Chot Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में चोट पर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए हैं. इसे जरूर पढ़े और शेयर करें.
अक्सर दिल पर लगे चोट पूरी जिंदगी भूलते नहीं है. जब कोई किसी पर आँख मूँदकर भरोसा करता है और वही व्यक्ति उसे धोखा दे दे. तो वह इंसान पूरी तरह से टूट जाता है. उसके दिल को ऐसी चोट लगती है कि उसका व्यवहार तक बदल जाता है.
इसलिए दोस्तों जब भी कभी इश्क़ करना या किसी अपने पर ख़ुद से ज्यादा भरोसा करना तो सोच समझ कर करना. क्योंकि दिल पर जब चोट लगती है तो दिन को चैन मिलता नही है और रात को नींद आती नहीं है.
Chot Par Shayari
जिससे बहुत गहरी चोट खाये हुए है हम,
उसी से आज भी दिल लगाये हुए है हम.
कुछ इसी तरह से रिश्तों को हम निभाते रहे,
हर बार चोट खा के भी ऐसे ही मुस्कुराते रहे.
उनकी हसीन जिन्दगी से हम ऐसे निकल आयें,
चोट लगने के बाद जैसे आँखों से आँसू निकल जायें.
चोट शायरी
यकीन हम किस तरह से दिलाते,
दिल के चोट दिखाये भी नहीं जाते.
इश्क की चोट का कुछ दिल पे असर हो तो सही,
दर्द कम हो या जियादा हो मगर हो तो सही.
जलाल लखनवी
जरा सम्भल कर चलियेगा इस इश्क़ में साहब,
लोग पत्थर दिल है चोट लग सकती है.
चोट पर शायरी
चोट ऐसी जगह दे के गया,
जख्म फिर ना दिखाने सा रहा.
इकबाल हुसैन
माना कि दिल की चोट दिखती नहीं,
पर मतलब यह तो नही कि वो दुखती नहीं.
लगी है चोट दिल पर दिखा नहीं सकते,
भुलाना भी चाहे तो भुला नहीं सकते,
मोहब्बत का अंजाम यही होता है
जिस के लिए तरसते है उसे पा नहीं सकते.
दिल को चोट लगने वाली शायरी
चाहत इतनी थी कि उनको बताई न गई,
चोट दिल पर लगी इसलिए दिखाई न गई.
मत रख हमसे वफा की उम्मीद
हमने हर डीएम बेवफ़ाई पायी है,
मत ढूँढ हमारे जिस्म पे जख्म के निशान,
हमने हर चोट दिल पे खायी है.
नसीहतों से कह दो अभी मैं मगरूर हूँ,
हालांकि सच ये है कि बहुत मजबूर हूँ,
दिल का शहर, मरहम समझता है हमें
चोट खाये आशिकों में, ऐसे मशहूर हूँ.
अधूरी कहानी पर ख़ामोश लबों का पहरा है,
चोट रूह की है इसलिए दर्द जरा गहरा है.
दिल पर चोट शायरी
जहाँ चोट खाना, वही मुस्कुराना
मगर इस अदा से कि रो दे जमाना.
वामिक जौनपुरी
उम्र कोई भी हो लेकिन चोट लगने पर,
मुँह से पहला लफ़्ज ‘माँ’ ही निकलता है.
आज फिर नींद को आँखों से बिछड़ते देखा,
आज फिर याद कोई चोट पुरानी आई.
इकबाल अशहर
Dil Par Chot Shayari
जिसकी चोट पर हमने सदा मरहम लगायें,
हमारे वास्ते फिर उसने नये खंजर मगायें.
याद किसी को करना,
यह बात नहीं जताने की,
दिल पर चोट देना
आदत है जमाने की.
मोहब्बत से इनायत से वफ़ा से चोट लगती है,
बिखरता फूल हूँ मुझको हवा से चोट लगती है.
तुम्हारे प्यार में हम बैठे हैं चोट खायें,
जिसका हिसाब न हो सके उतने दर्द पायें,
फिर भी तेरे प्यार की कसम खाके कहता हूँ
हमारी लब पर तुम्हारे लिए सिर्फ दुआ आये.
Chot Shayari
निगाहों से भी चोट लगती है,
जब कोई अपना देखकर अनदेखा कर दे.
कुछ न कुछ तो उसके मेरे दरमियाँ बाकी रहा,
चोट बेशक भर गई लेकिन निशां बाकी रहा.
चोट लगी है उसे
फिर क्यों मुझे महसूस हो रहा,
दिल तू बता दे क्या है इरादा तेरा…
नज़र की चोट जिगर में रहे तो अच्छा है,
ये बात घर की है, घर में रहे तो अच्छा है.
दाग देहलवी
Chot Shayari in Hindi
बड़ी चोट खायी, जमाने से पहले,
जरा सोचिये, दिल लगाने से पहले.
मुहब्बत हमारी, नहीं रास आई,
लगी आग घर को, बसाने से पहले.
किसी के दिल को चोट पहुँचाकर
माफ़ी माँगना बड़ा ही आसान है,
लेकिन खुद अपने दिल पर चोट खाकर
दूसरों को माफ़ करना बहुत मुश्किल है.
Chot Status in Hindi
मोहब्बत चंद लम्हों में हो जाता है,
इसकी चोट भूलने में पूरी जिन्दगी लग जाती है.
दर्द बेचते है हम यहाँ लफ्जों में ढालकर,
अगर चोट पहुँचे तो गुस्ताखी माफ़ कीजिये.
मोहब्बत की झूठी कहानी पर रोयें,
चोट खाई हुई जवानी पर रोयें.
- Tanhai Shayari | तन्हाई शायरी
- नींद शायरी | Neend Shayari | Sleep Shayari
- Sharafat Shayari Status in Hindi | शराफत शायरी | Sharif Shayari
Hurt Shayari
चोट, दर्द, ख़ामोशी और तन्हाई
ये सब मैंने इश्क़ में पाई.
जिन्दगी जीने का सलीका जो जानते है,
वो दिल पर चोट खाकर भी मुस्कुराते है.
चोट बच्चे को लगे तो दर्द माँ को होता है,
दोस्तों, यही तो सच्चा प्यार होता है.
Chot Funny Shayari in Hindi
इश्क़ में हम तुम्हें क्या बताएं,
किस कदर चोट खाएं हुए हैं,
मारा था बाप ने कल उसके,
आज भाई आये हुए है.
Chot Hindi Shayari
चोट खा रहे है मरहम लगाने की हद तक,
हम भुला रहे हैं उनको याद आने की हद तक.
जिसने मुहब्बत नही की
उसे कब जवानी आयी है,
बिना चोट खाये किसी को
कब जिन्दगी की समझ आयी है.
चलो हम भी दिल लगाकर देखें,
इक दफ़ा दिल पर चोट खाकर देखें.
चोट पर शेर
बातों से चोट मारती है वो अब मुझे,
कहती है निकलती हूँ, तो अब देखते नही क्यों मुझे.
दिल का मशवरा अब मानूँगा नही मैं,
कोई चोट अब दिल पर खाऊँगा नहीं मैं.
जो बातें चोट पहुँचाती है,
बड़े सबक दे जाती है.
चोट स्टेटस
मोहब्बत को अपने छुपाते है,
दिल को चोट खाने से बचाते है.
मोहब्बत करके निभाना जरूर,
अक्सर चोट खाता है दिल बेकसूर.
मेरी जान अपना ख्याल रखा करो,
तुम्हें चोट लगती है तो दर्द मेरे दिल में होता है.
शब्द हथियार, शब्द ही प्रहार
शब्द की चोट, शब्द ही उपचार.
इसे भी पढ़े –
- हिफाजत शायरी | Hifazat Shayari | Hifazat Status
- अरमान शायरी | Armaan Shayari
- ख़ुशी पर बेहतरीन शायरी | Happy Shayari
- Crying Shayari Status Quotes in Hindi | रोना शायरी स्टेटस