते है.

इसे उदाहरण से समझते है जैसे आप कोई कीमती घड़ी या मोबाइल खरीदना चाहते है तो यह आपकी इच्छा या महत्वाकांक्षा है. उसके लिए आप ईमानदारी से परिश्रम करके पैसा कमाते है और खरीदते है. लेकिन एक लालची व्यक्ति परिश्रम नहीं करना चाहेगा और उसे अतिशीघ्र उस वस्तु को पाने की इच्छा होगी तो वह चोरी या कोई अन्य अनैतिक कार्य करके उसे प्राप्त करेगा।

Greed Shayari in Hindi

Greed Shayari in Hindi
Greed Shayari in Hindi | ग्रीड शायरी इन हिंदी | लालच शायरी

ईमानदारी का कौन पीता है हाला,
आलस्य ने हमेशा काम को टाला,
इस दुनिया में सबका दिल है काला,
हृदय में लालच और हाथ में माला।


लालच हमारे मन में
ना जाने कहाँ से आती है,
जब ज्यादा बढ़ जाती है
तो जिंदगी में दुःख बढ़ाती है.


बेईमानी से ही लालच शुरू होता है,
लालच में इंसान सब कुछ खोता है,
बेचैनी में कभी जगता, कभी सोता है,
बुढ़ापे में पापों को सोचकर रोता है.


Greed Status in Hindi

Greed Status in Hindi
Greed Status in Hindi | ग्रीड स्टेटस इन हिंदी | लालच स्टेटस

लालच कभी पूर्णतः समाप्त नहीं होता है,
हर इंसान कम या ज्यादा जरूर होता है.


अनुभवी लोग अक्सर बताते है,
लालच करने वाले पछताते है.


लालच में इतनी ताकत होती है,
कि वह जीवन के सार को ही खत्म कर देता है.


Greed Quotes in Hindi

Greed Quotes in Hindi
Greed Quotes in Hindi | ग्रीड कोट्स इन हिंदी | लालच पर अनमोल विचार

बेईमानी की धरती पर स्वार्थ जन्म लेता है,
स्वार्थ लालच को अपना साथी बनाना है,
और फिर धीरे-धीरे पाप रुपी विशाल वृक्ष
का रूप ले लेता है.


अगर आप आने अंदर के
लालच रुपी शत्रु को हराना चाहते है,
तो तन, मन और धन से
जरूरतमंद की सेवा करनी चाहिए।


जब आप बिना मेहनत और परिश्रम
किये धन, प्रसिद्धि और शक्ति पाना
चाहते है तो वह लालच होता है. जब
आप मेहनत और परिश्रम करके
धन, प्रसिद्धि और शक्ति प्राप्त करते
है तो वह आपकी महत्वाकाँक्षा होती है.


लालच पर शायरी

लालच पर शायरी
लालच पर शायरी | Lalach Par Shayari | Shayari on Greed

पैसो की यह सब माया है,
पैसों से सुखी हर काया है,
पैसों ने सबको नचाया है,
पैसों ने ही लालच बढ़ाया है.


गाँवों में इक रूपया किलो
बिकता है गोभी,
इंसान का लालच तो देखो साहब
उसको भी चुराते है लोभी।


लालच स्टेटस

लालच स्टेटस
लालच स्टेटस | Lalach Status | Greed Status

जिसे पाने का लालच नहीं होता है,
उसे छिनने का डर भी नहीं होता है.


मिल जाये तो ख़ुशी, खो जाये तो गम,
धन-दौलत जितना मिले, उतना है कम.


हृदय में लालच का पेड़ मत उगाओ,
वरना डर का ही फल-फूल लगेगा।


लालच पर सुविचार

जिसकी एक आँख स्वार्थ ने अँधा कर दिया हो,
और दुसरे आँख को लालच ने अँधा कर दिया हो,
वो अपनों को दुःख भी पहुंचाता है और खुद के सिवा
किसी अन्य का दुःख नहीं दीखता है.


जीवन में कुछ भी अपनी
मेहनत और परिश्रम
से पाने की इच्छा रखना
लालच नहीं होता है.


ग्रीड शायरी

ग्रीड शायरी
ग्रीड शायरी | Greed Shayari

जब हृदय के सिंघासन पर
लालच विराजमान होता है,
फिर इंसान मन का गुलाम होता है
जिससे बड़ा नुकसान होता है.


ऐ लालच ! तुम इस तरह
दबे पाँव क्यों आते हो,
सुकून और ख़ुशी से जी रहे
इंसान को क्यों सताते हो.


ग्रीड स्टेटस

ग्रीड स्टेटस
ग्रीड स्टेटस | Greed Status | Lalach Status

कुछ ग्राम दिमाग का वजन होता है,
पर कितना लालच इसके अंदर होता है.


लालच एक बहुत बुरी बला है,
इसे नियंत्रित रखना इक कला है.


लालच ही है कारण हर दुःख का,
लालच ही है सबसे बड़ा शत्रु सुख का.


ग्रीड कोट्स इन हिंदी

जब कोई सपने दिखाता है
तो मन में लालच उतपन्न होता है,
जब आप सपने देखते है
तो मन में उत्साह उतपन्न होता है.


जिंदगी में जब तन्हाई और
किसी की यादों की बेचैनी
सोने नहीं देती है तो दिल को
बहलाने के लिए आँखों को
झूठे सपने दिखाने पड़ते है.


पैसे का लालच शायरी

दहेज़ का लालच बंद कर देता है
लड़कियों के लिए हर रास्ते,
पढ़ाने की चिंता छोड़कर बाप
पैसे जुटाता है शादी के वास्ते।


समाज में कुछ लोग आपके अंदर लालच का भाव लाकर आपसे पैसा ऐठ लेते है. उदाहरण के लिए कुछ लोग नौकरी लगवाने के नाम पर पैसा ले लेते है और लोग लालच में आकर पैसा दे देते है. ऐसी बहुत सारी घटनाएं आये दिन समाचार पत्रों में आते रहते है. कुछ लोग ज्यादा ब्याज दर देने के नाम पर ठग लेते है. बहुत सारी ऐसी कंपनी है जो आपकी शिक्षा, मेहनत और समय का इस्तेमाल अपने फायदें के लिए करती है और आपको सिर्फ बड़े-बड़े सपने दिखाती है. ऐसे बहुत से लोग है जो आपके लालच का फायदा उठाते है. इनसे सावधान रहे और लालच से बचे.

आशा करता हूँ यह लेख Greed Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे जरूर पढ़े और शेयर करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles