Aashiqui Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में आशिकी शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े और शेयर करें।
आशिकी का अर्थ होता है प्रेम करना या रोमांस करना होता है. मेरी समझ से हर पुरूष अपने जीवन में आशिकी जरूर करता है. किसी की आशिक़ी पूरी दुनिया को पता चल जाती है तो किसी की खुद के दिल तक ही रह जाती है. जवानी का सबसे रोमांचक एहसास “प्रेम” होता है. एक स्त्री के प्रति पुरूष का आकर्षण सामान्य बात है लेकिन उस स्त्री से “सच्चा प्रेम” होना ही जीवन का सार है.
भारतीय सिनेमा जगत में आशिकी नाम की दो फ़िल्में आ चुकी है. “आशिकी” पहली फिल्म 1990 में महेश भट्ट के द्वारा निर्देशित की गई. प्रेम कहानी पर आधारित यह एक काफी अच्छी फिल्म है. इसके गाने जवाँ दिलों में प्रेम का एहसास जगा देते है. यह फिल्म अपने समय की सुपरहिट फिल्मों में से एक है. “आशिकी 2” दूसरी फिल्म 2013 में आई. यह फिल्म ही काफी अच्छी और सुपरहिट रही.
Aashiqui Shayari in Hindi

इश्क़ की गलियों में गुमनाम अच्छे-अच्छे होते है,
आशिकी उन्हीं से होती है जो दिल के बड़े सच्चे होते है.
माना आशिक की नजरों में
प्यार का बड़ा कद होता है,
लैला-मजनू का जमाना बीत गया
अब आशिकी का भी हद होता है.
हमें कोई गम नहीं था, गम-ए-आशिकी से पहले
न थी दुश्मनी किसी से, तेरी दोस्ती से पहले
Aashiqui Status in Hindi

हजार दिल भी अगर हमारे होते
मेरी जान सब के सब तुम्हारे होते
कुछ आँसू बन गिर जाएँगे,
कुछ दर्द चिता तक जाएँगे।
प्यार वो नहीं जो कोई कर रहा है,
प्यार वो है जो कोई निभा रहा है,
Aashiqui Quotes in Hindi
इसमें आशिकी शायरी, आशिकी स्टेटस, आशिकी कोट्स, Aashiqui Shayari, Aashiqui Status, Aashiqui Quotes, दबंग आशिक शायरी, आशिक की शायरी, सच्चे आशिक की शायरी, आशिकी शायरी इन हिंदी, आशिकी स्टेटस इन हिंदी, आशिकी पर अनमोल विचार, Aashiqui Shayari in Hindi, Aashiqui Status in Hindi, Aashiqui Quotes in Hindi आदि दिए हुए है.

इश्क़ में जो खुद को भूल जाएँ
उसे आशिकी कहते है,
जिसके दिल-दिमाग में महबूब के सिवाय
कुछ ना समाएँ उसे आशिकी कहते है.
दिल में कोई और, आँखों में कोई और
यादों में कोई और, बातों में कोई और
जनाब इसे आशिकी नहीं कहते है.
आशिकी में फ़िक्र महबूब का होता है,
आशिकी में जिक्र महबूब का होता है,
आशिकी में हद से भी आगे निकल जाते है,
आशिक जब मिलते है तो फूल खिल जाते है.
आशिकी शायरी
जन्नत-ए-इश्क़ में
हर बात बड़ी ही अजीब होती है,
किसी को आशिकी तो
किसी को शायरी नसीब होती है.
वो आशिकी मुझे बेहूदा लगता है,
जिसमें महबूब खुदा नहीं लगता है.
आशिकी स्टेटस
ये बद्दुआयें अपने पास ही रखो साहब,
हमे आशिकी है हम खुद ही मर जायेंगे।
हमने कब कहा कि हमसे प्यार कीजिये
नफ़रत कर सकते है तो बेशुमार कीजिये
फ़िक्र क्यों नहीं होगी तुम्हारी
आखिरकार मोहब्बत हो हमारी
जरा-सा समझदार क्या हो गये है हम,
ये इश्क़ और आशिकी अब होता है कम.
दबंग आशिक शायरी
बात जब मोहब्बत की आती है,
पत्थर भी पानी पे तैर जाती है.
अगर आप पर कोई मरता है
तो कोशिश करो वो जिन्दा रहे
सारी उमर तुझे मेरी कमी रहे
खुदा करे तेरी उमर लम्बी रहे
मैंने चाहा था जख्म भर जाएँ
ज़ख्म ही ज़ख्म भर गए मुझमे
सच्चे आशिक की शायरी
जिनको नहीं हुई कभी प्रेम की अनुभूति,
उनको तो ये दुनिया बदरंग दिखती होगी।
मोहब्बत अगर सच में हकीकत है
तो ये किसी बदसूरत से क्यों नहीं होती?
आशिकी में सुकून ढूँढ़ता हूँ,
रात भर जागकर नींद ढूँढ़ता हूँ.
आशिक की शायरी
अगर रात भर सुन सकते हो किसी की बकवास,
तभी आशिक बनना और रात भर करना बात.
मेरी ये फितरत नहीं रही
तू नहीं तो कोई और सही
खुदा तोहफें में जब किसी को इश्क़ देता है,
तो सबसे पहले उसकी अक्ल छीन लेता है.
Aashiqui Shayari

अगर जिस्म को जिस्म की तलाश है,
इसे आशिकी न कहो ये महज प्यास है.
ये मदमस्त रात और ये बरसात का आलम
हम भी चैन से सोते अगर तेरी बाहों में होते
Aashiqui Status

रात कटती है आज भी, ख्यालों में तेरे
आशिकों सी वो मेरी हालत आज भी है.
तुमने देखा ही नहीं अपनी हथेली को कभी
उसमें हल्की सी लकीर है मेरे नाम की भी
आशिकी शायरी इन हिंदी
वो दो लोग बड़े ही खुशनसीब होते है,
जो आशिकी में इक-दूजे के करीब होते है.
कुछ लोगो से मोहब्बत इस कदर हो जाती है,
उनके आँखों में आँसू देख लो तो जान निकल जाती है.
Aashiqui Shayari Status Video
आशा करता हूँ यह लेख Aashiqui Shayari Status Quotes Image in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।
इसे भी पढ़े –
- राधा कृष्ण शायरी | Radha Krishna Shayari
- Mirza Ghalib Shayari in Hindi | मिर्जा ग़ालिब की बेहतरीन शायरी हिंदी अर्थ के साथ
- लव कोट्स हिंदी में | Love Quotes in Hindi
- सच्चे प्यार की निशानी क्या है? | What is the sign of true love?
- Love Yourself in Hindi | खुद से प्यार करना क्यों जरूरी है?
- लड़कियों से बात करते वक़्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?