Noise Pollution Slogan Nare Poster Image in Hindi – इस आर्टिकल में ध्वनि प्रदूषण पर नारे दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
ध्वनि प्रदूषण के कारण इंसान का मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित होता है. Noise Pollution बढ़ने से पशु-पक्षियों को भी स्वास्थ्य क्षति होती है. किसी भी प्रकार का प्रदूषण पर्यावरण के लिए हानिकारक है. इसलिए हम सबकी यह जिम्मेदारी है कि प्रदूषण बढ़ने से रोके।
Noise Pollution Slogan in Hindi
ध्वनि प्रदूषण का यही है स्वभाव,
स्वास्थ्य पर डालता है बुरा प्रभाव.
जाम में गाड़ी के हॉर्न को ना बजायें,
बेवजह ध्वनि प्रदूषण को ना बढ़ायें।
बेवजह पशु-पक्षियों को डराते है,
जब हम ध्वनि प्रदूषण बढ़ाते है.
वातावरण को शुद्ध बनाना होगा,
ध्वनि प्रदूषण पर रोक लगाना होगा।
ध्वनि प्रदूषण पर नारे
पटाखा फोड़ना छोड़ना होगा,
ध्वनि प्रदूषण को रोकना होगा।
ध्वनि प्रदूषण से बचना चाहिए,
लाउडस्पीकर पर रोक लगना चाहिए।
ध्वनि प्रदूषण से बढ़ता है दिमागी तनाव,
स्व्च्छ वातावरण का आप करें चुनाव।
आवाज करने वाले जनरेटर पर लगे रोक,
साइलेंट जनरेटर का आप करे प्रयोग।
Slogans on Noise Pollution in Hindi
जन-जन को जागरूक तुरंत करें,
लाउडस्पीकर पर चिल्लाना बंद करें।
हमने ध्वनि प्रदूषण को बढ़ाया है,
जब-जब शादियों में DJ चलाया है.
खुशियों का जश्न शानदार तरीके से मनाएं,
लेकिन लाउडस्पीकर हटाकर शोर मचाएं।
इंसान के चिल्लाने से नहीं, मशीनों के
चिल्लाने से ध्वनि प्रदूषण बढ़ता है.
ध्वनि प्रदूषण पर नारा
रात भर डीजे बजने पर लगे रोक,
सरकार अपनी शक्ति का करे प्रयोग।
पटाखों से भी ध्वनि प्रदूषण बढ़ता है,
लेकिन इस बात को युवा कहाँ समझता है.
पड़े-पौधे, पशु-पक्षी घबराते है,
जब मशीन जोर से चिल्लाते है.
मशीनों ने मचाया शोर है,
ध्वनि प्रदूषण चारों ओर है.
Noise Pollution Poster in Hindi
ध्वनि प्रदूषण रुपी बढ़ेगा शोर,
तो सबका दिल होगा कमजोर।
अगर ध्वनि प्रदूषण ज्यादा बढ़ेगा,
बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर असर दिखेगा।
ध्वनि प्रदूषण खत्म करो,
इस पर क़ानून सख्त करो.
ध्वनि प्रदूषण का यह प्रभाव है,
शहरों में शांति का बड़ा अभाव है.
ध्वनि प्रदूषण का प्रभाव बीमार बुजुर्गों के स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य, बच्चों के पढ़ाई पर, गर्भवती महिलाओं के शिशु पर, पशु-पक्षी के स्वास्थ्य पर पड़ता है. लाउडस्पीकर के बिना भी धार्मिक और मांगलिक कार्यक्रम किये जा सकते है. अगर आप लाउडस्पीकर का प्रयोग कर रहे तो उसका कम से कम समय निर्धारित कर लीजिये ताकि उसका प्रभाव कम या ना के बराबर पड़े.
पर्यावरण प्रदूषण से हर देश परेशान है. ग्लोबल वार्मिंग ( Global Warming ) एक ऐसी समस्या है जो इस पृथ्वी पर प्रलय ला सकती है. ध्वनि प्रदूषण बढ़ाकर इस पर्यावरण को प्रदूषित ना करें। जीवन बहुमूल्य है. इस बात को समझे। राजनीति और धार्मिक कट्टरता से ऊपर उठकर सोचिये। प्रकृति से प्रेम करना सीखिए आपका जीवन बड़ा ही सुखमय होगा।
Noise Pollution Slogans
शहरों में बढ़ रहा है गाड़ियों का शोर,
स्वास्थ्य का डोर हो रहा है कमजोर।
इंसान के तरक्की का शोर,
ध्वनि प्रदूषण को देता है जोर.
ध्वनि प्रदूषण से जा रही जान है,
शोर कम करे, हर कोई परेशान है.
Machine Noise Pollution Slogans in Hindi
चल नहीं रहा किसी का जोर,
हर तरफ है मशीनों का शोर.
मशीन ध्वनि प्रदूषण को बढ़ा रहे है,
इंसानों की मजबूरी को चिढ़ा रहे है.
आशा करता हूँ यह लेख Noise Pollution Slogan Nare Poste Image in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
इसे भी पढ़े –
- वायु प्रदूषण पर नारे | Air Pollution Slogans in Hindi
- Plastic Pollution Slogan in Hindi | प्लास्टिक प्रदूषण पर नारें
- जल प्रदूषण पर नारा | Water Pollution Slogans in Hindi
- Slogan on Soil Pollution in Hindi | मृदा प्रदूषण पर नारे
- Pollution Shayari Status Quotes Slogans in Hindi | प्रदूषण पर शायरी स्टेटस कोट्स स्लोगन्स
- वायु प्रदूषण पर कविता | Air Pollution Poem in Hindi