Pen Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में कलम शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हे जरूर पढ़े.
कलम ( Pen ) का इस्तेमाल कागज पर लिखने के लिए किया जाता है. प्राचीन काल में लोग चिड़ियाँ के पंख का इस्तेमाल लिखने के लिए करते थे. उस समय आज की तरह मॉर्डन पेन नहीं थे. अगर आप 3-4 दशक पहले की बाते करें तब लोग नरकट ( एक प्रकार का पौधा जिसे चाकू से छीलकर कलम के रूप में इस्तेमाल किया जाता है.) का कलम ( Reed Pen ) इस्तेमाल करते थे. अगर स्लेट या पाटी पर लिखना होता था तो दूधी का घोल बना लेते थे. अगर कागज पर लिखना होता था तब स्याही का स्तेमाल करते थे.
धीरे-धीरे समय परिवर्तन हुआ और बाजार में मॉर्डन पेन आने लगे. मॉर्डन पेन कई प्रकार के होते है – Ballpoint Pen, Rollerball Pen, Fountain Pen, Felt-tip Pen, Gel Pen, Stylus Pen और अन्य कई प्रकार है. अब बच्चों को पहले की तरह कलम के लिए परेशान नहीं होना पड़ता है. अब आसानी से इसे दूकान से खरीदा जा सकता है. इस आप ऑनलाइन ( Online ) भी खरीद सकते है.
एडवांस टेक्नोलॉजी ( Advance Technology ) बढ़ती गई और कंप्यूटर ( Computer ) का जमाना आ गया. अब पेन और भी मॉर्डन हो गया है. अब पेन से कंप्यूटर पर भी लिखा जा सकता है और खूबसूरत कला कृतियाँ बनाई जा सकती है. कलम का स्वरूप बदला है लेकिन उसका प्रयोग आज भी होता है. अगर यह कलम एक बुद्धिमान व्यक्ति के हाथ में आ जाएँ तो वह व्यक्ति अपनी किस्मत बदल सकता है. इसमें बड़ी ही ताकत होती है जिसे बहुत कम लोग ही पहचान पाते है.
Pen Shayari in Hindi
वो शख़्स मुझसे रिश्ता कुछ यूँ तोड़ गया,
मेरी किताब के ऊपर अपना कलम छोड़ गया.
जिंदगी में कुछ भी मिले पर अहंकार में फूल मत जाना,
अगर स्कूल की परीक्षा हो तो कलम को भूल मत जाना।
कुमारी कविता
हमारी जिंदगी में कलम भी
बड़ा एहसान करते है,
दिल का हाल जुबान न कह पाए
तो कलम बयान करते है.
Pen Status in Hindi
जब मेरी जुबाँ से दर्द की चीखे निकल नहीं पाई,
तो दिल के कहने पर मैंने अपनी कलम उठाई।
प्रेम से कोई खरीदें तो बिकता हूँ,
मैं उदासियों में अक्सर लिखता हूँ.
घर में बड़े प्यार से बुलाई फिर गुस्से में चिल्लाई,
जब आज उसके घर में वर्षों पहले खोई कलम पाई.
Pen Quotes in Hindi
बचपन में गिरा हुआ कलम
अक्सर हेडमास्टर को दे देते थे,
अपनी इस ईमानदारी पर
मुझे आज भी बड़ा नाज है.
आज फिर महबूब की याद आई,
आज फिर मैंने कलम उठाई,
हृदय में सिर्फ शून्यता का भाव है
आज फिर लिखने से पहले
आँखों में आँसू आई.
इस दुनिया में लोग खोई हुई
मोहब्बत भी दुबारा पा जाते है,
और एक हम है जो अपनी ही
खोई हुई कलम नहीं पाते है.
कलम खुद कोई चमत्कार नहीं करता,
अगर हुनर मंद हाथों में आ जाए जाएँ तो
बिना चमत्कार किये रहता भी नहीं है.
चमत्कार करने के बाद कहता भी नहीं है.
कलम शायरी
एक समय था जब शर्ट के जेब में पेन लगाना पढ़े-लिखे होने की निशानी थी. बचपन में हम अपनी जेब में 3-4 कलम लगाकर बड़ा ही खुश होते थे. अगर नया कलम मिल जाता था तो उस दिन खूब लिखाई करते थे. आज के कंप्यूटर युग में कलम का प्रयोग थोड़ा कम हो गया है. लेकिन इसका महत्व जरा भी कम नहीं हुआ है. बाजार में आपको प्लास्टिक, स्टील, पीतल, चांदी, सोने और कई धातुओं से बने कलम मिल जाएंगे। सस्ते और महँगे हर प्रकार के कलम बाजार में बिकते है.
तुमने सुना नहीं मेरे दिल ने क्या कहा,
कलम ने वही लिखा जो मेरे दिल ने सहा.
