टाइगर शायरी स्टेटस | Tiger Shayari Status Quotes in Hindi

Tiger Shayari Status Quotes Thoughts Image in Hindi – इस आर्टिकल में टाइगर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है.

बाघ ( Tiger ) भारत का राष्ट्रीय पशु है. जंगल में रहने वाल एक मांसाहारी स्तनपायी पशु है. शरीर लाल-पीले-सफेद रंग का मिश्रण है और शरीर पर काली पट्टियाँ पाई जाती है. Tiger का वैज्ञानिक नाम “पेंथेरा टिग्रिस” है.

पूरे विश्व में Tiger की संख्या लगभग 6 हजार से भी कम है. इसमें से 4 हजार केवल भारत में पायें जाते है. बाघ की नौ प्रजातियों में से तीन विलुप्त हो चुकी है. भारत में बाघों की घटती संख्या की जांच के लिए अप्रैल 1973 में Project Tiger (बाघ परियोजना) शुरू की गई. अब तक इस परियोजना के अधीन बाघ के 27 आरक्षित क्षेत्रों की स्‍थापना की गई है जिनमें 37,761 वर्ग किमी. क्षेत्र शामिल है.

Tiger Shayari

Tiger Shayari in Hindi
Tiger Shayari in Hindi | टाइगर शायरी इन हिंदी | बाघ शायरी

अपने हौसले को हद से ज्यादा बढ़ाया है,
तब अंदर के टाइगर को जिन्दा कर पाया है.


जिंदगी उन्ही को खुशियाँ देती है,
जो हमेशा खुल कर जीते है,
ईमानदारी उन्हीं के अंदर मिलती है,
जो असली चीते है.


मानवता कुछ ज्यादा ही शर्मिंदा है,
जंगल में गिने हुए टाइगर जिन्दा है.


Tiger Status

Tiger Status in Hindi
Tiger Status in Hindi | टाइगर स्टेटस इन हिंदी | बाघ स्टेटस

कहीं और दिखाना ये बंदूको का जेवर,
क्योंकि टाइगर जैसा है तेरे भाई का तेवर।


दोस्तों जिंदगी में कभी निराश नहीं होना चाहिए,
अगर वक़्त बुरा हो तो टाइगर भी शिकार बन जाता है.


कुत्तो के साथ रहकर तुम कभी भी
टाइगर का अंदाज नहीं सीख पाओगे।


टाइगर शायरी

टाइगर शायरी
टाइगर शायरी | Tiger Shayari

टाइगर की ताकत सिर्फ़ टाइगर ही जानते है,
कमजोर ही दूसरो की बात मानते है.


हार किसी समस्या का हल नही है,
जो निराश हो जायें, उसका कोई कल नही है.
Tiger Singh


माना जिन्दगी में कुछ ज्यादा पाया नही मैंने,
पर ख़ुद की जमीर गिराकर, महल उठाया नही मैंने.
Tiger


Tiger Status in Hindi

Tiger जैसा जज्बात रखते है,
तुमसे ज्यादा हम औकात रखते है.


अजीब बात है –
पहले इंसान टाइगर का शिकार करता है,
फिर उन्हें बचाने का कानून बनाता है.


Tiger Quotes in Hindi

टाइगर ( बाघ ) का जीवन काल केवल 8-10 वर्ष तक का होता है. इसकी स्पीड 50-65 किलोमीटर/प्रति घंटा होता है. एक नौजवान टाइगर का वजन 90 – 310 किलोग्राम के बीच में होता है. इनके वजह और शारीरिक संरचना पर भौगोलिक परिस्थितियों का बड़ा असर होता है.

दुनिया में भगवान द्वारा बनाई गई
मजबूत रचना शेर नहीं,
हाथी नहीं, बाघ नहीं – लड़की है।
अरुणाचलम मुरुगनाथम ( Padman )


जब कोई आदमी बाघ की
हत्या करना चाहता है
तो वह उसे खेल कहता है;
जब एक बाघ उसे मारना
चाहता है तो वह इसे
क्रूरता कहता है।
जॉर्ज बर्नार्ड शॉ


बाघ ( टाइगर ) से ज्यादा खतरनाक
एक दमनकारी सरकार होती है.


Cheetah Shayari

शेर के मुँह का निवाल छीन लाता हूँ,
मैं वही चीता हूँ और आजाद जीता हूँ.


शेर की तरह दहाड़ रखता हूँ
चीते की जैसी नजर,
जीत हमारी ही होगी
तुम्हें किस बात की है फ़िकर।


जिंदगी में घोड़े की तरह दौड़ने से कुछ नहीं होगा,
अगर आगे निकला है तो चीता की तरह दौड़ना होगा।


बाघ शायरी

सही वक़्त का पहले इन्तजार करता है,
फिर बाघ अपने शिकार पर वार करता है.


जंगल में रहे या किसी जेल में रहे,
बाघ का डर तो दिल में उतना ही रहता है.


टाइगर स्टेटस

मैं शेर भी हूँ, मैं चीता भी हूँ
जिंदगी को खुलकर जीता भी हूँ.


टाइगर पहले डरा देता है,
इसलिए आसानी से हरा देता है.


Tiger Shayari in Hindi

टाइगर भी शिकार बन जाता है,
जब शिकारी इंसान बन जाता है.


क्या तुम्हें पता है जो राइटर ( Writer ) होता है,
वह अंदर से एक मजबूत टाइगर ( Tiger ) होता है.


चीते का कोई घर नही होता है,
इसलिए उसे डर नही होता है.


बहुत से लोग ऐसे होते है जिनकी इच्छा होती है कि जंगल में जाकर Tiger को देखे। हाल ही में मैं जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क ( Jim Corbett National Park ) गया था. लेकिन गाइड ने टाइगर के पैरों के निशान दिखलाकर दिलासा दे दिया। अगर आप टाइगर को देखना चाहते है तो आपको बांधवगढ़ नेशनल पार्क ( Bandhavgarh National Park ), रणथम्बोर नेशनल पार्क ( Ranthambore National Park ) जा सकते है. शायद यहाँ पर आपको खुले में टाइगर देखने को मिल जाएँ।

आशा करता हूँ दोस्तों आपको यह लेख Tiger Shayari Status Quotes Thoughts Image in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles