अच्छा शायरी | अच्छे शायरी स्टेटस | Achchha Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में ‘अच्छा‘ और ‘अच्छे‘ शायरी स्टेटस कोट्स दिए हुए हैं. इसे जरूर पढ़े और शेयर करें.
Achchha Shayari
हालात, उम्र और तजुर्बा जब कच्चा होता है
तब जिन्दगी के नजरियें से सब अच्छा होता है.
मेरा झुकना और तेरा ख़ुदा हो जाना,
अच्छा नहीं इतना बड़ा हो जाना
मोहब्बत में कोई क्यों बेवफ़ा होता है,
जो ज्यादा अच्छा हो उससे भी वफ़ा नहीं होता है.
अच्छे लग जाते है हम बहुतों को,
यह भी अच्छा नहीं लगता बहुतों को.
अच्छा शायरी
पेड़ है तो पत्ता भी आएगा,
वक्त बुरा है तो अच्छा भी आएगा.
दिल पे ना लीजिये अगर कोई आपको बुरा कहे,
ऐसा कोई नहीं है जिसे हर शख्स अच्छा कहे.
तुमसे अच्छा कोई नहीं यह जान लो,
हम तुम्हारे सनम है हमे पहचान लो.
अच्छे शायरी
हाँ मैं शर्मिंदा हूँ,
मुझे अच्छा नहीं होना था,
बहरूपियों के बीच में,
मुझे सच्चा नहीं होना था.
वक्त बुरा हो तो घबराना नहीं चाहिए,
अच्छे वक्त के लिए कर्म करना चाहिए.
बड़े ही अच्छे लगते है,
तेरी यादें, तेरी बाते, तेरी मुलाकाते.
Acche Shayari
जिन घरों के दीवार कच्चे थे,
उनमें रहने वाले बड़े ही अच्छे थे.
यह जुल्फ़ अगर खुल के बिखर जाए तो अच्छा है,
इस रात की तकदीर सँवर जाए तो अच्छा है,
जिस तरह से थोड़ी सी जिन्दगी तेरे साथ कटी है,
बाकी भी उसी तरह गुजर जाए तो अच्छा है.
झील अच्छा, कँवल अच्छा कि जाम अच्छा है,
तेरी आँखों के लिए कौन-सा नाम अच्छा है.
अच्छे स्टेटस
अच्छा-बुरा सबको अपने कर्मों का फल मिलता है,
कोई काँटा बनता है तो कोई गुलाब की तरह खिलता है.
लोग आपके बारें में अच्छा सुनने पर शक करते है,
लेकिन बुरा सुनने पर तुरंत यकीन कर लेते है.
तुम्हें मैं अच्छा नही लगता,
तो इसका मतलब यह नही कि मैं बुरा हूँ.
अच्छा स्टेटस
आँखे भिगोने लगी है अब तेरी हर बात,
काश!!! तुम अजनबी ही रहते तो अच्छा होता.
सबको गोली की तरह लगती है बातें मेरी,
इसका मतलब है कि निशाणं मेरा अच्छा है.
जख्म कुरेदता है फिर मरहम लगाता है,
वक्त बेरहम है पर हकीम सबसे अच्छा है.
Hindi Shayari achha
सच बोल देता हूँ,
सबकी पोल खोल देता हूँ,
किसी के नजरों में अच्छा नहीं बनना,
मैं सबकी नजरों में अजीब ही ठीक हूँ.
न ख़ुशी अच्छी है ऐ दिल न मलाल अच्छा है,
यार जिस हाल में रक्खे वही हाल अच्छा है.
अच्छा है आँखों पर पलकों का कफ़न है,
वरना तो इन आँखों में बहुत कुछ दफन है.
Shayari Achha Wala
कोई मुझे अच्छा तो कोई बुरा भी कहता है,
इंसान कुछ नहीं कहता नजरिया कहता है.
खुदखुशी के वक्त दिमाग में यह भ्रम आ जाता है,
मरने के बाद सब कुछ अच्छा हो जाता है.
अच्छी बात है किसी को अच्छे नही लगते है,
जब मरेंगे तो किसी का दिल नहीं दुखायेंगे.
अच्छे इंसान पर शायरी
जो अच्छा है उसकी आखों में नमी है,
इस दौर में अच्छे इन्सानों की कमी है.
