Kabaddi Status in Hindi – इस पोस्ट में बेहतरीन कबड्डी स्टेटस, Kabaddi Status दिए हुए हैं इन्हे जरूर पढ़े और शेयर करें।
कबड्डी एक ऐसा खेल है जिसे लड़का और लड़की दोनों ही खेल सकते हैं. इसे गाँव और शहर दोनों जगह खेल जाता है परन्तु इस खेल को गाँव में ज्यादा खेलते हैं. गाँव में रहने वाले बच्चों के बचपन की शुरूआत कबड्डी के खेल से होती है. यह खेल शारीरिक और मानसिक रूप से बच्चो को स्वस्थ बनाता है. कबड्डी के खेल में युवा अब करियर बना सकते हैं. राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर यह खेल खेला जाता हैं.
कबड्डी स्टेटस हिंदी | Kabaddi Status in Hindi
जिंदगी हो या कबड्डी का खेल
जिसमें दम होता है वहीं मात देता है.
आत्मरक्षा और आक्रमण का पाठ पढ़ाता है,
ये कबड्डी का खेल हमें बहुत कुछ सिखाता है.
Kabaddi Status in Hindi
जिंदगी कबड्डी के खेल की तरह है.
सबको अकेले ही अपना दम दिखाना पड़ता है.
जब वो तुम मेरे पास से गुजरती हो,
मेरी धड़कने कबड्डी खेलना शुरू कर देती है.
Kabaddi Status in Hindi FB
जिंदगी के कुछ नियम भी
कबड्डी के खेल जैसे होते है,
सफलता की लाइन छूते ही
सब पैर खींचना शुरू कर देते है.
चुस्ती-फुर्ती, ताकत और दिमाग का मेल है,
कुछ और नहीं मेरे दोस्त, ये कबड्डी का खेल है.
Kabaddi Status
कबड्डी का खेल मिट्टी से जोड़ता है,
हर खिलाड़ी माटी को ओढ़ता है,
जिस खिलाड़ी में होता है दम
वो लाइन न छू दे तब तक
कबड्डी-कबड्डी बोलता है.
सीने में आग लगा दे वो खेल है कबड्डी,
सबके होश उड़ा दे हो खेल है कबड्डी।
Kabaddi Status
गाँव के देशी छोरे कबड्डी खेलते है,
तभी तो जो देशी है वो दुनिया में छाये है.
कबड्डी से ही मेरी पहचान है,
कबड्डी खेल नहीं मेरी जान है.
Kabaddi Status
इसे भी पढ़े –