Scam Ghotala Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में घोटाला स्कैम शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए हैं. इन्हें जरूर पढ़े.
घोटाला को अंग्रेजी में Scam कहते है. धन की लेन-देन की बड़ी गड़बड़ी को घोटाला कहा जाता है. भारत में सरकारी घोटाले सबसे ज्यादा प्रसिद्ध हुए है. उदाहरण के लिए बोफोर्स घोटाला, चारा घोटाला, स्टांप पेपर स्कैम, सत्यम घोटाला, स्टॉक मार्केट घोटाला , व्यापम घोटाला, कोयला घोटाला , 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला आदि के बारें में आपने जरूर सुना होगा. कई घोटालों पर फिल्म और वेबसीरीज भी बन चुके है. बेरोजगारी की वजह से भी कई प्रकार के छोटे-बड़े घोटाले अखबारों में निकलते रहते है. जिसमें नौकरी के नाम पर और विदेश में नौकरी दिलवाने के नाम पर घोटाले करते है.
देश में जो सरकारी घोटाले होते है, उसकी भरपाई करदाता ( Taxpayer ) करते है. भारत सरकार की नीतियां भी गलत है जिसकी वजह से ज्यादातर घोटाले होते है. छोटे घोटाले लोगो के संज्ञान में ही नहीं आते है. गावों में मनरेगा के नाम पर गाँव के प्रधान लूट मचा रखे है. फर्जी नाम देकर पैसा मंगवाते है. जिसके अकाउंट में पैसा आता है उसे केवल 8-10% देते है बाकी पैसा खुद रख लेते है. गरीबों को मिलने वाला पैसा भ्रष्टाचार में चला जाता है. गरीबों के जीवन स्तर में कोई बदलाव नही आता है और करदाता का भार बढ़ता जाता है.
हर सरकारी कार्य में इतनी अधिक पारदर्शिता होनी चाहिए कि कोई भ्रष्टाचार या घोटाला न कर सके. अगर कोई घोटाला या भ्रष्टाचार करते हुए पकड़ा जाता है तो उसे सजा के साथ-साथ पैसे की भी वसूली होनी चाहिए. लोकतंत्र है लेकिन आज भी नेता और मंत्री बनने के बाद लोग अपने महलों में ही रहते है. कोई आम जनता की खोज खबर नही लेता है. अगर सरकार किसानों के आय दुगनी करनी चाहती है तो सबसे पहले सरकार के द्वारा मिलने वाले आर्थिक लाभ गरीबों को मिलने चाहिए. हर शिक्षित युवा को छोटे-बड़े घोटाले को रोकने के लिए संघर्ष करना चाहिए. युवा पढ़-लिखकर अधिकारी बनते है. अगर सरकारी अधिकारी ईमानदार हो तो कोई घोटाला नही कर सकता है.
इस पोस्ट में घोटाला शायरी, घोटाला शायरी हिंदी, घोटाला स्टेटस, Scam Shayari in Hindi, Scam Status in Hindi, Scam Quotes in Hindi, Ghotala Shayari, Ghotala Shayari in Hindi, Ghotala Status in Hindi, Ghotala Quotes in Hindi आदि दिए हुए हैं. इन्हें पढ़े और जागरूक बने. भारत को घोटाला और भ्रष्टाचार मुक्त बनाने में अपना योगदान दें.
Scam Shayari in Hindi
एक ही नेता के नाम कई बड़ा घोटाला आयेगा,
अगर ईमानदारी से इनका चरित्र चित्रण किया जायेगा.
ईमानदारी का नकाब पहने
हर कोई दिल का काला है,
कुछ लोगो को छोड़ दो,
बाकी मौका मिलते ही करते घोटाला है.
घोटाला एक नही, कई हजार हो गये,
रिश्वत के आँकड़े भी करोड़ो पार हो गये,
जिसके पास है पैसा वो इज्जतदार हो गये,
जो ईमानदारी से जिये वो बेकार हो गये.
Scam Status in Hindi
वो जिन्दगी भर पाप की गठरी उठाते है,
जो घोटाला करके गरीबों का ही पैसा खाते है.
घोटाले के बिस्तर पर चैन मिलती नही है,
ईमानदारी की टूटी खाट बेचैन करती नही है.
सबसे ज्यादा घोटाला नेता ही करते है,
जनता भी नेता पर भरोसा करने के लिए मजबूर है.
Scam Quotes in Hindi
नेता और अधिकारी जो घोटाला करते है,
वह गरीबों का पैसा होता है इसलिए वह पैसा
इनके बच्चों के रगों में नशा बनकर दौड़ता है.
