Life Philosophy Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में जीवन दर्शन शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
जीवन दर्शन ( Life Philosophy ) वह ज्ञान है जो जीवन के सत्य, सिद्धांतों और कारणों की विवेचना करता है. जीवन दर्शन, जीवन के यथार्थ की परख के लिए एक दृष्टिकोण है.
दर्शन को एक छोटे से उदाहरण से समझते है. एक सामन्य व्यक्ति की सोच होती है कि नदी के दो किनारे कभी आपस में मिल नहीं सकते है. जबकि एक दर्शनशास्त्र को समझने वाला यह कहेगा कि नदी के दोनों किनारे आपस में मिले होते है. आम आदमी को नदी के दोनों किनारों के बीच में जल दीखता है जबकि दर्शन समझने वाले को उस जल के नीचे किनारों का मिलन दीखता है.
Life Philosophy Shayari in Hindi
इस दुनिया में जिस पर
भरोसा करोगे वही धोखा देगा,
ईमानदारी से मेहनत करोगे
तो ईश्वर भी मौका देगा।
इस दुनिया में एक अँधेरा, सबकी आँख में जो छाया
जिसके कारण सूझ पड़े नहीं, कौन हूँ मैं कहाँ से आया
कौन दिशा को जाना मुझको, किसको देख मैं ललचाया
कौन है मालिक इस दुनिया का, किसने रची है यह माया।
इक पल में ख़ुशी से झूम उठते है
तो दूसरे पल ही उदास हो जाते है,
सच कह दो दुनिया नाराज हो जाती है
झूठ बोलने वाले ख़ास हो जाते है.
Life Philosophy Status in Hindi
नया ख्वाब जन्म लेने से पहले ही मर जाता है,
उदासियों का छाया जब जीवन में बढ़ जाता है.
जिंदगी को समझना आसान कहाँ होता है,
सिर्फ पाने की चाह में परेशान जहाँ होता है.
दौलत बटोरने की मारा-मारी है,
पर किसी की नहीं मौत से यारी है.
Life Philosophy Quotes in Hindi
मैं वह नहीं हूँ
जो मैं सोचता हूँ कि मैं हूँ,
मैं वह भी नहीं हूँ
जो तुम सोचते हो कि मैं हूँ,
मैं वह हूँ जो मैं सोचता हूँ
कि आप सोचते है कि मैं हूँ.
इंसान अपने जीवन में
दुःख नहीं चाहता है,
लेकिन दुःख में ही इंसान
सही सोचता है. जीवन के
सत्य को खोजता है.
Life Philosophy Shayari in Urdu
अपने होने का कुछ एहसास न होने से हुआ
ख़ुद से मिलना मिरा इक शख़्स के खोने से हुआ
– मुसव्विर सब्ज़वारी
आपका मक़सद पुराना है मगर ख़ंजर नया
मेरी मजबूरी है यह, लाऊं कहां से सर नया
– कृष्णानंद चौबे
किसी के काम न आये तो आदमी क्या है?
जो अपनी फ़िक्र में गुज़रे वो ज़िंदगी क्या है?
– असर लखनवी
हर आदमी में होते हैं दस बीस आदमी
जिस को भी देखना हो कई बार देखना
– निदा फ़ाज़ली
जीवन दर्शन शायरी
एहसासों से बदलता जीवन का मंजर है,
दिल में क्रोध बसे तो इंसान इक खंजर है,
समझ न आये क्या चल रहा उसके अंदर है
अगर दिल टूट जाए तो इंसान इक बंजर है.
जीवन दर्शन स्टेटस
तेरी हर बेईमानी पर खुदा हँसता है,
तुझे नहीं पता वो कण-कण में बसता है.
सुख में छुपा जीवन का दुःख होता है,
दुःख में छुपा जीवन का सुख होता है.
जिंदगी का बड़ा ही आसान दर्शन है,
जीवन में दुःख वहीं है जहाँ आकर्षण है.
इंसान के जीवन और उसके अंदर चल रही भावनाओं को समझना बड़ा ही कठिन होता है. क्योंकि हर इंसान की सोच में भिन्नता होती है. इंसान स्वयं को ही नहीं समझ पाता है. कई बार असम्भव-सा दिखने वाला कार्य जब आप कर देते है तो पता चलता है कि आपकी सोच से ज्यादा शक्तिशाली आप है.
इंसान किसी वस्तु या पद के पाने की इच्छा से प्रयास करता है. वर्षों बाद अनेको कठिनाई के बाद उसे वह प्राप्त होता है. प्राप्ति का सुख कुछ समय तक रहता है उसके बाद उसे कुछ और चाहिए। यह इच्छा कैसे जन्म लेती है और कैसे खत्म हो जाती है. इसका भी पता हमें नहीं चलता है. मानव शरीर और स्वभाव में हर क्षण परिवर्तन होता रहता है.
आशा करता हूँ यह लेख Life Philosophy Shayari Status Quotes Image in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
इसे भी पढ़े –