पराठा शायरी स्टेटस | Paratha Shayari Status Quotes in Hindi

Paratha Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में पराठा शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

पराठा खाने का असली मजा ठंड के मौसम में आता है. पराठा जितना करारा हो खाने का स्वाद उतना ही बढ़ जाता है. बहुत से लोग चाय के साथ पराठा खाना पसंद करते है तो बहुत से लोग इसे दही और गुड़ के साथ खाना पसंद करते है. बहुत से लोग चटनी अचार के साथ खाना पसंद करते है. अगर आपको पराठा खाना पसंद है तो पराठे पर शायरी जरूर पढ़े.

Paratha Shayari in Hindi

तेरे इश्क़ का जादू दिल पर
इस कदर चल रहा है,
जैसे गर्म-गर्म पराठे पर
मक्खन पिघल रहा है.


जब रिश्तों में छाने लगे सन्नाटा,
तब चाय के साथ खाये आलू पराठा।


समानता लाना है तो
लड़कियों को सिखाएं कराटे,
और लड़कों को भी आना
चाहिए बनाना पराठे।


Paratha Status in Hindi

सुबह-सुबह पराठे के संग मिल जाएँ चाय,
इस कड़ाके की ठण्ड में आपकी क्या है राय.


किसी को सर्दियों में घर पर बुलाएं,
तो उसे आलू के पराठे जरूर खिलाएं।


पराठे से खुद को बचाना है,
क्योंकि अब वजन घटाना है.


Paratha Quotes in Hindi

गर्मियों में आलू के पराठे का
असली स्वाद दही और गुड़ के
साथ आता है. कभी खा कर देखे
बहुत मजा आता है.


गरमा-गरम पराठे को देखकर
भूख इस कदर बढ़ती है कि हाथ
और जीभ दोनों ही जल जाते है.


जो महिलायें जागरूक होती है,
वो पति के लाख विनती करने पर
भी मूली के पराठे नहीं बनाती है.
क्योंकि इससे घर में वायु प्रदूषण की
समस्या बढ़ सकती है.


आलू पराठा शायरी

जिंदगी को सँवारता है
माँ के हाथ का चाटा,
जिंदगी में स्वाद बढ़ाता है
माँ के हाथ का बना आलू पराठा।


पेट की रास्ते दिल तक पहुँच जाते है लोग,
जब ठंड के मौसम में पराठा खिलाते है लोग.


आलू पराठा स्टेटस

मैं उसे आलू के पराठे जैसा प्यार करता हूँ,
वो मुझे लौकी की सब्जी की तरह Ignore करती है.


ठंड में बीबी से पराठे बनाने के लिए बोल दो,
तो बीबी पराठे जैसा मुँह बना लेती है.


Paratha Day Shayari in Hindi

प्यार करो अच्छी बात है लेकिन
झूठ बोलना अच्छा नहीं लगता है,
प्रेमिका कितनी भी सुंदर हो लेकिन
जला हुआ पराठा अच्छा नहीं लगता है.


Types of Paratha in Hindi – ज्यादातर लोग आलू पराठा ही पसंद करते है क्योंकि यह बनाने में आसान होता है और ज्यादातर दुकानों पर यही मिलता है. आइये पराठो के प्रकार के बारें में जाने – आलू पराठा ( Aloo Paratha ), पनीर पराठा ( Paneer Paratha ), गोभी पराठा ( Gobhi Paratha ), मूली पराठा ( Mooli Paratha ), पालक पनीर पराठा ( Palak Paneer Paratha ), हरी मटर का पराठा ( Green Peas Paratha ), सादा पराठा ( Plain Paratha ), लच्छा पराठा ( Lachha Paratha ), मेथी पराठा ( Methi Paratha ), प्याज पराठा ( Onion Paratha ), दाल भरा पराठा ( Daal Bhra Paratha ) और अन्य कई प्रकार के पराठे बनाये जाते है. ज्यादातर घरों पर यही पराठे बनाये जाते है.

यात्रा के दौरान या किसी जगह घूमने जाने पर जब भूख लगती है तो आलू के पराठे का स्वाद कई गुना बढ़ जाता है. आलू का पराठा बाहर खाने में सस्ता, स्वादिष्ट और शुद्ध होता है. इसके साथ चाय यात्रा की सारी थकान दूर कर देता है.

आशा करता हूँ आपको यह लेख Paratha Shayari Status Quotes Image in Hindi जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles