Cat Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में बिल्ली पर शायरी स्टेटस कोट्स आदि दिए हुए है. इसे जरूर पढ़े और शेयर करें.
बिल्ली को आपने अपने घर के आसपास या अपने घर में आते जाते देखा होगा. ये अक्सर खाने के तलाश में रहती है. चूहा इनका सबसे प्रिय आहार है. अगर आपके घर में चूहे है तो निश्चित ही बिल्ली होंगे. घर में बिल्ली के आने जाने से घर के लोगो को बड़ी सावधानी बरतनी पड़ती है ताकि खाना, दूध या कोई अन्य खाद्य पदार्थ खा न ले.
मैं शहर में अपने एक दोस्त के पास गया जिसने बिल्ली पाल रखी थी. मेरा दोस्त उसे अपनी गोद में बिठा कर दूध पिला रहा था जब मैं पहुंचा. मैं दोस्त के बगल में एक कुर्सी पर बैठ गया और फिर बातें शुरू हो गई. मैं सोचने लगा कि जो बिल्ली इंसान को देखकर दूर भागती है वह आज किसी इंसान के गोद में बैठकर दूध पी रही है. विश्वास में कितना ताकत होता है. जानवर भी समझते है कि इंसान की प्रवृति हिंसक होती है. कुछ देर बाद मैंने भी उसे गोद में लिया और वो बड़ी ही प्यारी सी थी. पहली बार बिल्ली को देखकर और गोद में लेकर मैंने ख़ुशी को महसूस किया.
इस पोस्ट में बेहतरीन Cat Shayari, Cat Status, Cat Quotes, Cat Shayari in Hindi, Cat Status in Hindi, बिल्ली पर शायरी, बिल्ली की शायरी, बिल्ली शायरी, बिल्ली स्टेटस, कैट शायरी, कैट स्टेटस, Cat Quotes in Hindi आदि दिए हुए हैं.
Cat Shayari in Hindi
बिल्ली देखकर इंसान को डरती है,
पर भागने का रास्ता न हो तो वार करती है.

तुम्हारे आलस्य और लापरवाही को बताती है,
कितने चालाकी से बिल्ली दूध पी जाती है.
बिल्ली जब किसी दुःख में रहती है,
म्याऊं म्याऊं करके हमसे बाते करती है.
Cat Status in Hindi
बिल्ली भी अब रास्ता काटती नहीं,
शायद उन्हें इंसान की किस्मत पर तरस आने लगा है.
चुहिया रानी तुम कब तक बच पाओगी,
घात लगाये बैठी है बिल्ली किसी दिन तुम पंजे में आओगी.
नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली हज करने गई,
क्या आपको पता है किस रास्ते गई,
कुछ बिल्लियाँ और जाना चाहती है.
अगर सिर्फ टहलने से ही सेहत बनती हो,
बिल्ली अब तक शेरनी बन गई होती.
बिल्ली की शायरी
कुछ लोग भाव खाते है दिल्ली जैसे,
खिसियाने पर खम्भा नोचते है बिल्ली जैसे.
मैं शौक दबाकर रखती हूँ बीमार थोड़ी हूँ,
तुम कहते हो रोज मिलो अखबार थोड़ी हूँ,
तुम आँख दिखाओ और मैं भीगी बिल्ली बन जाऊ
मैं इश्क़ में हूँ जनाब गिरफ्तार थोड़ी हूँ.
जैसे दिलवालों का शहर है दिल्ली,
मेरी तन्हाई की हमसफर है बिल्ली.
बिल्ली शायरी
बिल्ली बता रही कैसे करने दूध की रखवाली,
अँधेरा बता रहा कैसे आएगी सूरज की लाली,
जहाँ अपनों का भी ना बचा हो भरोसा वहाँ
राह भटकाने वाले दिखा रहे पगडंडी खाली.
जो बिल्ली गिनकर
नौ सौ चूहे खाती है,
सरकार सब्सिडी दे
जो हज पर जाती है.
तुम न समझोगे भूखे बच्चे को बिल्ली दिखाना,
हमसे पूछो क्या बला है बिल्ली का घर न आना.
- मुसीबत शायरी स्टेटस | Musibat Shayari Status in Hindi
- टाइगर शायरी | Tiger Shayari | Tiger Status
- बिल्ली की कविता | Cat Poem in Hindi
- बिल्ली की कहानी | Cat Story in Hindi
बिल्ली पर शायरी
कुछ बिल्लियाँ बर्तन को गिराकर जाती है,
जब उस बर्तन के दूध को नहीं पाती है.
लोग सोचते है कि मैने घर में बिल्ली क्यों पाला है,
शायद उन्हें पता नहीं कि लोगो का दिल कितना काला है.
दूध गर्म हो तो बिल्ली छूती नहीं है,
ठंडा हो तो उसे छोड़ती नहीं है.
Cat Shayari

बिल्ली को चूहा देखकर डर जाता है,
जो चूहा डरता नहीं है वो मर जाता है.
बिल्ल्ली अपने रास्ते जा रही थी,
हमें लगा वो हमारा रास्ता काट गई,
हमने सोचा रूक जाएँ, कोई और गुजर जाएँ
इतने में पीछे से एक ट्रक टक्कर मार गई.
Cat Status
बिल्ली बच्चों की मौसी है,
फिर क्यों बच्चों का दूध पी जाती है.
एक विद्यार्थी में जब बिल्ली जैसे एकाग्रता होती है,
तभी वह चूहे जैसे लक्ष्य को अपने हाथ / पंजे में ले पाता है.
मूछों को ताव देकर खुद को मर्द कहने वालों,
सुनो, मूछे तो बिल्ली और चूहे की भी होती है.
Cat Quotes in Hindi
बिना दरवाजे के किल्ली देखों,
बारिश में भीगी हुई बिल्ली देखों,
देश में ही संविधान की खिल्ली देखों,
सहमी-सहमी हुई दिल्ली देखो.
अगर सिर्फ टहलने से ही सेहत बनती तो,
बिल्ली अब तक शेरनी बन गई होती.
Cat Shayari in Englsih
Tumhare Aalsay Aur Laparwahi Ko Batati Hai,
Kitne Chalaki Se Billi Doodh Pee Jaati Hai.
Billi Jab Kisi Dukh Me Rahti Hai,
Myaaun Myaaun Karke Humse Baate Karti Hai.
Kuchh Log Bhaav Khate Hai Dilli Jaise,
Khisiyane Par Khambha Nochate Hai Billi Jaise.
Jaise Dilwalo Ka Shahar Hai Dilli,
Meri Tanhai Kee Humsafar Hai Billi.
Cat Quotes
What greater gift than the love of a cat. – Charles Dickens
How we behave toward cats here below determines our status in heaven. – Robert A. Heinlein
A happy arrangement: many people prefer cats to other people, and many cats prefer people to other cats. – Mason Cooley
I’m not sure why I like cats so much. I mean, they’re really cute obviously. They are both wild and domestic at the same time. – Michael Showalter
Just watching my cats can make me happy. – Paula Cole
Cat Shayar Hindi
चूहे को लगी बिल्ली गोरी गोरी,
दोनों लगे मिलने चोरी चोरी,
चूहा बोला आओ खेले आँख मिचौली,
बिल्ली चूहे को खाकर बोली
जानू सॉरी आई हेट लव स्टोरी.
इसे भी पढ़े –