दौड़ पर शायरी | Run Shayari Status Quotes Slogan in Hindi

Run Shayari Status Qutoes Slogan Image in Hindi – इस आर्टिकल में दौड़ पर शायरी स्टेटस कोट्स स्लोगन इमेज आदि दिए हुए है. इसे जरूर पढ़े.

सुबह-शाम दौड़ना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है. अगर दौड़ने में आपकी रुचि है तो आप इसे एक खेल की तरह इसमें अपना करियर बना सकते है. राष्टीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दौड़ की खेल प्रतियोगिता होती है. इस स्तर पर पहुँचने वाले खिलाड़ी को सरकारी नौकरी और बड़ी धन राशि पुरस्कार में मिलती है. अगर किसी व्यक्ति की दौड़ अच्छी है तो उसके लिए पुलिस या आर्मी में नौकरी मिलने में आसानी होती है.

इस दुनिया में हर व्यक्ति किसी ना किसी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए दौड़ रहा है. कोई पैरों से दौड़ करता है तो कोई दिमाग से दौड़ लगाता है. कोई दिन भर बिना थके मेहनत करके अपने लक्ष्य को पाने की दौड़ में है. यह दौड़ने का विचार ही हमें उत्साहित करता है. जो अपने पैरों से नहीं दौड़ रहा है. उसके मन में विचार दौड़ रहे है. जिसके मन में विचार नहीं दौड़ रहे है. उसके नसों में खून दौड़ रहा है. दौड़ ही जिंदगी है.

दौड़ की बात हो और उसैन बोल्ट का नाम न लिया जाएँ तो वो लेख कुछ अधूरा-अधूरा सा लगता है. जमैका के अन्तर्राष्ट्रीय धावक Usain Bolt ने कई ओलंपिक स्वर्ण पदक जीते है. इनके नाम कई विश्व रिकॉर्ड भी है. अगर आप दौड़ में अपना करियर बनाना चाहते है तो इनके बारें में जरूर पढ़े. जीवन की प्रेरणा हमेशा उत्कृष्ट होनी चाहिए.

Run Shayari in Hindi

Run Shayari in Hindi
Run Shayari in Hindi | रन शायरी इन हिंदी | दौड़ पर शायरी

अगर संघर्ष ही जिंदगी का सार है
तो बिना लड़े मैं मरूं क्यों?
दौड़ कर ही मंजिल तक पहुँचना है
तो फिर मैं दौड़ने से डरूं क्यों?


भारत के सोये हुए युवाओं को
उत्साह का पाठ पढ़ा सकूँ,
इस कदर दौड़ना चाहता हूँ,
कि देश की शान को बढ़ा सकूँ।


जिस वक़्त तुम्हारे मन के हिसाब
से दौड़ेंगी तुम्हारी ये दो टाँगे,
तो चाँद-सितारों को क्या छूना
फिर तो पूरी होगी सब माँगे.


Run Status in Hindi

Run Status in Hindi
Run Status in Hindi | रन स्टेटस इन हिंदी | दौड़ पर स्टेटस

कितना दम है तुम्हारे रगों में आजमा लो,
अभी जी करे जितना उतना दौड़ लगा लो.


जो दौड़ कर अपना हुनर बढ़ाते है,
वो थोड़ा दौड़ कर बहुत पैसा कमाते है.


अंधी दौड़ में कभी मत होना शामिल,
जहाँ रस्ता ना दिखे और ना मिले मंजिल.


Run Quotes in Hindi

अपने सपनों को पूरा करने के लिए
अपनी पूरी ताकत लगाकर दौड़ो,
या तो सफलता मिलेगी या जीवन भर
का संतोष मिलेगा. क्योंकि एक उम्र के
बाद चाहकर भी नही दौड़ पाओगे.


जिंदगी की दौड़ से अक्सर
लोग भागना चाहते है,
भागना भी एक दौड़ है.
खुश होकर चाहे दुखी होकर
दौड़ तो सभी को लगाना पड़ेगा।


दौड़ पर शायरी

दौड़ पर शायरी
दौड़ पर शायरी | Daud Par Shayari

जिंदगी की दौड़ दौड़कर
एक दिन हर कोई थक जायेगा,
मगर इस थकने से पहले
वो अपने जीवन कुछ कर जाएगा।


शरीर को थका देता है,
दौड़ आलस्य को भगा देता है,
अगर दिल से दौड़ लगाओगे
तो सोये भाग्य को जगा देता है.


