सरकारी नौकरी पर शायरी | Naukri Ke Upar Shayari | Naukri Status in Hindi

सरकारी नौकरी पर शायरी | Sarkari Naukri Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में बेहतरीन सरकारी नौकरी शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए हैं. इसे जरूर पढ़े और शेयर करें.

प्राइवेट नौकरी या सरकारी नौकरी पाना आज के समय में एक सबसे बड़ी समस्या है क्योंकि ज्यादातर काम मशीनों के द्वारा किया जा रहा है और जनसँख्या तेजी से बढ़ रही है. जहाँ एक तरफ बेरोजगारी की समस्या है वही दूसरी तरफ अर्ध-बेरोजगारी की समस्या है.

सरकारी नौकरी का सपना आखों में सजाये हर युवा अपनी पढ़ाई करता है. मगर जो किस्मत वाला होता है. उसी को सरकारी नौकरी मिलती है. बाकी को प्राइवेट नौकरी या स्व-रोजगार से गुजारा करना पड़ता है. सरकार को स्व-रोजगार और व्यवसाय को बढ़ावा देना चाहिए ताकि युवाओ के लिए नौकरी के ऑप्शन बढ़े.

इस पोस्ट में बेहतरीन सरकारी नौकरी पर शायरी, Sarkari Naukri Status in Hindi, Sarkari Naukri Shayari, सरकारी नौकरी शायरी, Private Job Shayari in Hindi, Naukri Status in Hindi, Naukri Ke Upar Shayari, Good Job Shayari Hindi, नौकरी के ऊपर शायरी, Government Job Shayari in Hindi, Government Job Status in Hindi आदि दिए हुए हैं.

सरकारी नौकरी पर शायरी

देश को बदलने का जज्बा लेकर
सरकारी नौकरी में आते है,
नौकरी मिल जाते ही ये
दामाद-सा लुफ्त उठाते है.


सरकारी वायदों की शक्ल में थी उसकी वफायें सभी,
कागज़ों पर ही दम तोड़ दिया, अम्ल ही न हो पाई कभी.


सरकारी नौकरी के चक्कर में जो परेशान है,
मिल गई तो उसकी जिन्दगी सबसे आसान है.


Sarkari Naukri Shayari

सरकारी नौकरी पर शायरी | Sarkari Naukri Ke Upar Shayari | Naukri Status in Hindi | Naukri Shayari in Hindi

भ्रष्टाचार है, चोरी है, बेईमानी, मक्कारी है,
शराफत का नकाब लगाकर बैठा सरकारी कर्मचारी है.


जीवनसाथी होगी सुंदर और शिक्षित नारी,
जब बेटा मिल जायेगी तुमको नौकरी सरकारी.


गरीबों के टैक्स से सैलरी लेकर
जो मौज करते है,
ऐसे ही सरकारी नौकर
जिन्दगी के आखिरी पड़ाव में शोक करते है.


Sarkari Naukri Love Shayari

हमारी मोहब्बत भी सरकारी फाइल निकली,
न तो फाइल आगे बढ़ी और न ही मामला बंद हुआ.


दिल से रिश्ता जुड़ा था जो निभाने के लिए,
अब सरकारी मोहरें लग रही है उसे बचाने के लिए.


उनका दिल नही, दफ्तर है कोई सरकारी,
मेरे प्यार का एहसास बस दबता चला गया.


सरकारी नौकरी शायरी

रूतबा बड़ा है सरकारी नौकरी का,
जितना नखरा है सुंदर छोकरी का.


अपनी बेटियों के लिए सभी ढूंढते है सरकारी दमाद,
सरकारी नौकरियां चंद है, बाकी दूल्हों की सुने कौन फ़रियाद.


ना दवा लगी ना दुआ,
इश्क में लाइलाज बीमारी हुए,
हम तब से खुद के भी ना रहे
जब से हम सरकारी हुए.


Naukri Status in Hindi

सरकारी नौकरी में वही अच्छा पैसा कमाता है,
जो भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी को अपना धर्म बताता है.


सरकारी नौकरी पर शायरी | Sarkari Naukri Ke Upar Shayari | Naukri Status in Hindi | Naukri Shayari in Hindi

वो सामने से “सरकारी नौकरी” की तरह गुजर गई,
और मैं “सामान्य वर्ग” सा देखता रह गया.


खूबसूरत बीबी पाने के लिए शक्ल मायने नही रखती,
सरकारी नौकरी का होना अति आवश्यक है.


सच्चा प्यार भी सरकारी नौकरी की तरह है,
धक्के खा के ही मिलता है सिर्फ किस्मत वालो को.


सरकारी नौकरी के लिए कोटा
और सुबह हल्का होने के लिए लोटा
बहुत मायने रखता है.


Naukri Shayari Image

या तो करेंगे नौकरी सरकारी,
वरना ठेला लगाकर बेचेंगे तरकारी.


जो सरकारी टीचर बच्चों को निष्ठा से नही पढ़ाते है,
उनके अपने बच्चे अक्सर मंद बुद्धि के हो जाते है.


Naukri Ke Upar Shayari

सबसे हसीन तू ही है ऐ नौकरी
तेरे लिए हर सुख कुर्बान करते है,
भूखे पेट रखकर, हर परेशानी सहकर
आज भी सब तुझ पर ही मरते है.


बंद आँखों की हकीकत है देश में बेरोजगारी,
खुली आँखों का ख्वाब है नौकरी सरकारी.


इस सरकारी नौकरी पर,
तुम क्यों इतना घमंड करते हो,
हो तुम नौकर इस जनता के
फिर क्यों इतना अकड़ते हो.


Good Job Shayari Hindi

विद्या ददाति सरकारी नौकरी,
सरकारी नौकरी ददाति सुंदर कन्या.


पहले “PRE” फिर “MAIN” का इम्तिहान लेती है,
ये सरकारी नौकरी है साहब तड़पा-तड़पा कर जान लेती है.


नौकरी-नौकरी सब करे, मेहनत न करे कोए,
मेहनत की बारी आये तो सब माथ पकड़ कर रोए.


ना पास होने की ख़ुशी
ना फेल होने का गम
जब तक है दम
तबतक फॉर्म भरेंगे हम.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles