नितिन गडकरी पर शायरी | Nitin Gadkari Shayari Status Quotes in Hindi

Nitin Gadkari Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में नितिन गडकरी पर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है.

नितिन गडकरी एक भारतीय राजनेता है. इनका पूरा नाम नितिन जयराम गडकरी है. इन्हें “फ्लाईओवर मैन” के नाम से भी जाना जाता है. इनका जन्म 27 May 1957 को हुआ. इनके पिता का नाम श्री जयराम गडकरी है और माता जी का नाम श्रीमती भानुताई गडकरी है. इनकी पत्नी का नाम श्रीमती कंचन गडकरी है.

आज मैं यूट्यूब पर नितिन गडकरी जी का एक Interview देख रहा था. मैं पहली बार किसी नेता की बातों से बड़ा ही प्रभावित हुआ. जिस प्रकार वे अपने कार्यों और Innovation की बात कर रहे थे. ऐसा लगता रहा था वे अपने हर प्रोजेक्ट पर काफी मेहनत करते है. देश का नेतृत्व ऐसा होना चाहिए। देश के नेता ऐसे होने चाहिए जो राजनीति की नहीं, काम की बात करें।

नितिन गडकरी पर शायरी

नितिन गडकरी पर शायरी
नितिन गडकरी पर शायरी | Shayari on Nitin Gadkari

गढ़े जा रहे नित नये तरक्की के मूरत है,
देखो कितनी बदल गयी भारत की सूरत है,
फिर भी अभी करने को बहुत कुछ बाकी है
देश को दस-बीस नितिन गडकरी की जरूरत है.


Nitin Gadkari Shayari
Nitin Gadkari Shayari | नितिन गडकरी पर शायरी

जैसे सूर्य निकलने से पहले ही
अन्धकार छट जाता है,
ठीक उसी तरह नितिन गडकरी की बाते
सुनकर उत्साह बढ़ जाता है.


Nitin Gadkari Status in Hindi

हर कोई कह रहा समझो बात,
अब देश दे दो गडकरी के हाथ.


Nitin Gadkari Quotes

To cut the high cost of logistics in the country,
inland waterways are being developed in a major way
while methanol will soon be made the fuel for ships.

– Nitin Gadkari


इसे भी पढ़े –

Latest Articles