Fever ( Bukhar ) Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में बुखार ( फीवर ) शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
जब इंसान के शरीर का तापमान सामन्य ताप से अधिक हो जाता है तो उसे बुखार या ज्वर (फीवर) कहते है. स्वस्थ्य मनुष्य के शरीर का ताप लगभग 97. 5 डिग्री फैरेनहाइट होता है. बढ़ने पर उसे बुखार कहा जाता है. बुखार कोई बीमारी नहीं है. जब व्यक्ति के शरीर में कोई बैक्टीरिया ( Bacteria ), और वायरस या विषाणु ( Virus ) प्रवेश करते है तब शरीर की प्रतिरोधक क्षमता उससे लड़ती है. अगर हमारी प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है तो उस बैक्टीरिया या वायरस को हरा देते है. इसलिए ज्यादातर बुखार एक या दो दिन में ठीक हो जाते है.
जब एक युवा लड़का एक खूबसूरत और सुंदर कन्या को देखता है और उसे देखने के दौरान लड़के के मन में प्रेम की जागृति हो जाती है तो इसे इश्क़ का बुखार ( Ishq Ka Bukhar ) कहते है. यह एक ऐसी गंभीर बीमारी है जिसका इलाज डॉक्टर के पास भी नहीं है. इस बुखार में व्यक्ति का इमोशनल पावर ( Emotional Power ) अच्छा होना चाहिए। इस बीमारी की वजह से जीवन के लक्ष्य और करियर ( Life Goals and Career ) पर असर पड़ता है.
Fever Shayari in Hindi

थकान है, सिर भी भारी है,
घर की बड़ी जिम्मेदारी है,
शरीर का तापमान भी बढ़ा है,
लगता है मुझे बुखार चढ़ा है.
जीवन में स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है,
योग, व्यायाम करे और करे इसकी परवाह,
अगर तीन दिन से ज्यादा हो जाएँ बुखार
तो तुरंत ले किसी अच्छे डॉक्टर की सलाह।
Fever Status in Hindi

मौसम बदलने का जब चढ़ता है खुमार,
थोड़ी-सी लापरवाही में बढ़ता है बुखार।
जब-जब मुझे बुखार होता है,
तब खुद को हॉट फील करता हूँ.
पानी में ग्लूकोस मिलाकर पीये ज्यादा,
इससे बुखार में मिलता है बड़ा फायदा।
Fever Quotes in Hindi
कोरोना महामारी के दौरना जो भी व्यक्ति कोरोना वायरस से प्रभावित होता था. उनमें से ज्यादातर लोगो को बुखार होता था. मेरा अनुमान है कोरोना के दौरान बुखार ने इंसान को बहुत डराया है. लोगो में बुखार के प्रति काफी जागरूकता बढ़ी है. ज्यादातर लोग स्वस्थ्य रहने के लिए प्रतिदिन योग और व्यायाम करने लगे है.
इन रोगों को जरूर जानिये जिनकी वजह से बुखार होता है जैसे डेंगू, मलेरिया, टायफॉयड, तपेदिक ( टी.बी. ), गठिया रोग से संबंधित ज्वर, खसरा, कनफेड़े, श्वसन संबंधी संक्रमण ( न्यूमोनिया, सर्दी, खांसी, टॉन्सिल आदि ), मूत्रतंत्र संक्रमण, मस्तिष्क ज्वर आदि होते है. इन रोगों की वजह से होने वाले बुखार में डॉक्टर से सम्पर्क करना जरूरी होता है.

हकीकत में बुखार कोई बीमारी नहीं है,
लेकिन दो-तीन दिन से ज्यादा हो जाएँ,
तो किसी अच्छे डॉक्टर की सलाह लेना
और कुछ टेस्ट करवाना जरूरी होता है.
बुखार कई प्रकार के होते है,
बहुत से बुखार जानलेवा होते है,
इसलिए बुखार के प्रकार और
उनके लक्ष्णों के बारें में हर व्यक्ति
को जागरूक रहना चाहिए।
बुखार के दौरन अगर प्लेटलेट्स काउंट
काम हो जाता है तो पपीते का पत्ता सेवन
करना बड़ा ही लाभकारी होता है.
बुखार शायरी
बीमार होना खुद से एक सवाल है,
हो जाये बुखार तो बड़ा ही बवाल है,
4-5 हजार लग जाते है डॉक्टर को दिखाने में
क्योंकि सरकारी अस्पताल का बुरा हाल है.
बुखार पर शायरी
सिर दर्द, चक्कर, थकान दे गया
छींक, खाँसी और जुकाम दे गया,
मौसम ने थोड़ी सी करवट जो बदली
बुखार मुझे झप्पी सरेआम दे गया.
बुखार स्टेटस
मौसम बदले या बदले इंसान
बढ़ जाता है शरीर का तापमान।
वायरल फीवर होने से अच्छा है
कि आप सोशल मिडिया पर वायरल हो जायें।
इश्क़ का बुखार शायरी
इस बात का बड़ा ही गुरूर था यार,
कैसे किसी को होता है इश्क़ का बुखार,
जब उसको देखा तो बज गये दिल के तार,
रातों की नींद उड़ी और दिल हो गया बेकरार।
माँ को चमत्कार करने का
बड़ा अच्छा हुनर आता है,
जब वो मेरी नजर उतारती है
तो मेरा बुखार उतर जाता है.
इश्क़ का बुखार स्टेटस
आशिकी का बुखार बढ़ता ही जायेगा,
जब तक वो अपने गले से नहीं लगायेगा।
क्या जानों स्वीटी तुम कितना अनमोल हो,
मेरे इश्क़ की बुखार का पेरासिटामोल हो.
मेरा बुखार भी मुझे उतना नहीं सताता है,
जितना मुझे तेरे यादें दिन-रात सताती है.
Ishq Ka Bukhar Shayari
बहुत किया है तुझे मैंने इकतरफा प्यार,
कह ना सका, फिर भी था तेरा इंतज़ार,
जब जिद करके घर वालों ने शादी करवाई
तब जाकर उतरा मेरे इश्क़ का बुखार।
जिंदगी में इश्क़ का खुमार होना चाहिए,
जवानी में बार-बार बुखार नहीं होना चाहिए।
बुखार को मापने के लिए थर्मामीटर ( Thermometer ) का इस्तेमाल करते है. हर व्यक्ति को अपने घर में एक थर्मामीटर जरूर रखना चाहिए। थर्मामीटर कई प्रकार के होते है जैसे मरकरी थर्मोमीटर ( Mercury Thermometer ) , डिजिटल थर्मामीटर ( Digital Thermometer ), इंफ्रारेड थर्मोमीटर ( Infrared Thermometer ), Ear Thermometer आदि. घर के लिए मरकरी या डिजिटल थर्मामीटर का इस्तेमाल किया जाता है.
आशा करता हूँ यह लेख Fever ( Bukhar ) Shayari Status Quotes Image in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
इसे भी पढ़े –
- Slogans on Dengue in Hindi | डेंगू पर नारें
- Malaria Slogans in Hindi | मलेरिया पर नारें
- ऑक्सीजन शायरी स्टेटस | Oxygen Shayari Status Quotes in Hindi
- पपीता खाने के लाभ | Benefits of Papaya ( Papita )
- डेंगू और चिकनगुनिया की बीमारी से बचाव कैसे करे
- Monday Motivational Shayari Status Quotes in Hindi | मंडे मोटिवेशन शायरी स्टेटस कोट्स