रोने की वजह भी न थी,
न हँसने का बहाना था,
क्यों हो गये हम इतने बड़े
इससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था.
अच्छा नही तेरे ख्याल का अचानक आना,
मेरे जज्बातों से खेलकर इन्हें तड़पाना.
अच्छे लोग शायरी
उम्र बढ़ गई लेकिन अक्ल से बच्चा है,
मेरी बात को तू समझ ले, यह तेरे लिए अच्छा है.
दिल को बड़ी उम्मीद थी आपके,
खैर आपने जो भी किया अच्छा किया.
दिल लगाओ मगर पेड़ भी लगाओ,
अगर घाव मिले तो आराम के लिए छाँव भी मिले.
अच्छे लोगों के लिए शायरी
इस आल कुछ तो अच्छा करते है,
चलो खुद का पता ढूंढ़ते है.
चाहत के रंग उनके,
कितने बदल गये,
अच्छा हुआ कि हम भी
खुद ही संभल गये.
अपनों से अच्छा तो गम है,
जो कभी साथ ही नहीं छोड़ता.
अच्छे लोगों पर शायरी
हाथ में टच फोन सिर्फ स्टेटस के लिए अच्छा है,
सबके टच में रहो जिन्दगी के लिए अच्छा है.
जिक्र तेरा हुआ तो हम महफ़िल छोड़ आएँ,
गैरों की जुबान पर तेरा नाम अच्छा नही लगा.
पूरा नही हुआ तो क्या हुआ,
दिखाने वाले तेरा ख्व़ाब अच्छा था.
बहुत अच्छा शायरी
दिल को जो अच्छा लगे उसी से प्यार करो,
आखों को न जाने क्या-क्या अच्छा लगता है.
अच्छा होता कि उन्हें दिल का हाल पता होता,
वो हर बार मुझे माफ़ कर देते अगर ख़ता होता.
जो लोग दिल के अच्छे होते है,
बुरे वक्त में भी उनके हालात अच्छे होते है.
- सॉरी शायरी | Sorry Shayari Status Quotes in Hindi
- चिराग शायरी स्टेटस कोट्स | Chirag Shayari Status Quotes in Hindi
Achchha Shayari in English
Mera Jhukna Aur Tera Khuda Ho Jana,
Achchha Nahin Itna Bada Ho Jana.
Halat, Umar Aur Tajurba Jab Kachcha Hota Hai,
Tab Jindagi Ke Najariyen Se Sab Achchha Hota Hai.
Waqt Bura Ho To Ghabrana Nahin Chahiye,
Achchhe Waqt Ke Liye Karm Karna Chahiye.
Achchha Shayari in Hindi
अच्छा है दिखावे के रिश्तें से दूर रहना,
प्यार से बातें करना और कुछ न कहना.
अकेले में तुम्हारी याद का आना अच्छा लगता है,
तुम्हीं से रूठना, तम्हीं को मनाना अच्छा लगता है.
बड़ा अच्छा लगता है रूठ कर तेरा मान जाना,
मेरे बेकरार दिल का हाल जान जाना.
Achchha Shayari in Urdu
अच्छा ख़ासा बैठे-बैठे गुम हो जाता हूँ,
अब मैं अक्सर मैं नहीं रहता तुम हो जाता हूँ.
यूँ तेरा हर वक्त उदास रहना अच्छा नहीं लगता,
सोचती हूँ कभी तुम हँसो तब मैं भी मुस्कुराउँगी,
मेरे गमों और खुशियों के अब तुम ही मालिक हो
तुमसे खफा हो गई तो मैं खुसे भी रूठ जाऊँगी.
जमीन अच्छी है ये आसमान अच्छा है,
हम अच्छे है तो सारा जहाँ अच्छा है,
बड़े सुकून से मुझको नींद आती है,
तेरी हवेली से मेरा मकान अच्छा है,
तमाम मुल्कों में फैली हुई है बर्बादी
खुदा के फजल से हिन्दुस्तान अच्छा है.
जिन्दगी को खुलकर जीने के लिए
एक छोटा सा उसूल बनाएँ,
रोज कुछ अच्छा याद रखें और
कुछ बुरा भूल जाएँ.
इसे भी पढ़े –