Bedaag Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में बेदाग़ शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
दाग कपड़े पर हो या चरित्र पर अच्छे नहीं लगते है. उन्हें साफ़ करने का प्रयास करते है. कपड़े के दाग को आसानी से साफ़ किया जा सकता है लेकिन चरित्र के दाग को सिर्फ प्रयाश्चित के द्वारा ही धुला जा सकता है. बेदाग़ ( Bedaag ) किरदार और व्यक्तित्व को हर कोई पसंद करता है.
Bedaag Shayari in Hindi
दिल में ढेर सारा प्यार रखो,
दिल में अपने ख़ास रखो,
दिल को शीशे-सा बेदाग़ रखो
चेहरे से ज्यादा साफ़ रखो.
देखने वालों ने कहा
आईना कितना बेदाग़ है,
पर उसके पीछे कभी नहीं
देखा कितना ज्यादा दाग है.
दुनिया में रहना सादगी से
बात नहीं हर इक के बस की,
क्योंकि जनाब ये खूबसूरती
बेदाग़ होती नहीं है सब की।
Bedaag Status in Hindi
किसका चरित्र यहाँ बेदाग़ है,
वहाँ काँटे होते है, जहाँ गुलाब है.
अगर बेदाग़ हो तभी शक की ऊँगली
उठाना किसी के दागदार किरदार पर.
जहाँ मुश्किल है सच को कहना,
वहाँ मुमकिन नहीं है बेदाग़ रहना।
सोच रहा हूँ तेरी तस्वीर आसमान पर टांग दूँ,
ताकि दुनिया वाले चाँद को दागदार ना कहें।
Bedaag Quotes in Hindi
इस दुनिया में बेदाग़ कौन है?
कुछ गलतियाँ कुछ गुनाह सभी
करते है. कभी लालच में कभी नशे में
कभी हलातों से मजबूर होकर।
अपने महबूब की खूबसूरती की तुलना
हर कोई चाँद से करता है. चाँद में दाग
क़ुबूल है मगर महबूब में दाग निकल जाएँ
तो फिर दिल की महफ़िल में कयामत हो जाएँ।
गम नहीं इस बात का
कि मेरा इश्क़ अधूरा है,
ख़ुशी है इस बात की
ये पाक और बेदाग़ है.
बेदाग शायरी
ये चाँद की ही वफ़ा है
कि चाँदनी में दाग नहीं,
मोहब्बत किस से करोगे
यहाँ कोई भी बेदाग़ नहीं।
खूबसूरती पर इतना मत इतरा
तुझसे भी खूबसूरत चाँद देखे है,
तेरे किरदार में ही दाग नजर आता है
मैंने ताउम्र बेदाग़ चाँद देखे है.
बेदाग स्टेटस
खुद की नजरों में खुद को बेदाग़ रखता हूँ,
स्वाभिमानी हूँ सीने में सच की आग रखता हूँ.
बेदाग़ नहीं कोई भी शख्स यहाँ,
मगर दाग सबमें नजर नहीं आता.
जीवन में पैसे का महत्व है लेकिन प्यार के बिना व्यर्थ है. इसलिए अपने आप को बेदाग़ रखना चाहिए। जिंदगी के खूबसूरत रिश्तों को सजोकर रखना चाहिए। क्योंकि इन्हीं की वजह से ख़ुशी महसूस होती है और बुरे वक़्त में यही ताकत होते है. बेदाग़ व्यक्तित्व के लोग ही ईमानदारी और सच्चाई के रास्ते पर चलते है. इनके रास्तों में मुसीबत आती है लेकिन अंत हमेशा ही सुखद होता है.
आशा करता हूँ आपको यह लेख Bedaag Shayari Status Quotes Image in Hindi जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
इसे भी पढ़े –