Poem on Sports in Hindi – खेल आपको शारीरिक रूप से मजबूत और मानसिक रूप से स्वस्थ बनाता है. मनोवैज्ञानिकों का कहना है कि मनुष्य की खेलों में रुचि स्वाभाविक है. पी. साइरन ने कहा है कि “अच्छा स्वास्थ एवं अच्छी समझ जीवन के दो सर्वोत्तम वरदान है.“
अंतराष्ट्रीय खेलों में भारत की स्थित अच्छी नहीं है. जिसे देखकर यह कहा जा सकता है कि कुछ खेल को छोड़ दिया जाए तो अन्य खेलों के बारे में भारत के लोग जागरूक नहीं है. इसलिए अपने बच्चों को खेल के बारें में जागरूक करें। खेलों के बारें में जागरूकता बढ़ाने के लिए स्कूलों में खेल सामग्री की उचित व्यवस्था की जानी चाहिए। साधनों के अभाव में बहुत से हुनरमंद बच्चे पीछे छूट जाते है.
इस पोस्ट में खेल कविता, खेल पर कविता, Khel Kavita, Khel Par Kavita, Poem on Sports in Hindi, Game Poem in Hindi आदि दिए हुए हैं. इन्हे जरूर पढ़े.
खेल पर कविता | Poem on Sports in Hindi

खेल में भी करियर बनाने लगे है युवा,
अपने हुनर का दम दिखाने लगे है युवा,
जो उनके खेलने के खिलाफ थे
अब उनको भी अपने खेल से चौकाने लगे है युवा।
मौका नहीं मिलता बेटियों को
इस बात का गम है,
जिन बेटियों को मौका मिला
उन्होंने दिखाया अपना दम है.
कुछ भी कर सकती है बेटियां
उन्होंने ये कर के दिखाया है,
कई गोल्ड मेडल लाकर
पूरी दुनिया को बताया है.
अब हर कोई जागरूक होने लगा है,
अब कोई खेल छोटा न रहा
अब तो ये बड़ा होने लगा है.
अब किसी बच्चे की पढ़ाई न हो अधूरी,
पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी है जरूरी।
–
खेल का महत्व | Sports Poems for kids in Hindi
बच्चे हो या बूढ़े सबको पसंद है खेल-कूद,
खेलों से अच्छा हो जाता हमारा मूड.
ताकत के साथ-साथ बढ़ता है दिमाग,
पूरे शरीर में लगती है तंदरूस्ती की आग.
खेलने से होता है बीमारियों का नाश,
खेल भी एक आहार है अपने लिए ख़ास.
मेहनत और विश्वास से हम भी होंगे बड़े,
पदक जीतकर सबसे आगे होंगे खड़े.
पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी है,
दोनों आपस में जुडी हुई एक कड़ी है.
– Prafful Sharma
क्रिकेट खेल पर कविता | Sports Poem in Hindi
खूब करिश्मा दिखाता है बैट,
हुनरमंद हाथों में जब आता है बैट,
कोहली का साथ हो तो
चौका-छक्का खूब लगता है बैट.
क्रिकेट में सबको बल्लेबाजी भाती है,
पर सबको बल्लेबाजी कहाँ आती है,
रोहित शर्मा थोड़ी देर टिक जाए तो
बैट निश्चित ही शतक बनाती है.
अच्छे बॉल पर भी रन लाता है बैट,
जब अच्छे खिलाड़ी के हाथों में आता है बैट,
जो खिलाड़ी खेल नहीं पाते है
उनको आउट करवाता है बैट.
दर्शको से ताली खूब बजवाता है बैट,
सबके हृदय में ख़ुशी की लहर दौड़ाता है बैट,
जीत की उम्मीद लगी रहती है
जब धोनी के हाथों में होता है बैट.
अच्छी खिलाड़ी के हाथो में ही भाता है बैट,
अच्छी गेंद पर आउट हो जाता है बैट,
थोड़ा सा सबको मायूस कर जाता है बैट
जो दिखलाये चतुराई उसको जीत दिलाता है बैट.
Khel Par Kavita
सिंधु, साक्षी और दीपा ने,
गौरव देश का बढ़ाया है,
अपने उच्च प्रदर्शन से रियो ओलंपिक में,
भारत को सम्मान दिलाया है,
बेटियां कम नहीं है बेटो से,
ये सबको अहसास दिलाया है,
अपने मातपिता, परिवार के संग,
देश का सिर गर्व से ऊँचा उठाया है,
रखती हैं हौसला बेटियां भी,
छूने का बुलंदियां आसमान की,
उनको गर पंख फैलाने दो,
पहचान उन्हें भी बनाने दो,
ऐसा करिश्मा इन बेटियों ने,
करके दिखलाया है,
अपनी मेहनत और लगन से,
ओलिम्पक खेल में नया इतिहास रचाया है।।
– By:Dr Swati Gupta
आशा करता हूँ कि ऊपर दी हुई खेल पर कविता ( Poem on Sports in Hindi ) आपको पसंद आई होगी। अगर आप अपनी को खेल से संबंधित कविता प्रकाशित करवाना चाहते है. या इस पोस्ट में डालना चाहते है तो उस कविता को जरूर भेजे। उसे हम आप के नाम के साथ प्रकाशित कर देंगे।
इसे भी पढ़े –