कुछ के बच्चे तो अपाहिज और मंदबुद्धि के होते है.
यह मैंने अनुभव किया है जो लोग गरीबों का पैसा
लेकर ईमानदारी से अपना काम नही करते है.
उन घरों में बरकत नही होती है.
देश निकाला होने पर भी लोग
घोटाला करने से डरते नही है,
इन्हें देश निकाला नही, ग्रह निकला
कर देना चाहिए.
घोटाला शायरी
करें हम आज घोटालें, जमानत पर छूटेंगे,
दिखायें स्वप्न हम सबको, जो कल निश्चित ही टूटेंगे,
सुना कल दो विपक्षी दल के नेता बात ये करते
भले हारे या जीते, हम तो मिलकर देश लूटेंगे.
हिमांशु भावसार ‘हिन्द’
मोहब्बत के राह में, कुछ Clam करोगे क्या,
दिल की भी जुबान है, Ban करोगे क्या,
एक ही कमरे में कई किरायेदार रखते हो
गवर्नमेंट में हो तो, Scam करोगे क्या.
Akanksha Tiwari
घोटाला स्टेटस
घोटाला करके उन पैसों को कहाँ ले जाएगा,
खाली हाथ आया है, खाली हाथ ही जाएगा.
गरीबों के हक़ का खाकर पेट भरता नही,
घोटाले पर घोटाला चाहे जितना कर ले.
वो घोटाला करते है हमें पता तक नही चलता,
अगर पता भी चल जायें तो हम क्या कर लेंगे.
घोटाला पर विचार
यह नेता और अधिकारी आम लोग ही होते है,
लेकिन जब गद्दी और पॉवर मिलता है तो ईमानदारी
को भूल जाते है. घोटाले और भ्रष्टाचार से पैसा
कमाने लगते है.
अपने बच्चों को सिर्फ पैसा कमाना मत सिखायें,
उन्हें ईमानदारी से पैसा कमाने सिखायें.
हो सकता है पैसे की वजह से उनके जीवन में
थोड़ी मुसीबत रहे, लेकिन वो पूरी जिन्दगी
खुश और स्वस्थ्य रहेंगे.
Scam Shayari in English
Ek Hee Neta Ke Naam Kaee Bada Ghotala Aayega,
Agar Imandari Se Inka Charitra Chitran Kiya Jayega.
Imandari Ka Nakab Pahne
Har Koi Dil Ka Kala Hai,
Kuchh Logo Ko Chhod Do
Baki Mauka Milte Hi Karte Ghotala Hai.
Ghotala Ek Nahi, Kaee Hazar Ho Gaye,
Rishwat Ke Aankade Bhi Karono Paar Ho Gaye,
Jiske Paas Hai Paisa Wo Izzatdaar Ho Gaye,
Jo Imandari Se Jiye Wo Bekar Ho Gaye.
Ghotala Shayari in Hindi
भोली जनता को मूर्ख बनाते है,
ईमानदार हूँ मैं ऐसा कसम खाते है,
जब वही सत्ता और पॉवर में आते है
तो घोटाला करके खूब पैसा कमाते है.
वेद प्रकाश ‘वेदान्त’
माना गरीबों का हक खा लिए
मगर उनके चेहरे पर मुस्कान है,
घोटाला करने वाले तू यह बता
क्या जवाब देगा ऊपर बैठा इक भगवान है.
लड़कियाँ अक्सर लड़कों का दिल चुरा लेती है,
उन्हें शायद पता नही यह कितना बड़ा घोटाला है.
Ghotala Status in Hindi
जिसे हम Scheme समझते है,
कमबख्त वही Scam निकल जाता है.
बताया नही जा सकता,ईमानदारी कितना सुकून देती है,
जरा घोटाला करने वालों से पूछों कितनी बेचैनी रहती है.
मत पूछ उसका दिल कितना काला है,
उसने अपने जीवन में किया बड़ा घोटाला है.
Ghotala Quotes in Hindi
जो घोटाला करके पैसा खाते है,
अक्सर उनका हाजमा खराब हो जाता है,
अक्ल तब आती है जब वो कुछ दिन
किसी जेल में गुजार कर आते है.
अगर आप घोटाला करते है.
तो आप खुद से पूछिये कि
क्या आप अपनी जिन्दगी में खुश है?
उत्तर मिलेगा नहीं… कुछ दिन
ईमानदारी से जी कर देखिये.
इसे भी पढ़े –