अमित शाह शायरी | Amit Shah Shayari Status Quotes in Hindi

Minister of Home Affairs Amit Shah Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में अमित शाह शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हे जरूर पढ़े.

अमित शाह एक भारतीय राजनीतिज्ञ और प्रखर वक्ता है. इनका जन्म 22 अक्टूबर, 1964 में महाराष्ट्र के मुंबई में एक व्यापारी परिवार में हुआ. अमित शाह जी को लोग भारत के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी का दाहिना हाथ ( Right Hand ) भी मानते है. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में जब अमिता शाह को भारत का गृहमंत्री बनाया गया. तब इन्होंने जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाने का बड़ा फैसला लिया और इसे हटाया। शाह के इस फैसले से उनकी राजनीतिक जीवन को एक नया आयाम मिला। उनकी प्रसिद्धि ज्यादा बढ़ गई. लोग उन्हें भारत के अगले प्रधानमंत्री के रूप में देखने की कल्पना करने लगे.

राजनीति के धुरंधर नेता और मीडिया अमित शाह को राजनीति का चाणक्य मानते है. भारतीय जनता पार्टी को जिस राज्य में जीतने की उम्मीद नहीं होती थी, वहां पर भी अपनी सरकार बनाकर अमित शाह ने जनता का दिल जीत लिया. आज जिस मुकाम पर है यह उनकी वर्षों की मेहनत और संघर्ष का फल है. बीजेपी के अकल्पनीय विजय में शाह का बहुत योगदान है. अगर आप ने इनका भाषण सुना होता तो ये बहुत ही तथ्यात्मक ढंग से और देश के बुनियादी जरूरतों के हिसाब से बोलते है जो भारतीय जनता के हृदय में उतर जाता है.

1989 से 2014 तक अमित शाह गुजरात राज्य से विभिन्न तरह के 42 छोटे-बड़े चुनाव लड़े, लेकिन वे एक भी चुनाव हारे नहीं। यह शाह की एक बड़ी उपलब्धि है. इनका नाम कई विवादों में भी आया. राजनीति के चक्कर में इन्हे जेल भी जाना पड़ा. इनका विवाह सोनल शाह से हुआ है और इनके पुत्र का नाम जय शाह है.

Amit Shah Shayari in Hindi

Amit Shah Shayari in Hindi
Amit Shah Shayari in Hindi | अमित शाह शायरी इन हिंदी | Shah Shayari | शाह शायरी

जिनके नाम से दुश्मन काँपे
राजनीति के जो बादशाह हैं
वो भईया कोई और नहीं
अपने ही अमित शाह हैं ।।
वेद प्रकाश वेदान्त


जिनके ज्ञान और वैभव का
नहीं किसी को थाह है
वो भारत के शुभचिंतक
माननीय अमित शाह हैं ।।
वेद प्रकाश वेदान्त


पुरातन धर्म के रक्षक हैं
बीजेपी के बब्बर शेर हैं
बड़े से बड़े दुश्मन भी
इनके सम्मुख ढ़ेर हैं
अमित शाह के नाम से
जिनको दुनियाँ जानती है
राजनीति में इनका लोहा
सारी दुनियाँ मानती है ।।
– वेद प्रकाश वेदांत


Amit Shah Status in Hindi

Amit Shah Status in Hindi
Amit Shah Status in Hindi | अमित शाह स्टेटस इन हिंदी | Shah Status | शाह स्टेटस

भारत के प्रति अपनी निष्ठा को दिखाया है,
तभी तो अमित शाह ने धारा 370 को हटाया है.
कुमारी कविता


कुछ राजनेताओं की तारीफ़ किये बिना नहीं रहा जाता है,
इसलिए अमित शाह को राजनीति का चाणक्य कहा जाता है.


जीवन में दुःख और मुसीबत जिसको कर ना सका स्पर्श,
राजनीति में किसी का कद ऊँचा नहीं होता बिना किये संघर्ष।
कुमारी कविता


Amit Shah Quotes in Hindi

Amit Shah Quotes in Hindi
Amit Shah Quotes in Hindi | अमित शाह पर अनमोल विचार | Shah Quotes in Hindi

धारा 370 का हटना
अमितशाह की देन है
तभी तो सारी दुनियाँ
भईया इनकी फैन है ।
हथियारों से नहीं कभी
ये जीत हार हैं करते
चाणक्य के वंशज हैं ये
बुद्धी से वार हैं करते ।।
वेद प्रकाश वेदांत


राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के
दो फूल हैं मोदी शाह
जहाँ चाहते वहीं बनाते
दोनों मिलकर राह
दोनों मिलकर राह
मिलाकर कदम हैं चलते
दुश्मन मुँह लटकाकर
हाथ पे हाथ हैं मलते ।।
– वेद प्रकाश वेदान्त


अमित शाह शायरी

मोदी और शाह से यारी रखो
जेहन में न दुनियादारी रखो
एक चन्द्रगुप्त तो एक चाणक्य है
कम से कम इतनी तो समझदारी रखो ।।
वेद प्रकाश वेदांत


अनमोल रत्न हैं अमित शाह
इनको दिल के पास रखो
उम्मीदों की सजेगी महफ़िल
बस थोड़ा और विश्वास रखो ।।
वेद प्रकाश वेदांत


अमित शाह पर अनमोल विचार

अब तक किसी चुनाव में
अमितशाह नहीं हारे हैं
इससे तो यह सिद्ध हुआ
की जनता के ये प्यारे हैं
फिर भी कुछ दुश्मन इनके
रहते हैं बहुत आक्रोश में
शायद सबके सब नादां हैं
जो रहते नहीं हैं होश में ।।
वेद प्रकाश वेदांत


राजनीति के त्रिमुनी
योगी मोदी शाह हैं
धर्म कर्म के मामले में
तीनों ही बादशाह हैं ।
– वेद प्रकाश वेदांत


अमित शाह पर शायरी

इस पोस्ट में अमित शाह शायरी, अमित शाह स्टेटस, अमित शाह पर अनमोल विचार, Amit Shah Shayari in Hindi, Amit Shah Status in Hindi, Amit Shah Quotes in Hindi, शाह शायरी, शाह स्टेटस, शाह कोट्स, Shah Shayari, Shah Status, Shah Quotes आदि दिए हुए है.

लेना मत कभी अमित शाह से पंगा,
ये दुश्मन के घर में घुसकर करवा देते है दंगा,
राष्ट्रहित में सोचो और मन रखो चंगा
वरना झूठ और मक्कारी को ये कर देते है नंगा।
वेद प्रकाश वेदांत


मोदी-शाह की जोड़ी विपक्षी को मात दे रही है,
गरीब और फिछडों के विकास में साथ दे रही है.


अमित शाह स्टेटस

अमित शाह नहीं, यह तो शेर है,
जिसके आगे सारे दुश्मन ढेर है.


दुश्मन डरे हर भारतीय का लहजा सख़्त चाहिए,
भारत को अमित शाह जैसा राष्ट्र भक्त चाहिए।


राजनीति में आने वाले युवाओ को अमित शाह से प्रेरणा लेनी चाहिए। अमित शाह ने अपनी राजनीतिक शुरूआत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़कर एक छात्र नेता के रूप में की. शाह कम उम्र में ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े. राजनीति में कई होनहार और ईमानदार नेताओ की जरूरत है जिसपर जनता आँख मूँद कर विश्वास कर सके. आशा करता हूँ कि इस पोस्ट में दिए Amit Shah Shayari Status Quotes Image in Hindi आपको पसंद आएं होंगे।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles