पंजाब चुनाव शायरी | Punjab Election Shayari Status Quotes Slogans in Hindi

Punjab Election Shayari Status Quotes Slogans Image in Hindi – इस आर्टिकल में पंजाब चुनाव पर शायरी स्टेटस कोट्स स्लोगन इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

पंजाब विधानसभा चुनाव, इस साल 2022 में फरवरी और मार्च माह में होने की उम्मीद है. यह चुनाव 117 सीटों के लिए होगा। यह 16वीं पंजाब विधानसभा चुनाव है. चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आता जाता है. वैसे-वैसे राजनीतिक उठापटक और एक-दूसरे पर आरोप लगाने का दौर शुरू हो जाता है. जबकि चुनाव के दौरान विकास, अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य की बात होनी चाहिए। कम या ज्यादा हर राज्य गरीब नागरिक इन सुविधाओं से वंचित है.

2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव में मुख्य मुद्दा कृषि कानूनों का विरोध, बेअदबी मामले में न्याय न मिलना, बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, नशा, खनन और बिजली है. जनता को लुभाने के लिए हर पार्टी वादें पर वादा करती है. चुनाव कौन-सी पार्टी जीतेगी, यह बता पाना थोड़ा मुश्किल होता है क्योंकि चुनाव के आखिरी दिनों तक जनता के मूड में बदलाव हो सकता है. कोई राजनीतिक घटना किसी को लाभ या हानि पहुँचा सकती है.

Punjab Election Shayari in Hindi

Punjab Election Shayari in Hindi
Punjab Election Shayari in Hindi | पंजाब इलेक्शन शायरी इन हिंदी | पंजाब चुनाव शायरी

मुसीबत में ढूँढों इन नेताओं को
तो ना जाने कहाँ गायब हो जाते है,
अगर चुनाव का हो मौसम तो
हर चौराहें पर ये नजर आते है.


अच्छी शिक्षा और अच्छा स्वास्थ्य सुविधा
ही गरीबों की सबसे बड़ी समस्या है,
ना जाने इस समस्या का क्या हल होगा,
कब बदलेगी इनकी तकदीर, कैसा कल होगा।


चुनावों का दौर है,
फिर सपनों का कारोबार होगा,
खरीदार गरीब होगा
ख्वाबों का क़त्ल हर बार होगा।


Punjab Election Status in Hindi

Punjab Election Status in Hindi
Punjab Election Status in Hindi | पंजाब इलेक्शन स्टेटस इन हिंदी | पंजाब चुनाव शायरी

उन नेताओं के वादों पर यकीन नहीं करते है,
जो चुनाव जीतने के बाद अपनी जेब भरते है.


दूसरे राज्य से आकर काम कच्चा करेगा,
जो नेता जमीन से जुड़ा है वही अच्छा करेगा।


गाँवों में हड़बड़ाहट में बन रही कच्ची सड़क,
शहरों में गूँज रही मंत्रियों की आवाज कड़क.


Punjab Election Quotes in Hindi

Punjab Election Quotes in Hindi
Punjab Election Quotes in Hindi | पंजाब इलेक्शन कोट्स इन हिंदी | पंजाब चुनाव पर अनमोल विचार

जनता हमेशा बेहतर विकल्प चुनती है,
लेकिन पाँच वर्ष बाद वह उस सरकार को
बदलने के लिए मजबूर हो जाती है. क्या
ऐसा कारण है कि नेतृत्व करने वाले नेता
जनता का विश्वास नहीं जीत पाते है?


पांच वर्ष के बाद हर आम नागरिक को
जो यह चुनने का अधिकार मिलता है,
इसका प्रयोग जाति-धर्म और लालच से
ऊपर उठकर करना चाहिए। क्योंकि
आपकी समस्याओं का हल अच्छी शिक्षा
और अच्छे स्वास्थ्य व्यवस्था में ही है.


वर्ष 2017 में कांग्रेस का नेतृत्व करते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह 17 मार्च को मुख्यमंत्री पद की सपथ ली. साढ़े 4 वर्ष तक सत्ता में रहे. लेकिन कुछ दिन पहले सियासी फेरबदल के चलते उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा देना पड़ा. कैप्टन अमरिंदर सिंह जी का अगला कदम होगा? सभी की इस पर नजर है. क्या कैप्टन नई पार्टी बनायेंगे? क्या कैप्टन भाजपा ज्वाइन करेंगे या कुछ और ही करेंगे? फिलहाल इसका उत्तर तो भविष्य के गर्भ में छिपा हुआ है.

कैप्टन के पद त्याग के बाद चरणजीत सिंह चन्नी को कांग्रेस ने पंजाब का नया मुख्यमंत्री चुना। अखबारों के खबरों के अनुसार कांग्रेस ने दलित वोट बैंक को मजबूत करने के लिए यह कदम उठाया। पंजाब की राजनीति में नवजोत सिंह सिद्धू का कद भी काफी बढ़ चूका है.

पंजाब चुनाव शायरी

पंजाब चुनाव शायरी
पंजाब चुनाव शायरी | Punjab Chunav Shayari

फिर आपको बनाया जा रहा है नवाब,
चुनाव का धीरे-धीरे मौसम आ रहा है जनाब,
जनता के चरणों में नजर आएगी हुकूमत
क्योकि पड़ गई है आपके के वोट की जरूरत।


पाँच साल के गिले-शिकवे भुला मुस्कुराने लगे हैं,
सफ़ेद कुर्तें में अपने काले कारनामे छुपाने लगे है,
कल तलक जो फटकार देते थे बात-बात पर
आज कल चौखट तक हाथ जोड़कर आने लगे है.


देश की शान बढ़ायें रखना,
हृदय में इंसानियत बनाये रखना,
आने वाला है हमारे राज्य में चुनाव
अमन-शांति का माहौल बनाये रखना।


पंजाब चुनाव पर व्यंग

चुनाव की तारीख घोषित होते
ही पता चलता है की केवल
“गिरगिट” ही रंग नहीं बदलता है
उससे तेज नेता बदलते है.


पंजाब चुनाव स्टेटस

कत्ल जमीर के चुनाव में सरेआम होते है,
चंद नोटों के लिए कुछ वोट नीलाम होते है.


लोकतंत्र के डीजे पर जब जनता मचलती है,
तब कहीं किसी गरीब को भ्रष्टाचार छलती है.


Punjab Election Slogans in Hindi

वोट को बेच दिया नोट के खातिर,
इस दुनिया में हर कोई है बड़ा शातिर।


गलत इंसान को चुनकर बनाओगे राजा,
तो भुगतना पड़ेगा गलती का खामियाजा।


वर्ष 2017 के पंजाब चुनाव में आम आदमी पार्टी का दूसरा स्थान था, जबकि यह पार्टी पहली बार लड़ी थी. इससे यही लगता है कि वहाँ के जनता का विश्वास अरविन्द केजरीवाल पर काफी ज्यादा है. दिल्ली पंजाब से सटा हुआ है, जो सुविधाएं आप पार्टी दिल्ली में दे रही है. लगभग वही सुविधाएं पंजाब में देने का वादा कर रही है. आम आदमी पार्टी यह उम्मीद कर रही है कि जनता का आशीर्वाद उन्हें मिलेगा।

वर्ष 2017 में शिरोमणि अकाली दल को 15 सीटें मिली थी और भाजपा को 3 सीटें मिली थी. कृषि कानूनों के विरोध में शिरोमणि अकाली दल ने भाजपा से खुद को अलग कर लिया था और कृषि कानूनों का विरोध किया था. अगर वोट प्रतिशत को देखा जाएँ तो पिछले चुनाव में आम आदमी पार्टी से ज्यादा वोट शिरोमणि अकाली दल को मिला था. हर कोई जनता के विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश कर रहा है.

आशा करता हूँ आपको यह लेख Punjab Election Shayari Status Quotes Slogans in Hindi जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles