अरमान शायरी | Armaan Shayari

Armaan Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में बेहतरीन अरमान शायरी स्टेटस कोट्स आदि दिए हुए हैं. इसे पूरा जरूर पढ़े.

हर मन, हर दिल का कोई न कोई अरमान होता है जिसे पूरा करने के लिए हम प्रयत्नशील रहते है. इक अरमान पूरा होता है तो दूसरा अरमान जन्म ले लेता है. इसी तरह पूरा जीवन चलता रहता है. अरमानों को पूरा करने में शिक्षा और स्वास्थ का अहम योगदान होता है.

इस पोस्ट में Armaan Par Shayari, Armaan Shayari, अरमान पर शायरी, अरमान शायरी, अरमान स्टेटस , Love Armaan Shayari, Armaan Shayari in Hindi Two Line, Mere Armaan Shayari, Arman Par shayari, Tute Armaan Shayari, Armaan Shayari Image आदि दिए हुए हैं.

Armaan Shayari

रखते है हम सफर में सामान बहुत,
जरा सी जिन्दगी और अरमान बहुत.


ज़रा सी जिन्दगी है अरमान बहुत है,
हमदर्द नहीं कोई इंसान बहुत है,
दिल का दर्द सुनाये तो सुनाये किसको
जो दिल के करीब है वो अनजान बहुत है.


जिन्दगी में ये हुनर भी आजमाना चाहिए,
जंग अगर अपनों से हो तो हार जाना चाहिए.


अरमान शायरी

Armaan Shayari | Tute Armaan Shayari | अरमान पर शायरी | अरमान स्टेटस | Armaan Par Shayari | Armaan Status in Hindi

हजारो ताले लगा दिए दिल पर
अब बचा कोई अरमान नही,
बंद होकर फिर खुल जाएँ,
ये कोई दुकान नही.


चाहा है तुम्हें अपने अरमान से भी ज्यादा,
लगती हो हसीन तुम मुस्कान से भी ज्यादा,
मेरी हर धड़कन हर साँस है तुम्हारे लिए,
क्या माँगोगे जान मेरी जान से भी ज्यादा.


मेरे आँखों के ख्व़ाब,
दिल के अरमान हो तुम,
तुम से ही तो मैं हूँ,
मेरी पहचान हो तुम,
मैं जमीन हूँ अगर,
तो मेरे आसमान हो तुम,
सच मानो मेरे लिए तो
सारा जहान हो तुम.


Armaan Status in Hindi

दिल का अरमान पल-पल बढ़ता है,
ना ये दिल ठहरता है ना तेरा इतंजार रूकता है.


दो हिस्सों में बंट गये है, मेरे दिल के तमाम अरमान,
कुछ तुझे पाने निकले, तो कुछ मुझे समझाने निकले.


Armaan Shayari in Hindi

ना जाने कब इश्क़ में इम्तेहान आ जाये,
ना जाने कब जिन्दगी में तूफ़ान आ जाये.
जल रहा है ये दिया उस रौशनी के लीये,
जिसे पाकर बुझने का अरमान आ जाये.
हम तो गुजार दें उस गली में ये जिन्दगी,
जिस रास्ते पर उसका मकान आ जाये .
उससे इश्क में इसलिए हरता ही आया
की जीतकर उसे चैन-ए-आराम आ जाये.
– राजीव सिंह


सीने में सुलगते है अरमान आखोँ में उदासी छाई है,
ये आज तेरी दुनिया से हमें तकदीर कहाँ ले आई है.


आँखों में आँसू और दिल में
कुछ अरमान रख लो,
लम्बा सफर है मोहब्बत का
जरूरी सामान रख लो.


टूटे अरमान शायरी

काश उसे चाहने का अरमान ना होता,
मैं होश में रहते हुए अनजान ना होता,
ना प्यार होता किसी पत्थर दिल से हम को
या फिर कोई पत्थर दिल इंसान ना होता.


Armaan Shayari | Tute Armaan Shayari | अरमान पर शायरी | अरमान स्टेटस | Armaan Par Shayari | Armaan Status in Hindi

हम से हमारी पहचान ले गये,
दिल के वो सारे अरमान ले गये.


इंसान के कंधो पर इंसान जा रहा था,
कफ़न में लिपटा हुआ अरमान जा रहा था,
जिसे भी मिली बेवफ़ाई मोहब्बत में
वफा की तलाश में शमशान जा रहा था.


Mere Armaan Shayari

तेरी दोस्ती में जिन्दगी में तूफ़ान मचाएंगे,
तेरी दोस्ती में दिल के अरमान सजाएंगे,
अगर तेरी दोस्ती जिन्दगी भर साथ दे,
तो हम दोस्ती में मौत को भी पीछे छोड़ जाएंगे.


अरमान भरी शायरी

अरमान था तेरे साथ जिन्दगी बिताने का,
शिकवा है खुद के खामोश रह जाने का,
दीवानगी इस से बढ़कर और क्या होगी
आज भी इंतज़ार है तेरे आने का.


एक बार तो मुझे सीने से लगा ले,
अपने दिल के भी सारे अरमान सजा ले,
कब से तड़प, तुझे अपना बनाने की,
आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले.


यूँ ही भटकते रहते है,
अरमान तुझसे मिलने के,
न ये दिल ठहरता है
न तेरा इन्तजार रूकता है.


एक रोज तुमसे जरूर मिलेंगे,
दिल के सारे अरमान कहेंगे.


अरमान पर शायरी

आप ही मेरी जिन्दगी है, आप ही मेरी जान है,
आप मिल जाएँ यहीं जिन्दगी का अरमान है.


दिल में कुछ अरमान थे मगर बेदर्द इंसान थे,
अपना गुजारा कैसे होता कांच का दिल था पत्थर के मकान थे.


अरमान ही बरसों तक जला करते है,
इंसान तो बस इक पल में ख़ाक हो जाता है.


Love Armaan Shayari

जितने थे अरमान सारे कह डाले,
बस इतना कर दे मुझे गले लगा ले.


जिन्दगी के लिए जान जरूरी है,
जीने के लिए अरमान जरूरी है,
हमारे पास चाहे हो कितने भी गम
तेरे चेहरे पर मुस्कान जरूरी है.


सब कुछ है नसीब में, तेरा नाम नही है,
दिन-रात की तन्हाई में आराम नहीं है,
मेरी खताओं की सजा अब मौत ही सही
इसके सिवा तो कोई भी अरमान नही है.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles