पिज्जा शायरी स्टेटस | Pizza Shayari Status Status Quotes in Hindi

Pizza Shayari Status Status Quotes Images in Hindi – इस आर्टिकल में पिज़्ज़ा शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े और शेयर करें।

पिज्जा खाने का असली मजा दोस्तों के साथ ही आता है. मुझे सबसे बढ़िया पिज्जा Pizza Hut का लगता है. पिज्जा खाने का मन जब भी करता है तो मैं पिज्जा हट जाकर ही खाता हूँ. Online Order करने पर, पहुँचते-पहुँचते थोड़ा ठंडा हो जाता है जिसे खाने में उतना मजा नहीं आता है.

Pizza Shayari in Hindi

Pizza Shayari in Hindi
Pizza Shayari in Hindi | पिज़्ज़ा शायरी इन हिंदी

रूठना तभी चाहिए
जब कोई मनाने वाला हो,
घूमने तभी जाना चाहिए
जब कोई पिज्जा खिलाने वाला हो.


लड़की पटे या ना पटे
10 रूपये वाला ही चाय पिलाता हूँ,
250 रूपये का पिज्जा खिलाकर
इमोशनल रिस्क नहीं बढ़ाता हूँ.


Pizza Shayari
Pizza Shayari | पिज़्ज़ा शायरी

तुम्हारे संग पिज्जा खायेंगे,
पूरी जिंदगी तेरा साथ भी निभायेंगे,
क्या तुम बिना सुर के भी गा पाओगी
मेरे साथ लिट्टी-चोखा खा पाओगी।


Pizza Status in Hindi

Pizza Status in Hindi
Pizza Status in Hindi | पिज़्ज़ा स्टेटस इन हिंदी

पिज्जा तो मुझे पिज्जा हट का ही भाता है,
मगर सच कहूँ तो बड़ा ही महँगा आता है.


हर चीज हर किसी को पसंद नहीं आती,
इसमें बेचारे विदेशी पिज्जा का क्या कसूर।


कसमें-वादे नहीं कर पाउँगा हजार,
जब मिलोगी पिज्जा खिलाऊँगा यार.


Pizza Quotes in Hindi

युवा जब पहली बार पिज्जा खाते है तो उन्हें बड़ी ख़ुशी होती है कि आज मैंने कुछ नया Try किया। जब आप किसी Restaurant या Pizza Hut में पिज्जा खाने जायेंगे। तो वे विभिन्न प्रकार के पिज्जा के नामों की लिस्ट आपको थमा देंगे। नाम से पता चल जाता है कि यह पिज्जा किस प्रकार का होगा।

बाजार में बिकने वाले पिज्जा के नाम कुछ इस प्रकार है – Momo Mia Pizza-Veg, Momo Mia Pizza-Non Veg, Margherita, Tandoori Paneer Pizza, Veggie Supreme Pizza, Double Paneer Supreme Pizza, Chicken Supreme Pizza, Double Cheese Margherita, Deluxe Veggie, Peppy Paneer, Mexican Green Wave आदि.

Pizza Quotes in Hindi
Pizza Quotes in Hindi | पिज़्ज़ा कोट्स इन हिंदी | पिज्जा कोट्स

आप खुशी नहीं खरीद सकते।
लेकिन आप पिज्जा खरीद सकते हैं,
और उसे दोस्तों के साथ खुश होकर
खा सकते है.


पिज़्ज़ा का असली स्वाद
दूसरों की पार्टी में आता है,
जब पैसा अपनी जेब से देना हो
तो स्वाद फीका लगता है.


अगर आप दिन की शुरूआत
पिज़्ज़ा खाकर करना चाहते है,
तो इसमें क्या बुराई है. अगर
पिज्जा खाने में आपकी ख़ुशी
शामिल है.


पिज्जा शायरी

पिज्जा शायरी
पिज्जा शायरी | Pizza Shayari | पिज्जा स्टेटस

तुम्हारी हर अदा और
हर बात पर आता है प्यार,
पिज्जा नहीं खिला पाउँगा
हर मुलाक़ात पर यार.


रानी मेरी जिंदगानी की बन जा,
तेरे लिए चाँद तारे तोड़ लाऊँगा,
तेरे लिए हर खुशियाँ खरीद लाऊंगा,
सुबह-शाम तुझे पिज्जा खिलाऊँगा।


पिज्जा स्टेटस

जीवन में लोग खुद को ढूँढ़ते है,
मैं अक्सर खाने को पिज्जा खोजता हूँ.


पत्नी मनाने से ना माने तो
उसे बाहर पिज्जा खिलाने ले जाएँ।


Shayari on Pizza in Hindi

Shayari on Pizza in Hindi
Shayari on Pizza in Hindi | शायरी ऑन पिज़्ज़ा इन हिंदी | शायरी ऑन पिज्जा

अपने हिस्से का पिज्जा
किसी से शेयर नहीं करता हूँ,
इसका मतलब यह मत समझना
कि मैं केयर नहीं करता हूँ.


Pizza Shayari in Hindi
Pizza Shayari in Hindi | पिज़्ज़ा शायरी हिंदी | पिज्जा शायरी हिंदी

प्यार में जो पिज्जा खिलाते है,
वही एक दिन देते है धोखा,
पूरी जिंदगी वो साथ निभाते है
जो खिलाते है लिट्टी-चोखा।


Domino’s Pizza Shayari in Hindi

बड़े शहरों में में आपको Domino’s के Restaurant हर अच्छी जगह मिल जाएंगे। आप यहाँ पर भी पिज्जा खा सकते है. वैसे डोमिनोज़ का बर्गर काफी मशहूर है. Pizza Party के लिए यह जगह काफी अच्छा है.

तुम नये साल की ख़ुशी जैसी,
मैं बीता साल पुराना प्रिये,
तुम Dominos का पिज्जा हो
मैं ढाबे का हूँ खाना प्रिये।


डोमिनोज़ पर मिलो पिज़्ज़ा खिलाता हूँ यार,
ज्यादा दिन कहाँ चलता है आजकल का प्यार।


प्यार में लुट गया लाल है,
इश्क़ का जादू भी कमाल है,
हर हफ़्ते उसे पिज्जा खिलाया
इसी बात का मलाल है.


Pizza Party Shayari

Pizza Party Shayari
Pizza Party Shayari | पिज़्ज़ा पार्टी शायरी

पिज्जा मुझे अपना दीवाना बना ना सकी,
शहर की चकाचौध मुझे लुभा ना सकी,
नुक्क्ड़ के समोसे खाकर खुश हो जाता हूँ
आज भी मैं खुद के अंदर इक गाँव पाता हूँ.


घर-घर में पिज्जा पार्टी हो रहा है,
क्या माँ के हाथों का जादू खो रहा है?


Funny Pizza Quotes

प्यार मोहब्बत के साथ-साथ
अच्छी नींद भी चाहिए,
मूड होता है जब खराब
तब Pizza With Extra Cheese चाहिए।


पिज्जा पार्टी का असली मजा
लड़कियों को आता है,
क्योंकि उन्हें इसके लिए पैसा
खर्च नहीं करता पड़ता है.


अपने सपनों का कत्ल
कुछ इस तरह से किया है,
ऑनलाइन पिज्जा देखकर
खुद को संतोष दिया है.


Pizza Shayari in English

Ruthana Tabhi Chahiye
Jab Koi Manane Wala Ho,
Ghoomne Tabhi Jana Chahiye
Jab Koi Pizza Khilane Wala Ho.


Tere Sang Pizza Khayenge,
Poori Jindagi Tera Sath bhi Nibhayenge,
Kya Tum Bina Sur Ke Bhi Gaa Paogi
Mere Sath Litti-Chokha Kaa Paogi.


Apne Hisse Ka Pizza
Kisi Se Share Nahi Karta Hoon,
Iska Matalab Yah Mat Samjhana
Ki Main Tera Care Nhi Karta Hoon.


Pizza Status in English

Pizza should be the
world’s currency.


A pizza slice a day
keeps sadness away.


Life is not about finding yourself.
It’s about finding pizza.


Pizza Lover Quotes

रात को तीन बजे पिज़्ज़ा
खाने का मूड हुआ. घर पर
बना कर खाया। जब तक
जुनून है तब तक जिंदगी है.


इश्क़ नहीं आसान, बस इतना समझ लीजिये,
इश्क़ में अपने हिस्से का पिज्जा भी खिलाना पड़ता है.


बहुत से लोग पिज्जा के साथ Garlic Bread Stix या Cheese Garlic Bread खाना पसंद करते है. पिज्जा के साथ कोल्ड ड्रिंक्स काफी अच्छा लगता है. बहुत लोग पिज्जा खाने के बाद स्वीट्स भी खाना पसंद करते है.

आशा करता हूँ यह लेख Pizza Shayari Status Status Quotes in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles