पकौड़े पर शायरी | Pakode Shayari Status Quotes Poem in Hindi

Pakode Shayari Status Quotes Poem Image in Hindi – इस आर्टिकल में पकौड़े शायरी स्टेटस कोट्स कविता आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

पकौड़े, पकौड़ी या पकौड़ा सबका मतलब एक ही है. ठण्ड के मौसम में प्याज के पकौड़े देखकर ही आनंद आ जाता है. अब सोचिये आप खाने कितना आनंद आता है. प्यार के पकौड़े की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे बनाना बड़ा ही आसान है. आप यूट्यूब का वीडियो भी देखकर बना सकते है. पकौड़े खाने की इच्छा और उसके बनने या बाजार से खरीद कर लाने के बीच का जो समय होता है. उसमें गजब की बेचैनी होती है. यही बेचैनी पकौड़े के स्वाद को और खाने के आनंद को और बढ़ा देती है.

Pakode Shayari in Hindi

Pakode Shayari in Hindi
Pakode Shayari in Hindi | पकौड़े पर शायरी

ठंड की बारिश में ठिठुर रहे
चेहरे ख़ुशी से खिल जाएँ,
अगर कड़क चाय और
गर्मा-गरम पकौड़े मिल जाएँ।


हमे तो सरसों के तेल ने लूटा,
पेट्रोल-डीजल में कहाँ दम था,
मेरा पकौड़ा कच्चा रह गया
क्योंकि कढ़ाई में तेल कम था.


यूं तो बारिश हर रोज होती है,
पर आज की बारिश ख़ास है,
दिल में रहने वाली दिल के पास है
और मेज पर पकौड़ा चाय के साथ है.


Pakode Status in Hindi

Pakode Status in Hindi
Pakode Status in Hindi | पकौड़े स्टेटस इन हिंदी

ठंड के मौसम में चाय के साथ पकौड़े खिलाना,
पुराणों में बहुत ही पुण्य का काम माना जाता है.


पकौड़े की खुश्बू और उसके आने की आहट,
काश !!! ठंड की बारिश में हो चाय की गरमाहट।


रोक दो मेरे जनाजे को मुझमें जान आ रही है,
आगे से लेफ्ट लेना पकौड़े की दूकान आ रही है.


Pakode Quotes in Hindi

जब दिल उदास हो तो
एहसासों का तेल गर्म करके
खुशियों की कुरकुरे पकौड़े
तल लेना चाहिए।


लकड़ी की काठी,
काठी का घोड़ा,
घोड़े की दुम पर मारा हथौड़ा,
ठण्ड में लोग बच्चो को
यह कविता सुनाते है
या चाय के साथ खाते है पकौड़ा।


पकौड़े जोक्स | Pakode Jokes in Hindi

कुछ लोग अपनी जिंदगी में इस कदर
सिंगल होते है कि उन्हें खाने को भी
पकौड़ा” मिलता है “पकौड़ी नहीं।


जब बारिश हो या कड़ाके की ठंड पड़े
तब आलू, प्याज और ब्रेड का कर्तव्य
बनता है कि खुद बेसन में कूद जाएँ और
जोर से चिल्लाएँ कि हमें तलों।


पकौड़े पर शायरी

मैं चाय बनाता हूँ,
तुम पकौड़े बनाओगी क्या,
कल सुबह नाश्ते पर
तुम मेरे घर आओगी क्या?


पकौड़े स्टेटस

कुछ दोस्त पकौड़े जैसे होते है,
थोड़ा सा ध्यान ना दो तो जल जाते है.


पकौड़े पर कविता | Pakode Poem Poetry in Hindi

दौड़ी-दौड़ी
आई पकौड़ी

छुन-छुन-छुन-छुन
तेल में नाची,
प्लेट में आ
शरमाई पकौड़ी

दौड़ी-दौड़ी
आई पकौड़ी

हाथ में उछली
मुँह में पहुँची
पेट में जा
घबराई पकौड़ी

दौड़ी-दौड़ी
आई पकौड़ी

मेरे मन को
भाई पकौड़ी।
सर्वेश्वरदयाल सक्सेना


माँ के हाथों से बनी पकौड़ी में अनुभव और प्यार का मिठास होता है. बहन के हाथों से बने पकौड़ी में अपनापन और प्यार होता है. बीबी के हाथों से बने पकौड़ी में मेहनत और प्यार होता है. कुल मिलाकर मैं यही कहना चाहता हूँ कि घर की बनी पकौड़ी और चटनी सबसे उत्तम और सर्वश्रेष्ठ होता है. इसका स्वाद आनंद और ख़ुशी से भर देता है.

बहुत से लोग ऐसे होते है जिन्हें बाहर की पकौड़ी पसंद नहीं आती है और उनमें से एक मैं हूँ. क्योंकि मैंने घर पर इतना स्वादिष्ट पकौड़ी और चटनी खाई है कि बाहर खाने पर मूड खराब हो जाता है. जब मैं पढ़ाई के लिए घर से बाहर रहता था तो मैंने पकौड़ी बनाना भी सीख लिया था. अगर आप पकौड़ी खाने के शौक़ीन है और आपको पकौड़ी बनाना आता है तो आपको कमाल का हुनर आता है. इस हुनर से आप किसी खास का दिल भी जीत सकते है.

आशा करता हूँ आपको यह लेख Pakode Shayari Status Quotes Poem in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles