मास्क शायरी स्टेटस | Mask Shayari Status Quotes in Hindi

Face Mask Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में मास्क शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए हैं. इन्हें जरूर पढ़े.

मास्क एक ऐसा आवरण या नकाब होता है जिससे मुंह और नाक को ढका जाता है. इसका ज्यादातर प्रयोग डॉक्टर करते है. कभी-कभी मरीजों को देखने जाने के लिए विजिटर को भी लगाना पड़ता है. लेकिन कोविड-19 (कोरोना) संक्रमण बढ़ने की वजह से इसका इस्तेमाल सभी को करना पड़ रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में इसके बारें में लोग नही जानते थे लेकिन अब वो भी इसका इस्तेमाल करते है. ताकि वो खुद को कोरोना संक्रमण से बचा सके और संक्रमण को फैलने से रोक सके.

बाजार में मास्क कई तरह के आते है. आपको 10 रूपये से लेकर हजार-दो हजार तक के मास्क मिल जाते है. मास्क की कीमत के अनुसार उसमें गुणवत्ता भी होती है. बहुत से लोग मास्क की जगह रूमाल और गमछा भी प्रयोग करते है. कोविड-19 (कोरोना) संक्रमण की रोकथाम के लिए जरूरी है कि आप मास्क का प्रयोग करें. अभी हाल ही के समाचारों के अनुसार कुछ शहरों में कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है. वहाँ के लोगो को सावधान रहना चाहिए और बाहर निकलने पर मास्क प्रयोग करना चाहिए.

इस पोस्ट में Mask Shayari in Hindi, Mask Status in Hindi, Mask Quotes in Hindi, Face Mask Shayari in Hindi, Corona Mask Shayari in Hindi, Coronavirus Mask Shayari, Face Mask Status in Hindi, Face Mask Quotes in Hindi, Corona Mask Quotes in Hindi, Covid Mask Quotes in Hindi, Mask Shayari in English, मास्क शायरी, मास्क स्टेटस आदि दिए हुए हैं. इन्हें जरूर पढ़े.

Mask Shayari in Hindi

Mask Shayari in Hindi
Mask Shayari in Hindi | मास्क शायरी इन हिंदी | मुखौटा शायरी

माना मास्क लगाने में होती है थोड़ी परेशानी,
मगर आप मास्क लगायेंगे तो होगी बड़ी मेहरबानी.


रिश्ता हो या किसी के पास आना जाना,
प्यार से ज्यादा जरूरी है मास्क लगाना।


मास्क न लगाने पर अपनों को टोके,
मास्क लगाकर कोरोना संक्रमण को रोके.


इन्सान और कोरोना के बीच बनी रहे दूरी,
इसलिए सबको मास्क लगाना है जरूरी.


Mask Status in Hindi

Mask Status in Hindi
Mask Status in Hindi | मास्क स्टेटस

अगर चेहरे पर मास्क नही लगाओगे,
तो सीधे आप हॉस्पिटल में नजर आओगे.


ये बीमारी सबको बड़ा ही डराती है,
मेकअप के बाद लड़कियाँ मास्क लगाती हैं.


अगर आप मास्क लगाते है,
तो अपने परिवार कोरोना से बचाते है.


कुछ लोग पुलिस को देखकर मास्क लगाते है,
आप मास्क लगाना अपनी जिम्मेदारी समझे.


दिल तो यहाँ सभी लगाते है,
मेरी जान तुम मास्क लगाना।


Mask Quotes in Hindi

Mask Quotes in Hindi
Mask Quotes in Hindi | मास्क कोट्स

जिनके चेहरे पर शत्रु से
लड़ने का गुरूर होता है,
कोरोना को हराने के लिए
उनके चेहरे पर मास्क जरूर होता हैं.


अपने देश के प्रति हर व्यक्ति के
हृदय में अपार प्रेम होता है.
अब सही समय आ गया है
देशप्रेम दिखाने का और कोरोना
भगाने का… इसलिए आप हमेशा
मास्क लगायें.


हॉस्पिटल और भीड़-भाड़
वाली जगहों पर जरूर मास्क लगायें.
अगर आपके पास मास्क न हो
तो आप रूमाल और गमछा का
भी प्रयोग कर सकते है.
कोरोना को हराना है,
तो मास्क लगाना है.


Mask Shayari in English

Mana Mask Lagane Me Hoti Hai Thodi Pareshani,
Magar Aap Mask Lagayenge To Hogi Badi Meharbani.


Mask Na Lgane Par Apno Ko Toke,
Mask Lgakar Korona Sankraman Ko Roke.


Insan Aur Corona Ke Beech Bani Rhe Doori,
Isliye Sabko Mask Lagana Hain Jaroori.


मास्क शायरी

मुस्कुराना मैंने आँखों को सिखा दिया है,
होठों की मुस्कान को मास्क ने छुपा लिया है.


जब तक दवाई नही,
तब तक ढिलाई नहीं,
दो गज दूरी,
मास्क है जरूरी.


बाहर जाते वक़्त मास्क मुंह पर लगा लो,
जो ना लगायें उसे लगाने की सलाह दो.


मास्क स्टेटस

करवाचौथ के भरोसे ना रहे,
मास्क पहने और सुरक्षित रहे.


जब-जब आप बिना मास्क के घर से निकलते है,
तब अपने साथ-साथ औरों को भी खतरें में डालते है.


यह बड़ा मुश्किल है टास्क,
बीबी के लिए लाना मैचिंग मास्क.


मास्क पर शायरी

वैक्सीन तो अपना काम जरूर करेगा,
मास्क लगाने से कोरोना नहीं बढ़ेगा।


कोरोना हारकर लौटे उसे ना मिले कमजोरी का सबूत,
भीड़ में मास्क पहने और प्रतिरोधक क्षमता को रखे मजबूत।


मास्क पहनने पर शायरी

तुम बिना मास्क पहने बाजार ना जाया करो,
बेवजह कोरोना की बीमारी को घर ना लाया करो.


सूती कपड़े का मास्क करे प्रयोग
अगर मास्क लगाने से फूलती है सांस,
जब भी घर से बाहर को निकले
तो मास्क को जरूर ले अपने साथ.


मास्क शायरी इन हिंदी

अशिक्षा और लापरवाही में लाखों लोगो ने जान गवाया है,
अगर सबने मास्क लगाया होता तो दूसरी लहर ना आया होता।


मास्क घर की खूँटी पर टांगने के लिए नहीं है,
खुद के सुंदर चेहरे पर लगाने के लिए है.


कोरोना को हराने के लिए मास्क नहीं लगाते है,
सोशल मीडिया पर झूठी देशभक्ति दिखाते है.


कोरोना मास्क पर शायरी

मास्क लगा कर दो ही दिन में,
थक गया वो आदमी,
जो कहता था कि औरत को
पर्दे में रहना चाहिए !!!
आज़मी शबाना


जिंदगी जीने का यहाँ एक ख्वाब मिलता है,
यहाँ हर सवाल का झूठा जवाब मिलता है,
किसे समझे अपना किसे समझे पराया
यहाँ हर चेहरे पर नकाब मिलता है.


मास्क पर स्टेटस

अफ़वाह और संक्रमण से बचे,
हमेशा मास्क लगाकर ही चले.


शायद खुदा को मुंह दिखाने के काबिल ना बचे
इसलिए हर एक को मास्क लगाना जरूरी हो गया.


आँखों से मुस्कुराना सीख रहे है लोग,
होठों को तो मास्क ने छुपा दिया है.


Funny Mask Shayari

पत्नी देती है बड़ा ही कठिन और उलझन वाला टास्क,
पति से बोली ले आओ साड़ी की मैचिंग वाला मास्क।


मास्क लगाने के बाद ऐसी फीलिंग्स आती है,
जैसे आपुन भी को छोटा-मोटा डॉक्टर हो.


Mask Shayari

हाथ साफ़ करने वाला मैं साबुन हूँ,
तुम हो महंगा वाला हैंड-वाश प्रिये
मैं हर गरीब के कंधे का गमछा हूँ
तुम हो N-95 वाला मास्क प्रिये.


शहर नहीं, अब अच्छा गाँव का घर लगता है,
मास्क बिना अब चलने में बड़ा डर लगता है.


मास्क और हेलमेट लगाने की क्यों दी जाती है शिक्षा,
चालान से बचोगे और खुद की कर सकोगे पूरी सुरक्षा।


Funny Mask Status

खुश हुआ करते थे पड़ोसन की मुस्कान को देखकर,
कमबख्त मास्क ने शादी शुदा मर्द की ख़ुशी छीन ली.


Mask Status

दम घुटता है सांस फूलने लगती है मास्क पहनने से,
तो आप सूती कपड़े का बढ़िया मास्क लगाया करो.


मैं कोरोना हूँ सबकी नियत को जान लेती हूँ,
मास्क न लगाने वालों को दूर से ही पहचान लेती हूँ.


जिस चेहरे को देखकर दिल को तसल्ली होती थी,
अब उस चेहरे पर सिर्फ मास्क ही नजर आता है.


मास्क शायरी हिंदी में

दिल ने कहा है दिल से
कोरोना बढ़ गया है फिर से
यार मेरे दिलवर ऐतबार कर लो
बाहर निकलने से पहले मास्क पहन लो.


अगर जागरूक होकर सरकार का साथ निभाएंगे,
तो एक दिन बिना मास्क के घर से निकल पाएंगे।


Status on Mask in Hindi

सतर्क रहे, घर से चले मास्क लगाएँ,
ना जाने किस वेश में कोरोना मिल जाएँ।।


काश !!! तेरे इश्क़ में मैं कोरोना हो जाऊँ,
तू मेरे पास से गुजरे और मैं तेरा हो जाऊँ।


Mask Shayari Image

ऐसी शिक्षा का क्या फायदा
जो मास्क मुंह से हटा देते है,
इससे अच्छे तो वो अनपढ़ है
जो मुंह पर गमझा लगा लेते है.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles