शादी कार्ड शायरी | Wedding Card Shayari in Hindi

Wedding Card Shayari in Hindi ( Shadi Marriage Card Shayari ) – इस आर्टिकल में शादी कार्ड पर लिखे जाने वाले बेहतरीन शायरी दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े और अपने वेडिंग कार्ड पर छपवायें.

कुछ प्रतिशत लोगो को छोड़ दिया जाये तो इंसान की शादी सिर्फ एक बार होती है. इसलिए हर कोई शादी को खास बनाना चाहता है. शादी से सम्बंधित हर छोटी और बड़ी चीजों को अच्छी तरह जाँच-परख कर करता है. शादी में शादी के कार्ड का बड़ा अहम रोल होता है. मैरिज कार्ड के माध्यम से ही हम अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और सगे-सम्बन्धियों को निमन्त्रण भेजते है.

आपने ध्यान दिया होगा कि बहुत से शादी कार्ड ऐसे होते है जिनमें शायरी लिखी होती है. जब उस शायरी को पढ़ते है तो मजा ही आ जाता है. उस शायरी की वजह से उस कार्ड वाली शादी आपको हमेशा याद रहती है. कुछ शायरी ऐसी होती है जिसमें आपको अपनापन दीखता है. कुछ शायरी आपको बहुत ही सम्मान देते है. कुछ भी हो शादी कार्ड में शायरी पढ़ने पर दिल खुश हो जाता है इसलिए शादी कार्ड शायरी का अपना एक अलग ही महत्व है.

Wedding Card Shayari

Wedding Card Shayari
Wedding Card Shayari | Shadi Card Shayari | Marriage Card Shayari

अर्पित है अति प्रेम सहित श्रीमान निमन्त्रण यह लेना,
आनन्द भरे शुभ अवसर पर परिवार सहित दर्शन देना.


ईश्वर की कृपा से ही शादी का रिश्ता जुड़ता है,
शादी वाले घर में मेहमानों के आने से ख़ुशी उमड़ता है.


मण्डप सज हुआ है, महफिल यहाँ जमी है,
हर कोई देख रहा है, बस आपकी कमी है,
खुशियों की रात होगी, उत्सव जरा हट के होगा
मेरे यहाँ शादी है, अंदाज जरा हट के होगा.


Shadi Card Shayari

Shadi Card Shayari
Shadi Card Shayari Image | शादी कार्ड शायरी | वेडिंग कार्ड शायरी | मैरिज कार्ड शायरी

आते हैं जिस भाव से मिलने भक्तों को भगवान,
उसी भाव से शादी में आप भी दर्शन दे श्रीमान.


गंगा की आंचल से सुर-सरिता की धार रहे,
सफल रहे यह जोड़ी जब तक यह संसार रहे.


शादी के शुभ अवसर पर अपनों का साथ होता है,
आशीर्वाद देने के लिए बड़े बुजुर्गों का हाथ होता है.


शायरी कार्ड शायरी

जब कोई अपना शादी के कार्ड को लेकर आता है तो एक विशेष सम्मान का अनुभव होता है. और ऐसी शादियों में जाने का मन करता है. जो लोग व्हाट्सऐप पर वेडिंग कार्ड भेजते है. उनकी शादियों में जाने का ही मन नही करता है. कुछ लोग शादी कार्ड के साथ मेवा या मिष्ठान भी देते है. ऐसा ज्यादातर बनिया और मारवाड़ी परिवारों में होता है.

शादी में हमारी खुशियों में चार चाँद लग जायेंगे,
हमें बड़ी ख़ुशी होगी अगर आप शादी में आयेंगे.


दो दिल मिलेंगे, ख़ुशी मनाने का रश्म है,
आपका हमें इन्तजार रहेगा, शादी का जश्न है.


कोमल मन है, रिश्तों का धन है, थोड़े है नादान,
मंगलमय बच्चों का जीवन हो आकर दे वरदान.


वेडिंग कार्ड शायरी

Wedding Card Shayari in Hindi
Wedding Card Shayari Image in Hindi | Wedding Card Shayari in Hindi

प्यार में बंध रहे है, एक प्यारे रिश्ते का बंधन है,
पूरे परिवार सहित आपका हार्दिक अभिनन्दन है.


मिलन है दो दिलों का, रस्म है ख़ुशी मनाने का,
हम सबको इन्तजार है बस आपके आने का.


शादी हमारे जीवन में खुशियों का पैगाम लाया है,
आप दिल के करीब है इसलिए आपको बुलाया है.


Marriage Card Shayari in Hindi

इस पोस्ट में आपको Shadi Card Shayari, Wedding Card Shayari in Hindi, Invitation Card Shayari, Shadi Invitation Card Shayari in Hindi, शादी कार्ड शायरी, वेडिंग कार्ड शायरी, मैरिज कार्ड शायरी आदि दिए हुए है.

