Egg Shayari Status Quotes Slogan Jokes Image in Hindi – हेलो प्यारे दोस्तों, इस आर्टिकल में अंडे पर शायरी स्टेटस कोट्स स्लोगन जोक्स इमेज आदि दिए हुए है. अगर आपको अंडा खाना पसंद है तो इस पोस्ट को जरूर पढ़े.
शाकाहारी लोगो को छोड़कर सभी अंडा खाना पसंद करते है. बहुत शाकाहारी लोग भी केवल अंडा खाते है. अंडे में कई प्रकार के पोषक तत्व मिलते है जिसकी वजह से इसको खाने वाले स्वस्थ्य और मजबूत होते है. अंडा प्रोटीन का एक बहुत ही अच्छा साधान है. इसमें सेलेनियम, आयरन, विटामिन-ए, विटामिन-बी, विटामिन-डी, विटामिन बी12, फास्फोरस, फोलेट, बायोटिन, रिबोफ्लाविन और थियामिन जैसे स्वास्थ्यवर्धक तत्व मिलते है.
उचित मात्रा में अड़े का सेवन स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है. जो लोग जिम जाते है या कसरत करते है. वे अक्सर ज्यादा अंडे खाते है. अंडे का सेवन कई प्रकार से किया जा सकता है. कुछ लोग कच्चा अंडा भी कहते है, क्योंकि वे सोचते है यह ज्यादा फायदेंमंद होता है. ऐसे लोगो की संख्या बहुत कम है. बहुत से लोग उबला हुआ अंडा खाते है, क्योंकि उबले अंडे में ज्यादा पोषक तत्व मिलते है. खाने में भी स्वाद आता है. जिसे ज्यादा स्वाद लेना होता है वे आमलेट या अंडा करी खाना पसंद करते है. बहुत से लोग उबले अंडे को फ्राई करके खाना पसंद करते है.
प्रोटीन का सबसे सस्ता स्त्रोत अंडा ही है, इसलिए हर वर्ग के लोग इसे बड़े चाव से खाते है. धीरे-धीरे अंडे का बाजार बढ़ रहा है. बहुत से लोग मुर्गी का पालन कर अंडे सप्लाई करके अच्छा पैसा कमाते है. इस तरह के कारोबार को ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्र के लोग करते है. गर्मी के दिनों में लोग इसे खाना कम पसंद करते है, लेकिन ठण्ड के मौसम में हर कोई खाता है. अगर आप रोजाना अंडे का सेवन करते है तो व्यायाम जरूर करें। पढ़ाई करने वाले छात्रों को अंडे का सेवन जरूर करना चाहिए।
Egg Shayari in Hindi
स्वस्थ्य और सुंदर शरीर का यही है फंडा,
तुम रोज व्यायाम करो और खाओ अंडा।
हमने चारों तरफ पढ़ाई का माहौल बनाया है,
लेकिन परीक्षा में सिर्फ दो गोल-गोल अंडा पाया है.
सुबह-सुबह खाते है अंडे का आमलेट,
इसलिए कभी ऑफिस में नहीं होते है लेट.
अंडा खाने से शरीर को मिलेगा ऊर्जा का नया आयाम,
अगर आप रोज अंडा खाते है तो जरूर करें व्यायाम।
Egg Status in Hindi
मुर्गी क्या जाने अंडे का क्या होगा,
लाइफ मिलेगी या तवे पर फ्राई होगा।
दूर से देखा तो अंडे उबल रहे थे,
पास से देखा तो गंजे उछल रहे थे.
सन्डे हो या मंडे रोज नहीं खा सकते है अंडे,
क्योंकि यहां हर रोज पड़ते है महंगाई के डंडे।
Egg Quotes in Hindi
अंडा खाने वाले शाकाहारी लोग
कितने कमाल के होते है,
एक अंडा खाने से पहले
कितना ज्यादा दिमाग लगाते है.
अंडा अगर बाहर से टूटे
तो एक जिंदगी दम तोड़ देती है,
अंडा अगर अंदर से टूटे
तो एक जिंदगी जन्म लेती है.
अगर अंडे आपको खाने में पसंद है,
तो खाओ. इससे क्या फर्क पड़ता है,
कि अंडा शाकाहारी होता है या
मांसाहारी होता है.
Egg Slogan in Hindi
इतना भी ज्यादा मत खाओ अंडा,
कि बाथरूम में गाड़ना पड़े झंडा।
अगर दिल को भाये,
तो रोज एक अंडे खाये।
सन्डे हो या मंडे,
रोज खाओ अंडे।
Egg Jokes in Hindi
जो पूछे पहले मुर्गी आई या अंडा,
बिना देर लगाए हाथ में लो डंडा,
तब उनको अच्छी तरह समझ में आएगी
कि पहले मुर्गी आई या अंडा।
ऐ राजू,
आज मेरी कुत्ती ने अंडा दिया।
राजू – अब ये कुत्ती कब से अंडा देने लगी.
.
.
.
ये बाबूराव का स्टाइल है रे बाबा
अपनी मुर्गी का नाम कुत्ती रखा है…
अंडा शायरी
अंडे खाने के बाद भी शरीर में ताकत ना आये,
तो सबसे पहले अपनी बुरी आदतों को छुड़ायें।
इतना ज्यादा अंडे ना खाये,
कि चेहरे पर दाने निकल आये.
अंडा स्टेटस
अंडे की दुकानों पर गंदगी देखकर,
यही मन करता है कि अंडा खाना छोड़ दूँ.
साहब, छोड़ देते है खाना अगर उसमें बाल है,
क्यों नहीं छोड़ देते है अंडा जिसमे किसी का लाल है.
आशा करता हूँ कि आप सभी पाठकों को यह पोस्ट पसंद आया होगा। इसमें अंडा शायरी, अंडा स्टेटस, अंडा कोट्स, अंडा सुविचार, Egg Shayari in Hindi, Egg Status in Hindi, Egg Quotes in Hindi, Egg Slogan in Hindi, Egg Jokes in Hindi, अंडे पर शायरी, अंडे स्टेटस, अंडे पर सुविचार, Ande Shayari in Hindi, Ande Par Shayari, Ande Status in Hindi आदि दिए हुए है.
अंडा खाने वाले दोस्तों से अनुरोध है कि वे अपने विचारों को हमारे साथ साझा कर सकते है. ईमेल आईडी – [email protected]
इसे भी पढ़े –
- क्या अंडे का पीला वाला हिस्सा निकाल कर खाना चाहिए? | Egg Health Benefits in Hindi
- लड़कियों से बात करते वक़्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
- बेहतरीन कविता शायरी | Poetry Shayari
- Ice Cream Shayari Status Quotes in Hindi | आइसक्रीम शायरी स्टेटस
- Like Shayari Status Quotes in Hindi | पसंद पर शायरी स्टेटस कोट्स