आजकल हर व्यक्ति जरूरी सूचना को अपने Mobile में रखता है इसलिए Mobile या Android Mobile में Password (पासवर्ड) या Pattern Lock (पैटर्न लॉक) का होना बहुत जरूरी है. आप अपने मोबाइल में इसे आसानी से कर सकते है और अपने डाटा और दुसरे लोगो के प्रयोग से बचा सकते है.
Android Mobile में Password या Pattern Lock लगाने का तरीका
आप नीचे दिए गए चित्र और स्टेप के अनुसार आसानी से अपने एंड्राइड मोबाइल में पासवर्ड या पैटर्न लॉक लगा सकते है.
स्टेप 1 – Apps बटन को Tap करे (दबाये).
स्टेप 2 – Settings बटन को Tap करे (दबाये).
स्टेप 3 – इसके बाद आप My Device को Tap करे (दबाये). फिर Lock Screen को Tap करे (दबाये) जैसाकि नीचे चित्र में दिया गया है.
स्टेप 4 – Screen Lock को Tap करे (दबाये).
स्टेप 5 – इस स्टेप में आप को तीन विकल्प दिखेंगे जिसका प्रयोग करके आप अपने मोबाइल को सुरक्षित कर सकते है.
Pattern (Medium Security) – इस विकल्प में आप अपने मोबाइल में पैटर्न लॉक लगा सकते है. जैसे ही आप Patter Medium Security को Tap करेंगे. आप के सामने एक स्क्रीन आ जायेगा जहा पर आप पैटर्न लॉक को सेट कर दे. उसके बाद एक और स्क्रीन आपके सामने आएगा उसमे उसी लॉक पैटर्न को कन्फर्म करना होता है और आप के Android Mobile में Pattern Lock लग जायेगा.
Pin (Medium to High Security) – इसमे आपको 4 Number का पिन डालना होगा. इसमे आप 0 से 9 अंक के बीच में कुछ भी प्रयोग कर सकते है. उदाहरण के लिए ‘1234’ या ‘1987’ डाल सकते है.
Password (High Security) – इसका प्रयोग करके आप अपने मोबाइल में High Security का पासवर्ड लगा सकते है. इसमे आप Number (0 – 9), Character (A – Z) और Special Character (Symbol) का प्रयोग कर सकते है.
नोट – अलग अलग मोबाइल के अनुसार विकल्प के नाम बदले हुए हो सकते है.