Computer Basic in Hindi | कंप्यूटर बेसिक हिंदी में

Computer Basic in Hindi – कंप्यूटर क्या हैं, कंप्यूटर के पार्ट्स, कंप्यूटर से सम्बंधित महत्वपूर्ण शब्द आदि की जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलेगा. आजकल ज्यादातर लोग Computer, Laptop और Mobile का प्रयोग करते हैं जो हमारेविभिन्न तरह के कार्यो को बड़ी आसानी से कर देता हैं. समय के साथ-साथ इसकी उपयोगिता बढ़ती गई और कंप्यूटर के माध्यम से बड़े-बड़े कार्य होने लगे. अब कंप्यूटर हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन गया हैं.

What is Computer? | कंप्यूटर क्या हैं?

कंप्यूटर की बहुत सारी परिभाषा हैं जिसमें से कुछ मैं आपके साथ शेयर करता हूँ.

Computer Definition 1 | कंप्यूटर की परिभाषा 1

Computer वर्ड के एक-एक करैक्टर का अर्थ –
C = Commonly
O = Operating
M = Machine
P = Particularly
U = Used for
T = Technical and
E = Educational
R = Research

Computer Definition 2 | कंप्यूटर की परिभाषा 2

Computer शब्द Computations से लिया गया हैं जिसका मतलब होता हैं Calculation और Computer का मतलब हैं Calculation (गणना) करने वाला.

Computer Definition 3 | कंप्यूटर की परिभाषा 3

एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जो अपने इनपुट डिवाइस के माध्यम से सूचना को लेता हैं और उसपर दिए निर्देश के अनुसार कार्य करता हैं और फिर आउटपुट डिवाइस के माध्यम से हमें दिखता हैं या उस कार्य को पूरा करता हैं.

Different parts of computer | कंप्यूटर के विभिन्न भाग

  1. सी. पी. यू. – सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट ( CPU – Central Processing Unit ) – इसे कंप्यूटर का मस्तिष्क कहा जाता हैं , सारे कैलकुलेशन और गणना इसी के माध्यम से होता हैं.
  2. रैम – रेण्डम एक्सेस मैमोरी (RAM – Random-access Memory) – सामान्य भाषा में इसे कंप्यूटर का यादाश्त ( Memory ) कहा जाता हैं. RAM के गणना मेगाबाइटस में की जाती हैं.
  3. रोम – रीड ओनली मैमोरी (RAM – Read Only Memory) – यह कंप्यूटर का वह भाग हैं जहाँ सूचनाएं स्थाई रूप से इकठ्ठा रहती हैं और जो कंप्यूटर को प्रोग्रम संचालित करने का निर्देश देता हैं.
  4. मदर बोर्ड ( Mother Board ) – यह सर्किट बोर्ड होता है, जिसमें कंप्यूटर के प्रत्येक प्लग लगायें जाते हैं. सीपीयू, रैम आदि यूनिटे मदर बोर्ड में ही संयोजित होती हैं.
  5. हार्ड डिस्क ( Hard Disk ) – इसमें कंप्यूटर के प्रोग्राम को स्टोर किया जाता हैं. इसमें हम डाटा (फाइल, ऑडियो, विडियो और अन्य) भी रख सकते हैं.
  6. फ्लोपी डिस्क ड्राइव ( Flopy Disk Drive ) – यह सूचनाओं को रखने या एक कंप्यूटर से दुसरे कंप्यूटर में ले जाने में प्रयोग किया जाता हैं. आजकल इसका प्रयोग नही होता हैं.
  7. सीडी-रोम (CD-ROM) – इसे कॉम्पैक्ट डिस्क (Compact Disk) भी कहते हैं. फ्लोपी डिस्क की अपेक्षा इसमें ज्यादा सूचना को सुरक्षित किया जा सकता हैं. इसका भी प्रयोग आजकल कम किया जाता हैं.
  8. पेन ड्राइव ( Pen Drive ) – पेन ड्राइव भी डाटा या सूचना को स्टोर करके सुरक्षित रखने के लिए प्रयोग किया जाता हैं. इसमें ज्यादा डाटा को रख सकते हैं और एक कंप्यूटर से दुसरे कंप्यूटर में ट्रांसफ़र कर सकते हैं. इसका प्रयोग वर्तमान समय में अधिक होता हैं.
  9. की-बोर्ड (Key Board) – Computer की लेखन प्रणाली के लिए उपयोग लाये जाने वाला उपकरण की-बोर्ड कहलाता हैं. इसके माध्यम से सूचनाओ को कंप्यूटर तक पहुचाते हैं. यह एक इनपुट डिवाइस हैं.
  10. माउस (Mouse) – इसकी सहायता से स्क्रीन पर कंप्यूटर प्रोग्रामो को संचालित किया जाता हैं. यह भी एक इनपुट डिवाइस हैं.
  11. मॉनिटर ( Monitor ) – इस उपकरण के माध्यम से कंप्यूटर में निहित जानकारियों को देखा जा सकता हैं. मॉनिटर में डॉट चिप का प्रयोग होता हैं. यह टीवी से मिलता जुलता दिखता हैं.
  12. साउंड कार्ड ( Sound Card ) – यह जरूरी बातों और जानकारियों को सुनने के साथ-साथ मल्टीमीडिया के बढ़ते प्रयोग के लिए आवश्यक हैं.
  13. प्रिंटर ( Printer ) – इसके माध्यम से कंप्यूटर सूचना को कागज पर मुद्रित किया जाता हैं या छापा जाता हैं.
  14. वायरस ( Virus ) – कंप्यूटर वायरस एक प्रकार का इलेक्ट्रोनिक कोड हैं जो कंप्यूटर में निहित सूचनाओं को समाप्त करने के लिए होता हैं. कंप्यूटर में वायरस होने से सूचनाओ के नष्ट होने का, ख़राब दिखने का और कई प्रकार की हानियों का डर लगा रहता हैं.

Computer terminology | कंप्यूटर से सम्बंधित शब्द संक्षेप

  • ALU – Airthmetic Logic Unit
  • ALGOL – Algorithmic Language
  • ASCII – American Standard Code for Information Interchange
  • Basic – Beginner’s All Purpose Symbolic Instruction Code
  • BCD – Binary Coded Decimal Code
  • DTP – Desk Top Publishing
  • HLL – High Level Language
  • HTML – Hyper Text Markup Language
  • OMR – Optical Mark Reader
  • RAM – Random Acess Memory
  • ROM – Read Only Memory
  • KBD – KeyBoard
  • I/O – Input & Output
  • CD – Compact Disk
  • DVD – Digital Video Disk
  • LAN – Local Area Network
  • WAN – Wide Area Network
  • MAN – Metropolitan Area Network
  • KB – Kilo Byte
  • MB – Mega Byte
  • GB – Giga Byte
  • TB – Tera Byte
  • LCD – Liquid Crystal Display
  • LED – Light-Emitting Diode
  • DOC – Document
  • TXT – Text
  • IT – Information Technology
  • NET – Internet
  • IP – Internet Protocol
  • AP – Access Point
  • DNS – Domain Name System

 

 

Latest Articles