विधायक शायरी स्टेटस | Vidhayak Shayari Status Quotes in Hindi

Vidhayak MLA Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में विधायक शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हे जरूर पढ़े और शेयर करें।

विधानसभा या विधानमंडल के सदस्य को विधायक या एमएलए कहा जाता है। एमएलए का फुलफॉर्म MLA – Member of the Legislative Assembly होता है. विधानसभा के मतदाताओं के द्वारा विधायक चुना जाता है और विधानसभा या विधानमंडल का सदस्य बन कर, अपने क्षेत्र की जनता का प्रतिनिधित्व करता है. उनकी समस्याओं को संज्ञान में लाता है और उन समस्याओ का हल एक सुनियोजित और संगठित तरीके से किया जाता है. एक जिले में कितने विधानसभा होंगे यह उस जिले के क्षेत्रफल पर निर्भर करता है.

विधायक का चुनाव होने के बाद जिस पार्टी के पास सबसे अधिक विधायक होते है. उस पार्टी के मुख्य नेता को मुख्यमंत्री बनाया जाता है. विधायक के चुनाव में लोग करोड़ो रूपये उड़ा देते है. आज कल राजनीति पैसे का खेल बन चूका है. पहले लोग चुनाव में पैसा लगाते है फिर भ्रष्टाचार करके कमाते है. चुनाव जीतने से पहले ये जनता की पावों में नजर आते है और चुनाव जीतने के बाद बड़ी- बड़ी गाड़ियों में कभी-कभार नजर आते है. पांच साल तक ऐसा लगता है कि जनता का कोई नेता ही नहीं है.

Vidhayak Shayari in Hindi

Vidhayak Shayari in Hindi
Vidhayak Shayari in Hindi | विधायक शायरी | Vidhayak Status in Hindi

होशियार हो लड़का तो लायक बनेगा,
नचनिया हो अग़र तो नायक बनेगा,
इन सबसे परे यदि आवारा ही घूमता है
तो पक्का आगे चलकर विधायक बनेगा।
वेदप्रकाश ‘वेदांत’


हाथ जोड़ जोड़कर विधायक बन गए,
चलो तुम भी लूटने के लायक बन गए,
मंत्री सांसद तो पहले से कम नहीं थे,
अब तुम भी उनके सहायक बन गए.
वेदप्रकाश ‘वेदांत’


विधायक जी भ्रष्ट हुए
वादे सारे नष्ट हुए
भोली भाली जनता को
जाने कितने कष्ट हुए
फिर भी न आये भूलकर कभी
हाय हाय करने लगे हैं सभी ।।
वेदप्रकाश ‘वेदांत’


Vidhayak Status in Hindi

Vidhayak Status in Hindi
Vidhayak Status in Hindi | विधायक स्टेटस

जो पढ़ने में ज्यादा मन लगाता है वो नौकर बन जाता है,
जो पढ़ने में मन नहीं लगाता है वो विधायक बन जाता है.


बेईमानी से पैसे की कमाई में उलझा हुआ है समाज,
भ्रष्टाचारी और अपराधी देखिये बने विधायक आज.


जो ईमानदार है वो कुर्सी के लायक नहीं होता है,
ये राजनीति है बबुआ बेईमान ही विधायक होता है.


Vidhayak Quotes in Hindi

Vidhayak Quotes in Hindi
Vidhayak Quotes in Hindi | विधायक पर अनमोल विचार | विधायक कोट्स

परधानी में दारू बटे
विधायकी में बटे बीयर
अक्ल के अंधे हार जीत
तक करते चीयर चीयर
चरण पड़ें कम्बल बाँटे
बोलें मीठे बोल
जिस दिन बने विधायक
साहब पक्का होंगे गोल ।।
वेदप्रकाश ‘वेदांत’


तुझे जीत लूँ ग़र तो विधायक बन जाऊँ
मैं भी जीवन जीने के लायक बन जाऊँ
माना कि तुम सा मेरा कोई मीत नहीं है पर
अखाड़े में हैं दिग्गज आसां ये जीत नहीं है ।
वेदप्रकाश ‘वेदांत’


बनें विधायक चच्चा जबसे
रखते चार कट्टे
जाने कितने महल बनवाये
चलते हैं चार भट्ठे
नासमझ जनता सज्जन को
करती नहीं कबूल
दारू पैसे और कम्बल में
जाती सबकुछ भूल ।
वेदप्रकाश ‘वेदांत’


विधायक स्टेटस

वो कह रहा है मेरी जात ही कुछ और है पर
धाकड़ हो विधायक तो बात ही कुछ और है ।।


किये विधायक वादे तगड़े पर कर न पाए एक
फिर भी अंधी सरकार है कहती मेरा नेता सबसे नेक ।।


विधायक शायरी

विधायक जी तुम्हें मालूम नहीं
तुम खड़े हो किसके सहारे
गिड़ गिड़ करते आये थे
तुम सब द्वार हमारे
हमने कुर्सी दिलवाई कि
बैठे नेक करोगे काम
निकले तुम भी मस्त निठल्ले
जाने क्या होगा राम ।।
वेद प्रकाश वेदान्त


कहो विधायक कैसे हो
क्या तुम पहले जैसे हो
पिछली दफ़ा देखा था तुमको
क्या इस बार भी लाये पैसे हो ।।
वेद प्रकाश वेदान्त


विधायक बने हो कुछ काम तो करो
अच्छाई न सही बुराई में नाम तो करो
गुंडों से करके यारी छमियों को नचाओ
खाये हो खूब पैसा रंगीन शाम तो करो ।।
वेद प्रकाश वेदान्त


इसे भी पढ़े –

Latest Articles