घूस शायरी स्टेटस | Bribe Shayari Status Quotes in Hindi

Bribe Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में घूस शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. जब किसी का पक्ष लेने के लिए या किसी कार्य को करने के लिए अनुचित रूप से पैसा लिया जाता है तो उसे घूस कहते है. यह कानून की नजर में अपराध होता है.

जब हम और आप घूस की बात करते है तो उसे लिस्ट में नेता और पुलिस का चेहरा आँखों के सामने आ जाता है. ऐसा लगता है ये लोग घूस के पर्यायवाची है. हकीकत में ज्यादातर सरकारी विभाग में घूस लिया जाता है. जिस विभाग का कार्य ऑनलाइन या पारदर्शी है. वहाँ थोड़ी ईमानदारी की उम्मीद की जा सकती है. बहुत से कार्य ऑनलाइन तो हो गए है लेकिन ऑनलाइन करने पर उन्हें अमान्य कर दिया जाता है. अंततः व्यक्ति को सरकारी ऑफिस के चक्कर काटने पड़ते है.

Bribe Shayari in Hindi

Bribe Shayari in Hindi
Bribe Shayari in Hindi | घूस पर शायरी

घूस लेकर जो पैसा कमाते है,
जो बिना सोचे गरीबों का खाते है,
खुद को बड़ा ईमानदार बताते है,
वो जिंदगी में खुश कहाँ रह पाते है.


उस ईश्वर, उस खुदा से कैसे नजरे मिलाओगे,
अगर तुम घूस के रूप में गरीबों का हक़ खाओगे।


जो घूस लिए हो वो वसूली जायेगी,
गरीबों की हाय खाली नहीं जायेगी,
वक़्त सबके गुनाहों का फैसला करता है
खुदा की लाठी गिरेगी तो आवाज नहीं आएगी।


टेबल के नीचे से लेने की आदत जायेगी नहीं,
जब तक सरकारी कार्यों में पारदर्शिता आयेगी नहीं।


Bribe Status in Hindi

Bribe Status in Hindi
Bribe Status in Hindi | घूस पर स्टेटस

जिसे दो वक़्त का ढंग से नहीं मिलता है खाना,
उससे साहब ने कहा, काम होगा पर घूस लाना।


घूस लेने में शर्म तक नहीं आती,
साहब ये पढ़े-लिखे देश के युवा है.


माना बेईमानी करके वो अमीर बन जाता है,
पर घूस लेने वाले का जमीर मर जाता है.


माना घूस लेकर महल बनवा लोगे,
मगर इस दुनिया से खाली हाथ जाओगे।


Bribe Quotes in hindi

Bribe Quotes in Hindi
Bribe Quotes in Hindi | घूस पर विचार

बड़े बेशर्म होते है वे लोग
जो घूस को अपने हक समझ लेते है,
और मुस्कुराकर कहते है कि
आजकल के जमाने में ईमनादार कौन है.


कुछ लड़के इसलिए सरकारी नौकरी
की तैयारी करते है ताकि वो घूस लेकर
ढेर सारा पैसा कमा सके. इस नये दौर में
युवाओ की सोच बड़ी अजीब है.


सरकारी कर्मचारी का दर्द –
साहब हम घूस नहीं लेना चाहते है,
लेकिन काम में थोड़ी देरी हो जाती है,
तो लोग जबरदस्ती पैसा देने लगते है,
अब आई लक्ष्मी को कौन मना करें…
और आप इसे घूस कह देते है.


भ्रष्टाचार-निरोध ब्यूरो ( Anti Corruption Bureau ) बनाया गया है ताकि कोई अपनी शक्ति या पद का अनैतिक प्रयोग करके घूस ना ले सके. लेकिन इस ब्यूरो और जनता के बीच में जमीन आसमान की दूरी है. ऐसा लगता है कि लोग सरकारी नौकरी इसलिए करते है कि वे महीने की सैलरी और घूस ले सके. उन्हें जनता का सेवक बनाया जाता है और वे जनता का ही शोषण करते है.

गावों में बैंक ऋण ( Bank Loan ) लेने पर बैंक कर्मचारी घूस लेते है. एक मध्यस्थ से उनकी सेटिंग होती है वो लोन दिलवाने के नाम पर पैसा लेता है और फिर आपस में बाँट लेते है. अगर कोई डिग्री कॉलेज खोलता है तो बहुत सारी जाँच होती है और हर जांच में उसको घूस देना पड़ता है. अगर आप घूस नहीं देते है तो आपको सरकारी ऑफिस के चक्कर सालो-साल काटने पड़ेंगे। अगर सरकार चाह ले तो इन कार्यों को पारदर्शी बनाया जा सकता है. सरकार को डाक विभाग से फाइल को सरकारी ऑफिस में पहुँचवाना चाहिए और कार्य को करने की तिथि निश्चित होनी चाहिए। इससे कार्य जल्दी, सही और बिना घूस के होगा।

आशा करता हूँ यह लेख Bribe Shayari Status Quotes Image in Hindi आपको पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles