घोड़ा पर शायरी | Horse Shayari | Horse Status

Horse Shayari Status Quotes Images in Hindi – हेलो दोस्तों, इस आर्टिकल में बेहतरीन घोड़ा शायरी स्टेटस कोट्स दिए हुए हैं. इसे पूरा जरूर पढ़े और शेयर करें।

घोड़ा एक पालतू जानवर है. प्राचीन काल से ही इंसान इन्हे विभिन्न कामों के लिए इस्तेमाल करता है. उदाहरण के लिए – युद्ध, यात्रा, सामन ढ़ोने, मनोरंजन आदि में इनका उपयोग होता है. वर्तमान समय में इनका उपयोग दौड़ प्रतियोगिता, सिनेमा, शादी के रथ आदि में इनका इस्तेमाल होता है. गधा, जेबरा, टट्टू, घोड़-खर एवं खच्चर आदि घोड़े प्रजाति के ही सदस्य है. इनका उपयोग अधिकत्तर सामन ढोने के लिए किया जाता है.

Horse Shayari

कोई खेले लेकर हाथी
और किसी का बंदर साथी
मेरा साथी घोड़ा
कभी न खाये कोड़ा.


अगर कहीं मैं घोड़ा होता,
वह भी लंबा-चौड़ा होता।
तुम्हें पीठ पर बैठा करके,
बहुत तेज मैं दोड़ा होता।।


Horse Shayari in Hindi

चढ़ चेतक पर तलवार उठा,
रखता था भूतल पानी को।
राणा प्रताप सिर काट काट,
करता था सफल जवानी को॥


घोडों ने हर युद्ध में वीरों की जान बचाई है,
पर इन पर सिर्फ एक ही कहानी बन पाई है.


Horse Status

मर्द और घोड़े बूढ़े नहीं होते है,
पर प्रदूषण इतना अधिक है
कि दोनों की हालत खराब है.


अपने अरमानो के घोड़े का लगाम हमेशा
अपने हाथ में रखना, वरना यह तुम्हें बार-गिरायेगा।


Horse Status in Hindi

Horse Shayari | Horse Status | Horse Shayari in Hindi | Horse Status in Hindi | Ghode Par Shayari

जिसमें आत्मविश्वास की कमी होती है,
उसे घोड़ा अपनी पीठ पर बैठने नहीं देता है.


लंगड़े घोड़े को जो पालता है,
वही इंसानियत को मानता है.


Horse Quotes in Hindi

रेस में जीतने वाला घोड़ा यह नहीं जानता है कि जीत क्या है? वह अपने मालिक द्वारा दी गयी तकलीफों की वजह से दौड़ता है. यदि आपके जीवन में भी कोई तकलीफ आये तो समझ लेना आपका मालिक आपकी जीत देखना चाहता है.

खुद को रेस का घोड़ा बनाओ वरना जिंदगी भर बोझ ढ़ोना पड़ेगा।

Horse Status Hindi

अपनी मर्जी से घोड़ा आनंद में दौड़ता है,
दुसरे की मर्जी से वो दुःख में दौड़ता है.


इंसान का स्वार्थ घोड़े को गुलाम बनाता है,
अगर मोहब्बत होती तो आजाद छोड़ देता।


इसे भी पढ़े –

Latest Articles