Experience Shayari Status Quotes Slogan Thoughts Image in Hindi – इस आर्टिकल में अनुभव पर शायरी स्टेटस कोट्स थॉट्स स्लोगन आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े और शेयर करें।
इंसान जन्म लेते ही अनुभव करना शुरू कर देता है. यह अलग बात है कि बचपन के कुछ वर्ष तक की बातें हमें याद नहीं रहती है क्योंकि उस समय हमारा दिमाग विकासशील अवस्था में होता है. सबसे ज्यादा अनुभव हम अपने माता-पिता से प्राप्त करते है. धीरे-धीरे बड़े होते है और स्कूल जाने लगते है. तब स्कूल के माहौल और शिक्षा से अनुभव प्राप्त करते है. शिक्षा ग्रहण करने के बाद पैसा कमाने के लिए कार्य करते है तब हमें अनुभव प्राप्त होता है. जन्म से मृत्यु तक इंसान अनुभव प्राप्त करता है.
हम और आप जीवन में जो कुछ भी करते है उससे अनुभव प्राप्त होता है. मेरा मानना है कि कार्य आसान होगा तो कम अनुभव प्राप्त होता है. अगर कार्य कठिन होगा तो आपको उतना ही ज्यादा अनुभव प्राप्त होगा। अनुभव हर व्यक्ति के जीवन में प्रेरणा और उत्साह का कार्य करते है. ये अनुभव हमें अच्छे और बेहतर निर्णय लेने में मदत करते है. जीवन में अनुभव का होना उतना ही आवश्यक है जितना किसी व्यक्ति का शिक्षित होना।
Experience Shayari in Hindi
उन्हें बड़ा ही कम जिंदगी का अनुभव होता है,
जरूरत से ज्यादा जिनके पास धन-वैभव होता है.
अनुभव की भट्टी में तपकर
जो जलते हैं,
दुनिया के बाजर में
वही सिक्के चलते हैं।
हुनर है तो दुनिया को दिखना चाहिए,
मगर अहंकार में कुछ दिखा ही नहीं,
बुजुर्गों के अनुभव से सीखना चाहिए,
पर उनकी डाँट की डर से सिखा ही नहीं।
बात दिल पर लग जाएँ
तो उसे सीरियस ले लेना,
जीवन में कुछ अच्छा करके
थोड़ा एक्सपीरियंस ले लेना।
Experience Status in Hindi
बहुत खोजा मगर किताबों में नहीं पाया,
जो बुजुर्गों ने अपने अनुभव से सिखाया।
इतना भी ज्यादा भाव मत खाओ,
कि दूसरों की नजरों में गिर जाओ.
अनुभवहीनता जिंदगी में नीरसता को बढ़ाता है,
हर कदम पर सीखने वाला आगे ही बढ़ता जाता है.
Experience Quotes in Hindi
ईमानदारी से किया गया परिश्रम
और परिश्रम से प्राप्त अनुभव ही
जीवन में सुख और शांति लाता है.
बिज़नेस में असफलता मिले
तो दुबारा शुरूआत करने से घबराना मत,
क्योंकि यह शुरूआत शून्य से नहीं…
अनुभव से शुरू होगी.
जीवन में अनुभवों से सीखकर खुद
को बदलने की जरूरत होती है. अगर
हम बदलना बंद कर देते हैं तो एक ही
जगह रूक जाते हैं. जो बदलता है वही
आगे बढ़ता है.
अनुभव पर शायरी
अनुभव जिंदगी का सार होता है,
ईमानदारी और परिश्रम आधार होता है,
सीखने की ललक उसी व्यक्ति में होती है
जिसे सफलता से प्यार होता है.
सफलता मिलने के बाद
कुछ लोग हो जाते है मौन
क्योंकि उनके दुःख में लोगो ने
एहसास दिलाया आप है कौन.
Experience Thoughts in Hindi
एक लेखक अपने जीवन के सारे अनुभव को निचोड़ कर ही किताब लिखता है. इसलिए किताबों को जरूर पढ़े क्योंकि इससे आपको काफी अनुभव मिलेगा। अगर आप दूसरों की गलती से नहीं सीखेंगे तो आपका सारा जीवन गलती करने और अनुभव लेने में बीत जाएगा।
बुजुर्ग अपने अनुभव से यह जान लेते है
कि हमने दूसरों को सुनना और समझना
छोड़ दिया है. इसलिए वे समझाना भी
छोड़ देते है. खामोश रहते है.
जो अहंकार को अपना गुरू मान लेता है,
फिर वो कहाँ दूसरों की सुनता है. फिर
वह सीखना और अनुभव लेना बंद कर देता है.
इसलिए कुछ समय बाद सफलता भी
असफलता में बदल जाती है.
Experience Slogan in Hindi
जीवन में हर कार्य सम्भव है,
अगर आपके पास अनुभव है.
जब अनुभव की कमी होती है,
तो मासूम आँखों में नमी होती है.
अनुभव स्टेटस
जिंदगी में जब अभाव होता है,
तभी तक अनुभव मिलता है.
यह स्कूलों में नहीं पढ़ाई जाती है,
अनुभव मेहनत से कमाई जाती है.
जीवन में जो हार होता है,
वही अनुभव का सार होता है.
एक्सपीरियंस शायरी
मजाक में कही बात को भी
मैं सीरियस ले रहा हूँ,
जिंदगी में हारा नहीं हूँ
मैं अभी एक्सपीरियंस ले रहा हूँ.
बुजुर्गों को गौर से देखा है,
उनकी आँखों में गम होता है,
जिसकी आँखों में आँसू हो
उसे अनुभव बड़ा कम होता है.
अनुभव पर अनमोल विचार
एक्सपीरियंस वो है
जो आपको तब मिलता है,
जब आपको वो नहीं मिलता है
जो आप जिंदगी में चाहते है.
स्पष्टीकरण वहाँ देना चाहिए
जहाँ उसे सुनने और समझने
वाल एक खुला दिमाग हो,
अगर किसी ने आपको गलत
मान लिया है तो उसे पर
सफाई देने का मतलब खुद को
खुद की नजरों में गिराना है.
इंसान बदलता नहीं है,
उस के अंदर सारे एहसास होते है
जब अनुभव बढ़ता है
तो एहसास दीखते कम है.
Shayari on Experience in Hindi
वो अनुभव होता है जो जिंदगी में
समझौता करना सिखा देता है,
वो जवानी का जूनून होता है जो
सफलता के शिखर पर चढ़ा देता है.
दूसरों में कमियां निकालकर
ना जाने लोगो को क्या मिलता है,
जब इंसान को अनुभव होता है
तब इसमें खुद का नुकसान दिखता है.
जीवन में अनुभव कैसे प्राप्त करें? – मैंने ऐसा अनुभव किया है कि जो व्यक्ति नकारात्मक सोच रखता है उसे नकारात्मक अनुभव प्राप्त होते है. जिसकी वजह से जीवन में दुःख का अनुभव ज्यादा होता है. लेकिन जो व्यक्ति सकारात्मक सोच रखते है उन्हें सकारात्मक अनुभव प्राप्त होता है. जिसकी वजह से उन्हें जीवन में ज्यादा सुख का अनुभव होता है. सबसे ज्यादा ज्ञान और अनुभव शिक्षा, यात्रा और किताब को पढ़ने से प्राप्त होता है. बुजुर्गों के पास बैठे, उनसे बात करें इससे आपको काफी अनुभव प्राप्त होगा। माँ-बाप की सीख अनुभव पर आधारित होती है, उनके विचारों को सम्मान दें.
इस लेख में अनुभव पर शायरी, अनुभव पर स्टेटस, अनुभव पर अनमोल विचार, Experience Shayari in Hindi, Experience Status in Hindi, Experience Quotes in Hindi, Anubhav Shayari, Anubhav Status, Anubhav Quotes, अनुभव शायरी, अनुभव स्टेटस, अनुभव कोट्स आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
इसे भी पढ़े –