Sath Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में बेहतरीन साथ शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए हैं. इसे जरूर पढ़े.
साथ से ही जीवन खूबसूरत बनता है. हमारे माता-पिता, मित्र, भाई-बहन, पत्नी, प्रेमी-प्रेमिका और अन्य कई तरह केख़ूबसूरत रिश्तों से हर इंसान जुड़ा है. उम्र के हर पड़ाव में इनका साथ हमारे जिन्दगी में चार-चाँद लगाता रहता है. जब किसी का साथ होता है तो गरीबी में भी ज्यादा मजा आता है. अकेलेपन में तो महल की सारी खुशियाँ भी दुःख देती है.
ऐसा माना जाता है कि कण-कण में ईश्वर है, इंसान के अंदर भी ईश्वर होता है. इस दुनिया में कोई अकेला नही होता है. जिसके साथ कोई नही होता है, उसके साथ ईश्वर होते है. जीवन में हमेशा अच्छे लोगो का साथ करिए यकीन मानिए आप बहुत ही खुश रहेंगे.
इस पोस्ट में बेहतरीन Sath Shayari, Status, Quotes in Hindi, English, Urdu, साथ शायरी, Saath Shayari, Sath Quotes in Hindi, Sath Shayari in Hindi, तेरा मेरा साथ शायरी, साथ निभाने की शायरी , Tera Sath Shayari आदि दिए हुए है.
Sath Shayari

एक दिन सबका साथ छूट जाता है,
हकीकत सामने आता है तो भ्रम टूट जाता है.
जब तुम साथ होती हो तो ये दिल मचलता है,
तुमसे मोहब्बत बहुत है पर कहने से डरता है.
जिसे साथ निभाना होता है
वो बेमतलब भी निभा जाता है,
और जिसे नहीं निभाना होता है
वो कोई भी एक वजह बता जाता है.
साथ शायरी
जिन्दगी में कुछ ऐसे भी लोग मिल जाते है,
जो वादें तो नहीं करते पर साथ जिन्दगी भर निभाते है.
शीशे जैसा दिल है मेरा, तोड़ ना देना
जिन्दगी के सफर में साथ छोड़ ना देना.
तुम्हारे बिना जिन्दगी अधूरी सी लगती है,
तुम साथ होती हो तो सारी ख्वाहिशें पूरी सी लगती है.
Sath Quotes in Hindi
कभी साथ बैठो तो कहूँ कि क्या हालत है मेरे,
अब तुम दूर से पूछोगे तो सब बढ़िया ही कहूँगा.
वहाँ तक तो साथ चलो जहाँ तक साथ मुमकिन है,
जहाँ हालात बदल जाएँ वहाँ तुम भी बदल जाना.
प्यार का तो पता नहीं पर जिन्दगी में एक ऐसा दोस्त,
जरूर होना चाहिए जो हर मुश्किल में साथ दें.
रिश्तों की अहमियत को समझो,
इन्हें जताया नहीं निभाया जाता है.
Saath Shayari
आपका साथ मुझे जीवन भर मिले,
हर सुख-दुःख में आप सदा मेरे संग रहे.
एक पल की ये बात नहीं,
दो पल का ये साथ नहीं,
कहने को तो जिन्दगी
जन्नत से प्यारी है,
पर वो साथ ही क्या
जिसमें तेरा हाथ नहीं.
मुझे तेरा साथ जिन्दगी भर नहीं चाहिए,
बल्कि जब तक तू साथ है तब तक जिन्दगी चाहिए.
Sath Shayari in Hindi
मुझे तेरा साथ चाहिए,
मेरे हाथों में तेरा हाथ चाहिए.
जुल्फ़ अगर खुलके बिखर जाये तो अच्छा,
इस रात की तकदीर संवर जाये तो अच्छा,
जिस तरह से थोड़ी सी तेरे साथ कटी है,
बाकी भी इसी तरह गुजर जाये तो अच्छा.
उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो,
न जाने किस गली में जिन्दगी की शाम हो जाए.
तेरा मेरा साथ शायरी
कुछ दूर मेरे साथ चलो,
हम सारी कहानी कह देंगे,
समझे ना तुम जिसे आँखों से
वो बात मुँह जुबानी कह देंगे.
रिश्तें होते है जीवन में साथ निभाने के लिए,
ना कि इनसे फिजूल उम्मीदें लगाने के लिए.
जो निभा दे साथ जितना उस साथ का भी शुक्रिया,
छोड़ दे जो बीच में उस हाथ का भी शुक्रिया.
साथ निभाने की शायरी

अपने वो नहीं जो तस्वीर में साथ हो,
अपने वो होते हैं जो हर तकलीफ में साथ हो.
खिलौना समझकर किसी का दिल तोड़ते नहीं है,
अगर इश्क़ करते है तो साथ छोड़ते नहीं है.
साथ रहना जरुरी नहीं,
साथ निभाना जरुरी है.
Tera Sath Shayari
जाने क्यों लोग बदल जाते है,
जाने क्यों मीठे रिश्तें कड़वे हो जाते है,
जाने क्यों अनजान लोग दोस्त बनकर
जीवन भर साथ निभाते है.
दर्द बन कर ही रह जाओ हमारे साथ,
सुना है दर्द बहुत वक्त तक साथ रहता हैं.
साथ चाहिए तो उम्र भर का चाहिए,
कुछ पल साथ तो जनाजा उठाने वाले भी दे देते है.
Hum Sath Sath Hai Shayari
जब रहना है साथ-साथ उम्र भर,
छोड़ कर नफरत, इश्क़ कर.
जला चिराग कि कब तक न जाने रात रहे,
रौशनी में कम से कम ये साया साथ रहे.
उदासियों का यह मौसम बदल भी सकता था,
वो चाहता तो मेरे साथ चल भी सकता था.
Sath Sath Shayari in Hindi
चाय की चुस्की के साथ
अक्सर कुछ गम भी पीता हूँ,
मिठास कम है जिन्दगी में
मगर जिन्दादिली से जीता हूँ.
हम दम तो साथ-साथ चलते है,
रास्ते तो बेवफ़ा बदलते है,
तेरा चेहरा है जब से आँखों में,
जाने क्यों मुझ से लोग जलते हैं.
वो दिन जो गुजरे तेरे साथ,
काश जिन्दगी उतनी ही होती.
Sath Shayari 2 Line
शर्ते लगाईं जाती नहीं दोस्ती के साथ,
कीजिये मुझे कबूल मेरी हर कमी के साथ.
बस इतना-सा ही ख्वाब पूरा चाहिए,
हर सुबह तू मुझे मेरे साथ चाहिए.
सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिन का हर एक पल आपके लिए ख़ास हो.
Sath Status in Hindi
वक्त और हालात के साथ शौक तो बदल सकते है,
लेकिन रिश्तें और दोस्त बदलना मुश्किल है.
खिलाफ कितने है ये मुद्दा नहीं,
बस साथ कितने है ये जरूरी है.
सब तुझे चाहते होंगे तेरा साथ पाने के लिए,
हम चाहते है सिर्फ तेरा साथ देने के लिए.
Shayari on Saath Chalna
लम्हा दर लम्हा साथ उम्र बीत जाने तक,
मोहब्बत वही है जो चले मौत आने तक.
इक उम्र भी कम है, तो कभी एक बात काफी,
बेवजह जी जाने को महज तेरा साथ काफी.
जिन्दगी के हर मोड़ पर तुम साथ देना,
चाहे दूर रहो पर हमेशा दिल के पास रहना.
Sath Shayari in Urdu
काँटों से दिल लगाओ जो ता-उम्र साथ दें,
फूलों का क्या जो साँस की गर्मी न सह सकें.
ना तुम्हें भुलायेंगे ना तुमसे दूर जायेंगे,
वादा है साथ रोयेंगे साथ तुम्हारे मुस्कुरायेंगे.
साथ स्टेटस
कुछ लोग बड़े अजीब होते है,
साथ छोड़ देते है पर जिद नहीं.
ख़ुशी हो या गम,
हमेशा साथ रहेंगे हम.
Sath Shayari in English
Ek Din Sabka Sath Chhot Jata Hai,
Hakeekat Samne Aata Hai To Bhram Toot Jata Hai.
Jab Tum Sath Hoti Ho To Ye Dil Machalta Hai,
Tumse Mohabbat Bahut Hai Par Kahne Se Darta Hai.
Sheeshe Jaisa Dil Hai Mera Tod Na Dena,
Jindagi Ke Safar Me Sath Chhod Na Dena.
इसे भी पढ़े –