Marriage Card Shayari in Hindi
Marriage Card Shayari in Hindi

भेज रहे है स्नेह से निमन्त्रण मान्यवर आपको बुलाने को,
हैं रिश्तों के राजहंस आप, भूल ना जाना शादी में आने को.


मुनाफा ही होता है रिश्तों के व्यापार में,
हमारी आँखे होंगी आपकी इन्तजार में,
हम नई जिन्दगी शुरू करने वाले है
प्यार मांगेंगे आपका आशीर्वाद में.


Mama Ki Wedding Card Shayari

आपने अगर नोटिस किया होगा तो देखा होगा कि घर में हर कोई हर किसी की बात टाल देता है. लेकिन बच्चों की बात का विशेष महत्व दिया जाता है. बच्चों की बातों को मित्र, रिश्तेदार भी विशेष महत्व देते है. इसलिए वेडिंग कार्ड पर ऐसे शायरी लिखे जाते है. जिनमें बच्चों के शरारत की झलक दिखाई देती है. ऐसी शायरी दिल को छू लेती है.

लिफ़ाफ़े में डालकर ढेर सारे नोट लाना है,
मेरे मामा की शादी में जलूल जलूल आना है.


ढोल ताशे पुराने हुए, डीजे का जमाना है,
मेरे मामा की शादी में जलूल जलूल आना है.


Chacha Ki Wedding Card Shayari

खुशियों की रात होगी जशन जरा डट के होगा,
हमारे चाचा की शादी में अंदाज जरा हट के होगा.


नाचना, गाना और पूड़ी, रसगुल्ले खाना जी,
चाचा जी की शादी में पक्का पक्का आना जी.


ना ड्यूटी ना दफ्तर ना ही कोई बहाना होगा,
हमारे चाचू की शादी में जलूल जलूल आना होगा.


Shadi Card Doha in Sanskrit

विघ्न हरण मंगल करण गौरी पुत्र गणेश ।
प्रथम निमंत्रण आपको ब्रह्मा विष्णु महेश।।


वक्रतुंड महाकाय, सूर्यकोटि समप्रभः ।
निर्विघ्नम कुरुमे देव,सर्व कार्येषु सर्वदा ।।


Shadi Card Doha

मंगल भवन अमंगल हारी ।
द्रवहु सुदसरथ अजर बिहारी ।।


राम सरिस वर दुलहिन सीता।
संबंधी दशरथ जनक पुनीता।


सर्व मंगल मांगल्ए शिवे सर्वार्थ साधिके !
शरन्ए त्रयंबिके गौरी नारायणी नमोस्तुते !!


बुआ की वेडिंग कार्ड शायरी

बच्चे की माँ और बुआ मिलकर बच्चे को पालते है. कुछ अपवादों को छोड़कर हर घर में ऐसा ही होता है. इसलिए बच्चों के मन में बुआ के लिए बड़ा प्रेम और स्नेह होता है. घर में जब बुआ की शादी होती है तो बच्चों की तरफ से कुछ बेहतरीन शायरी बुआ की वेडिंग कार्ड पर लिखी जाती है.

नन्हे नन्हे पांव हमारे कैसे आए बुलाने को,
मेरे बुआ की शादी में भूल न जाना आने को.


लस्सी पियेंगे पॉपकोर्न खायेंगे,
बुआ की शादी में धूम मचाएंगे.


डीजे पर चढ़कर सारे बच्चे करें डांस,
बुआ जी की शादी में आया है यह चांस.


Invitation Card Shayari

दो दिलो का मिलन है, प्यार का संगम है,
छोटी सी दावत है, ढेर सारी खुशियाँ है,
हमारी खुशियों में आपका स्वागत है.


ईश्वर के कृपा से शुभ कार्य का बीड़ा हमने उठाया है,
आप के सहयोग से सम्पन्न करने का मन बनाया है.


Shadi Card Ki Shayari

ख्वाब में आयेंगे मैसिज़ की तरह दिल में बस जायेंगे रिंगटोन की तरह
खुशियाँ कम ना होगी बेलेंस की तरह हमारी मौसी की शादी में बिजी ना होना नेटवर्क की तरह


बाबुल तुम बगियाँ के तरुवर हम तरुवर की चिड़िया रे
दाना चुग के उड़ जायेंगे पिया मिलन की घडिया रे


शादी कार्ड के लिए शायरी

शुभ आशीर्वाद मिले आपका,
सादर हमारा निमंत्रण स्वीकार करें,
आपके शुभ आशीर्वाद से
नवयुगल, सफल जीवन की शुरूआत करें.


Shadi Invitation Card Shayari

‘लड़के का नाम’ वंश का रजत दुलारा,
सब की आँखों का है तारा,
बड़ो की आशीषों से पायेगा,
जीवन का मधुर सहारा.


हमारी नई जिन्दगी की शुरूआत के लिए,
हमारी ख़ुशी में शामिल होने के लिए,
हम स्नेह से आपको बुलाते है
आपके आशीर्वाद के लिए.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles