Ice Cream Shayari Status Quotes in Hindi | आइसक्रीम शायरी स्टेटस

Ice Cream Kulfi Cone Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में आइसक्रीम शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए हैं. इन्हें जरूर पढ़े.

आइसक्रीम का नाम सुनते ही मुँह में पानी आ जाता है. आइसक्रीम खाने के शौक़ीन इसे गर्मी में खूब खाते है. लेकिन जब उनका मन करता है तो ठंड में भी खाते है. बाजार में Ice Cream कई स्वाद में आते है. गर्मी के मौसम में आम के स्वाद का आइसक्रीम खाना लोग ज्यादा पसंद करते है. लड़कियाँ चॉकलेट और ऑरेंज आइसक्रीम खाना ज्यादा पसंद करती है. लड़कियाँ अपने बॉयफ्रेंड के साथ और पत्नी अपने हस्बैंड के साथ आइसक्रीम खाने का आनन्द लेना चाहती है.

गाँव के छोटे-छोटे चौराहों पर बहुत से लोग आइसक्रीम बनाने का बिज़नस शुरू कर दिए है. इसलिए आइसक्रीम बेचने वाले गर्मी के महीनों में हर दिन गाँव में आते है. बच्चे आइसक्रीम वाले को देखकर बहुत ही खुश होते है. उनसे अपनी पसंद Ice Cream खरीदते है. दो दशक पहले गावों में 10-15 दिन में कभी कभार आते थे. ये आइसक्रीम बनाने वाले व्यवसायी शादी-विवाह में भी अपने Ice Cream को भिजवाते है. ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू करने के लिए यह अच्छा बिज़नस है.

Ice Cream Shayari in Hindi

Ice Cream Shayari in Hindi
Ice Cream Shayari in Hindi | आइसक्रीम शायरी इन हिंदी

जीवन में स्वार्थ का रिश्ता सच्चा नही लगता,
पिघला हुआ आइसक्रीम अच्छा नही लगता.


तुम्हारा पता नही, पर आज भी मुझे तुम्हारा इन्तजार है,
तुम्हारे साथ आइसक्रीम खाने के लिए दिल मेरा बेताब है.


Icecream Shayari
Icecream Shayari | Icecream Shayari in Hindi

इस दुनिया की उलझनों से मुझे निकलना है,
आइसक्रीम की तरह तेरे बाहों में पिघलना है.


सबको पता है एक रूपये में
आइसक्रीम मिलता था गाँव में,
शहर में कहाँ मिलती है
वो ख़ुशी, वो आइसक्रीम उस भाव में.


Ice Cream Status in Hindi

Ice Cream Status in Hindi
Ice Cream Status in Hindi | आइसक्रीम स्टेटस इन हिंदी

जो आइसक्रीम को ठंड में खाते है,
वही जिन्दगी का असली मजा पाते है.


तुम आइसक्रीम इतने अदा से खाती हो,
आशिकों के दिलों पर बिजलियाँ गिराती हो.


जिन्दगी पिछलती हुई आइसक्रीम की तरह है,
अगर स्वाद नही चखा तो खराब हो जायेगी.


Ice Cream Quotes in Hindi

आइसक्रीम महंगा होता है,
तो उसका स्वाद बढ़ जाता है,
अगर कोई प्यार से देता है,
तो प्यार का एहसास बढ़ जाता है.


बचपन में जब आइसक्रीम खाते थे,
तो होठ लाल हो जाता था,
एक आइसक्रीम खाकर
पूरा दिन दिल खुश रहता था.


जो शाम बेचैन और
उदासी से भरी होती है,
उस शाम को मैं जी
भरकर आइसक्रीम खाती हूँ.


Ice Cream Shayari in English

Jeevan Me Swarth Ka Rishta Sachcha Nahi Lagta,
Pighala Hua Ice Cream Achchha Nahi Lagta.


Tumhara Pata Nahi, Par Aaj Bhi Mujhe Tumhara Intazar Hai,
Tumhare Sath Ice Cream Khane Ke Liye Dil Mera Betab Hai.


Sabko Pata Hai Ek Rupye Me
Ice Cream Milta Tha Gaanv Me,
Shahar Me Kahan Miltee Hai
Wo Khushi, Wo Icecream Us Bhav Me.


Ice Cream Shayari for Girlfriend

Ice Cream Shayari for Girlfriend
Ice Cream Shayari for Girlfriend | आइसक्रीम शायरी फॉर गर्लफ्रेंड

कौन क्या सोचता है वो इसका केयर नही करती है,
जब वो आइसक्रीम खाती है तो शेयर नही करती है.


तुम एकदम आइसक्रीम सी हो,
मैं तुम्हें छूता हूँ, तुम पिघल जाती हो.


दिल जिससे मिलना चाहे,
उससे छुपकर-छुपकर मिलने दो,
आइसक्रीम कितना भी महंगा हो
पसंद ना आये तो उसे पिघलने दो.


आइसक्रीम शायरी

आइसक्रीम शायरी
आइसक्रीम शायरी | आइसक्रीम शायरी हिंदी में

हकीकत में वो हमारा लगता है,
जब कोई आइसक्रीम की तरह प्यारा लगता है.


जब-जब बच्चे जिद करते है और रोते है,
तब-तब आइसक्रीम खाकर खुश होते है.


आइसक्रीम स्टेटस

लड़कियाँ जब आइसक्रीम खाने की जिद करती है,
तो गौर से देखों वो बहुत ही खूबसूरत और प्यारी लगती है.


काश! फिर से आइसक्रीम की घंटी सुनकर दौड़ता,
पैसों के बारें में बिना सोचे खुशियों को जोड़ता.


Ice Cream Shayari

आइसक्रीम को दाँतों से कांट कर खाते है,
इसको सिर्फ दोस्तों के साथ बाँट कर खाते है.


दिल की तमन्नाओं को बाहर निकलकर मचलने दो,
इस जवानी को आइसक्रीम के तरह मत पिघलने दो.


आइसक्रीम खाने में लड़कियाँ शर्माती नही है,
आजकल किसी से प्यार करती है तो छुपाती नहीं है.


आइसक्रीम शायरी हिंदी

जिस दिन मैं आइसक्रीम नही खाता हूँ,
उस दिन मैं खुद को बड़ा बेचैन पाता हूँ.


दिमाग की जो सुनते है
वो डर-डर कर आइसक्रीम खाते है,
जो दिल की सुनते है,
वो मजे ले-लेकर आइसक्रीम खाते है.


अगर तू आइसक्रीम खाने से डरेगा,
तो बता तू जीवन में क्या करेगा?


Ice Cream Status

जब तुम मेरे साथ होती हो तब
आइसक्रीम खाने का बड़ा होता है.


लड़कियाँ आइसक्रीम की दीवानी होती है,
लड़के लड़कियों के दीवाने होते है.


कभी-कभी दिल की सारी बेचैनियों को
एक आइसक्रीम पिघला देती है.


Ice Cream Shayari for Wife in Hindi

जिन्दगी बहुत ही खूबसूरत होती है. अगर इसे ढंग से कोई जीना सीख ले. अक्सर पति और पत्नी के बीच में लड़ाई होती है. इसका क्या कारण होता है? यह जानना बड़ा ही मुश्किल है. मेरी समझ से एक पत्नी की छोटी-छोटी ख्वाहिशें होती है और वह चाहती यह ख्वाहिशें बिना कहे उनका पति पूरा करें. आइसक्रीम हर लड़की को बड़ा पसंद आता है. इसलिए गर्मियों में आपके पत्नी का पारा ज्यादा न चढ़े. इसलिए उसके लिए बढ़िया आइसक्रीम जरूर लायें. अगर कहीं बाहर जाएँ तो आइसक्रीम खिलाना ना भूले.

जो लड़कियाँ आइसक्रीम बहुत ज्यादा खाती है,
वो लड़कियाँ अपने पति पर नही चिल्लाती है.


बीबी कितनी भी गुस्से में हो
बीबी कितनी भी नाराज हो,
उसे एक बढ़िया आइसक्रीम
खिला दो तो पिघल जाती है.


गर्मियों में अपनी पत्नी का पारा न बढायें,
उन्हें बढ़िया-बढ़िया आइसक्रीम खिलायें.


Ice Cream Shayari for Friend in Hindi

एक ही फ्लेवर की कुल्फी हम दोनों दोस्त खाते है,
जेब खर्च का अधिकत्तर पैसा आइसक्रीम पर उड़ाते है.


एक-दूसरे की आइसक्रीम खाने को लड़ते है,
ये दोस्त भी आधी रात को क्या-क्या करते है.


दिल की तमन्नायें दिल में ही मचलती रही,
ये जवानी आइसक्रीम की तरह पिघलती रही.


कुल्फी पर शायरी

कुल्फी भी एक प्रकार का आइसक्रीम है. दूध को गाढ़ा करके इसे बनाया जाता है. इसमें मलाई खूब होता है. यह खाने में काफी स्वादिष्ट होता है. यह सफेद या पीले रंग का होता है. मटका कुल्फी काफी मशहूर है जिसे लोग खाना पसंद करते है.

सच्चे प्यार में ही जिंदगी का सारा सुख होता है,
वो सड़क के किनारे कुल्फी खाकर खुश होता है.


काश !!! तुम जमे हुए ठंडे कुल्फी की तरह होते,
हाथों में आते ही तुम्हे लबों से लगा लेते।


जो खूबसूरत है उन्हें सेल्फी लेने दो,
इस गर्मी की शाम में मुझे कुल्फी लेने दो.


आइस क्रीम स्टेटस इन हिंदी

जब किसी के प्यार का जादू चढ़ जाता है,
तो आइस क्रीम खाने का मजा बढ़ जाता है.


आइस क्रीम खाकर यूँ अदा से मत मुस्कुराया करो,
आशिकों के दिलों पर यूँ चुपचाप खंजर मत चलाया करो.


इस पोस्ट में Ice Cream Shayari in Hindi, Ice Cream Status in Hindi, Ice Cream Quotes in Hindi, Ice Cream Shayari in Urdu, Ice Cream Shayari for Girlfriend, Funny Shayari on Ice Cream in Hindi, Ice Cream Quotes in English, Ice Cream Funny Quotes in Hindi, आइसक्रीम शायरी, आइसक्रीम स्टेटस, आइसक्रीम कोट्स आदि दिए हुए हैं.

इसे भी पढ़े –

Latest Articles