कुमारी कविता
टूटे हुए कलम को मैं टूटा नहीं समझती,
रूठे हुए सनम को मैं रूठा नहीं समझती।
कुमारी कविता
कलम स्टेटस
अकेलापन भी दूर हो जाता है,
अगर साथ में हुनर और कलम हो.
हकीकत में इंसान का कर्म इतिहास लिखता है,
कलम सिर्फ उसे एक कहानी बनाकर दुनिया को बताती है.
पेन से लिखी शायरी
पेन तो दिल पर दया करती है,
दिल की दर्द शायरी बयां करती है.
जब अपना दिल तुड़वाकर आया,
सबसे पहले कागज-कलम लाया,
उसका मैं दीवाना बनकर
पूरी दुनिया को अपना दीवाना बनाया।
कलम की ताकत शायरी
वही अपनी गरीबी से परेशान है,
जो कलम की ताकत से अनजान है.
चाह लो तो बड़ी से बड़ी सियासत को हिला सकते हो,
कलम की ताकत का अंदाजा इसी से लगा सकते हो.
अगर तुम्हारे जिंदगी में कई गम है,
फिर तुम्हारे हाथों में क्यों नहीं कलम है.
कलम तोड़ दी शायरी
दर्द में एक शायरी लिखी
और उसे अधूरी छोड़ दी,
दिल का हाल बयां न कर पाया
इसलिए कमल तोड़ दी.
उसे याद किया तो मेरा दिल मुझसे रूठ गया,
उसके बारे में कुछ लिखना चाहा तो कलम टूट गया.
Pen Shayari Hindi
आज भी महत्वपूर्ण पलों में कलम ( पेन ) की ही जरूरत पड़ती है. कोई जरूरी हस्ताक्षर करना हो या कोई जरूरी फॉर्म भरना हो. कई बार खुद के पास पेन नहीं होता है तो बड़ा ही अफ़सोस होता है. मजबूरी में दूसरों से माँगना पड़ता है. आज भी ज्यादातर परीक्षा में पेन का होना आवश्यक होता है. कलम कभी धोखा नहीं देते है लेकिन परीक्षा में हम कलम पर थोड़ा कम भरोसा करते है. इसलिए एक एक्स्ट्रा पेन साथ में रखते है.
कलम ने करोड़ो दिलों की कहानी लिखी,
पर किसी ने कलम की कहानी नहीं लिखी।
कंप्यूटर की लिखावट में पता नहीं चलता है,
कलम की लिखावट में ही इंसान का हुनर दिखता है.
कलम पर अनमोल विचार
उसने तौफे में कलम दिया,
मुझे क्या पता था कि एक
दिन वो मेरा दिल तोड़ेगी
और मैं उसी कलम से लिखूंगा।
कितनी अजीब दास्ताँ है दोस्तों,
कंप्यूटर पर बैठकर आज कलम के
बारें में लिख रहा हूँ.
कलम के सिपाही शायरी
माना आज मेरे बाजुओं में ताकत जरा कम है,
लेकिन यकीन मानों मेरे कलम में उतना ही दम है.
कुमारी कविता
मेरा कलम देता है मेरे राष्ट्रभक्ति की गवाही,
तुम्हें डर है कि कलम का हूँ मैं सच्चा सिपाही।
कलम और स्याही शायरी
आँखे बंद करूँ तो दिखती मुझे तेरी सूरत है,
कलम और स्याही एक-दूसरे की जरूरत हैं.
लिखते-लिखते यूँ दिल के जज्बात,
ख़त्म हो जाती है स्याही की दवात।
पेन शायरी
लोग अपने प्यार का नाम खून से लिखते थे,
आज के दौर में लोग पेन से भी नहीं लिखते है.
सोच मुझे तेरी कितनी याद आज भी आती है,
पेन से लिखना शुरू करता हूँ तो रूकती नहीं है.
Shayari on Pen in Hindi
इस पोस्ट में कलम शायरी, कलम स्टेटस, कलम कोट्स, पेन शायरी, पेन स्टेटस, Pen Shayari in Hindi, Pen Status in Hindi, Pen Quotes in Hindi, पेन से लिखी शायरी, कलम की ताकत शायरी, कलम तोड़ दी शायरी, कलम के सिपाही शायरी, कलम और स्याही शायरी, कलम से क्रांति शायरी, कलम से क्रांति स्टेटस, Pen Shayari, Pen Status, Pen Quotes आदि दिए हुए है.
जब कलम से दिल का जख्म लिखा जाएगा,
तेरा किया सितम भी जमाने में मशहूर हो जाएगा।
पेन की जिम्मेदारी बढ़ जाती है,
पेंसिल तो यूँ ही गलतियाँ कर जाती है.
कलम से क्रांति शायरी
शिक्षति और समझदार से बात शान्ति से होती है,
अगर सत्ता का नशा हो तो कलम से क्रांति होती है.
जब अत्याचार इंसान के जीवन में अशांति लाती है,
तब कलम उठा लिया करो, यह भी क्रांति लाती है.
इसे भी पढ़े –