दौड़ स्टेटस

इस तरह से भी दौड़ मत लगाइये,
कि मंजिल से ही आगे निकल जाइये।


कोई किसी को हराने के लिए दौड़ता है,
कोई सिर्फ अपनी जीत के लिए दौड़ता है.


सोचो तो इरादों को डगमगाने मत दो,
दौड़ो तो पैरों को लड़खड़ाने मत दो.


कुछ नया करने की दौड़ में
अपने संस्कारों को मत भूलिए।


रन शायरी

तमाम मुसीबतों के बावजूद भी
जिंदगी में उम्मीद को नहीं छोड़ते है,
ठण्ड में सिकुड़कर जब तुम सोते हो
तब हम खुले मैदान में दौड़ते है.


Run Slogan in Hindi

दौड़ जिंदगी की पिछड़ती चली गई,
मुट्ठी में बंद रेट सी फिसलती चली गई.


उत्साह ही दौड़ाता है,
वरना आलस्य आता है.


दौड़ रहा हूँ खुद से दूर जाने के लिए,
टूटे हुए दिल को समझाने के लिए.


कुछ दिन बाद मेरा दौड़ देखना,
सफल हो जाऊं तो मेरा दौर देखना.


Running Shayari in Hindi

Running Shayari in Hindi
Running Shayari in Hindi | रनिंग शायरी इन हिंदी | दौड़ना शायरी

देश के गद्दारों को नहीं छोड़ना चाहिए,
नसों का लहू इस कदर दौड़ना चाहिए।


अमीरों के लड़के मशहूर हो जाते है,
जो काबिल नहीं होते है,
इनके पास मंजिल खुद चलकर आती है
ये दौड़ में शामिल नहीं होते है।


अपनी रफ्तार से दौड़ रहा हूँ,
रूक हवाओं का मोड़ रहा हूँ,
परेशानियों को पीछे छोड़ रहा हूँ
अब खुद से रिश्ता जोड़ रहा हूँ.


दौड़ पर अनमोल विचार

जिंदगी की दौड़ में
इतना भी आगे नहीं बढ़ना चाहता हूँ,
कि अपनों को ही पीछे छोड़ दूँ.


हर व्यक्ति को जिंदगी में
हर दिन इतना जरूर दौड़ना चाहिए,
कि रात में अच्छी और सुकून की
नींद आ सके.


Running Status in Hindi

Running Status in Hindi
Running Status in Hindi | रनिंग स्टेटस इन हिंदी | दौड़ना स्टेटस

दौड़ रहा हूँ मैं सबकी नजर में आने के लिए,
अपने हुनर को दुनिया में दिखाने के लिए.


जिंदगी की कहानी में ये कैसी दौड़ है,
अभी से थक गया हूँ, अभी तो पहला मोड़ है.


रूकना नहीं है तुम्हें जिंदगी एक दौड़ है,
थकायेगी, गिरायेगी फिर उठके दौड़ते रहना है.


Race Shayari in Hindi

जिंदगी में इतनी आसानी से खत्म नहीं होता है,
कोर्ट में चल रहा केस और जिंदगी का रेस…!!!


हारा वो नहीं है जो जिंदगी के रेस को जीत ना सका,
हारा तो वो है जो उस हार से कुछ सीख ना सका.


Race Status in Hindi

मोहब्बत की बाजी भले ही हार जाओ,
लेकिन जिंदगी की रेस जीतना जरूरी है.


जिंदगी के रेस दौड़ नहीं सकते हो,
तो चलों, जो रूक जाते है वही हारते है.


खुशियों से नाता वही शख्स जोड़ सकता है,
जो तरक्की के लिए पूरे जोर से दौड़ सकता है।


Running Quotes in Hindi

जिंदगी की दौड़ जब जीतते है,
तो दुनिया पीछे छूट जाती है,
लेकिन वही दौड़ जब हारते है तो
दुनिया तुम्हें पीछे छोड़ देती है।


आशा करता हूँ यह लेख Run Shayari Status Qutoes Slogan Image in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles