Yoga Day Shayari Status Quotes Thoughts Slogan Image in Hindi – इस आर्टिकल में योग दिवस पर शायरी स्टेटस कोट्स थॉट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
योग को जीवन का हिस्सा बनाने के लिए आपको यह जानना जरूरी है कि योग करने से क्या-क्या स्वास्थ्य लाभ मिलते है. स्वस्थ्य होने से ही इंसान खुश और जीवन में सफल होता है. योग शुरू करने से पहले उसके बारें में अच्छी तरह जान लें. आपको यूट्यूब पर Yoga Class के ढेर सारे वीडियो मिल जायेंगे। फिलहाल योग पर लिखे इन शायरी स्टेटस और विचारों का आनंद लें.
Yoga Day Shayari in Hindi
बेवजह का दिखावा ना बेवजह का ढोंग,
खुशियाँ बेकार लगती है अगर हो जाएं रोग,
थोड़ा सा वक़्त खुद के लिये निकालो
स्वस्थ-खुशहाल जीवन के लिए अपनाएं योग।
Happy Yoga Day 2022
उसके जीवन में खुशियों की बहार है,
योग ही जिसके स्वास्थ्य का आधार है।
पैसे के पीछे दौड़ रहा मन है,
रोगों से पीड़ित सबका तन है,
योग को तुम अपनाओ क्योंकि
स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है।
Happy Yoga Day 2022
Yoga Day Status in Hindi
आसन के द्वारा जिंदगी को आसान बनाएं,
आपको योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
कौन बीमारियों से डरता है,
जो व्यक्ति योग नहीं करता है।
हैप्पी योग डे
जिस दिन भारत योग की ताकत को समझ जाएगा,
उस दिन विश्व पटल पर सबसे आगे आ जायेगा।
योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
जब व्यक्ति रोज सुबह योग करेगा,
तब प्रतिरोधक क्षमता रोग से लड़ेगा।
Yoga Day Quotes in Hindi
आज के दौर में युवाओं को
न चाहते हुए भी तनाव लेना पड़ता है,
इसलिए शरीर को ऊर्जावान बनाने
के लिए प्रतिदिन योग जरूर करें।
सफलता के तीन मापदंड होते है,
धन, प्रसिद्धि और शांति ( मन की शांति )
धन और प्रसिद्धि को पाना आसान है,
किन्तु मन की शांति केवल योग से
ही संभव है.
इस प्रतियोगिता के दौर में उसी को
सफलता मिलती है जिसका दिमाग
स्वस्थ्य होता है, जिसका शरीर स्वस्थ्य
होता है उसी का दिमाग स्वस्थ्य होता है
और जो योग करता है उसी का शरीर
स्वस्थ्य होता है.
Yoga Day Slogan in Hindi
धर्म, विज्ञान और संस्कार है,
योग शरीर का अलंकार है.
हैप्पी योग डे
मानो तो योग साधना है,
मानो तो योग उपासना है.
Happy Yoga Day 2022
योग करना जरूर सिखे,
ताकि चेहरे पर चमक दिखे।
Happy Yoga Day
Yoga Shayari in Hindi
बीमारी को भगा दे वह है योग,
शरीर को निरोग बना दे वह है योग,
तन की ऊर्जा को बढ़ा दे वह है योग,
जीवन को सुखमय बना दे वह है योग.
अगर चाहते है आपके शरीर से दूर रहे रोग,
तो सुबह-सुबह आप आदत डाले करने की योग.
बेतहाशा दौड़ रही जिंदगी को निरोग बनाया जाएँ,
व्यस्त जिंदगी से कुछ पल के लिए योग किया जाएँ।
Yoga Status in Hindi
शांति की प्राप्ति अच्छे स्वास्थ्य से होती है,
अच्छे स्वास्थ्य की प्राप्ति योग से होती है.
अगर आप योग की तरफ बढ़ेंगे,
तभी सफलता का इतिहास गढ़ेंगे।
Yoga Quotes in Hindi
अगर आप सचमुच योग करना चाहते है,
तो सबसे पहले इससे होने वाले लाभ के
बारें में जाने फिर आप स्वतः योग
करना शुरू करें।
इंसान के शरीर में ऊर्जा का भण्डार
होता है, उस ऊर्जा का सही उपयोग करने
के लिए आपको नित्य योग करना चाहिए।
योग के द्वारा इंसान अपनी शक्ति को
पहचान सकता है और वह इस दुनिया
में कुछ भी कर सकता है.
आप स्वास्थ्य का चाहे जैसा बीमा करा ले,
लेकिन बीमार होने पर कष्ट को सहना पड़ता है,
अगर आप बीमारी के इस कष्ट से बचना चाहते है
तो योग करें, रोज करें।
योग दिवस पर शायरी
जीवन में कुछ ऐसा करे ताकि
दवाओं का ना करना पड़े प्रयोग,
पर्यावरण को स्वच्छ बनाये
और आप प्रतिदिन करें योग.
वे रोज योग करते है जिन्हें खुद से प्यार है,
अगर आप स्वस्थ्य नहीं है, तो सब बेकार है.
योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
योग दिवस स्टेटस
बड़े-बड़े बीमारियों का निदान है,
योग से ही स्वास्थ्य का उत्थान है.
योग को धर्म से ना जोड़े
यह कल्याण का विज्ञान है.
Yoga Day Thoughts in Hindi
आज का युवा जितना समय मोबाइल
पर बर्बाद करते है. अगर उसका आधा
समय भी योग के लिए निकाले तो पूरे
जीवन में कोई रोग नहीं होगा।
जब कोई बीमार होता है,
तो उसे योग का महत्व समझ में
आता है. स्वस्थ्य होना के बाद
फिर वह योग को भूल जाता है.
अगर आप अपने बच्चे को दुनिया का
सबसे अनमोल उपहार देना चाहते है
तो उसे योग करने की आदत डलवा दीजिये।
वह पूरा जीवन स्वस्थ्य रहेगा।
योग शायरी
जिंदगी में इतना जरूर हंसो
कि हमेशा मस्त रहो,
हर दिन इतना योग जरूर करो
ताकि पूरा जीवन स्वस्थ्य रहो.
क्या फायदा योग तब याद आये,
जब शरीर पूरी तरह बीमार हो जाये।
योग स्टेटस
योग इंसान का ऐसा दोस्त है,
जो बीमारी से लड़ता रहता है.
योग प्रकृति का वरदान है,
जिसने अपना लिया वो महान है.
शरीर की ऊर्जा का सही उपयोग
करना योग के द्वारा ही सीखा जा सकता है.
योग पर नारे
हर परेशानी का हल है,
योग में सुखमय कल है.
करे योग,
रहे निरोग।
योग को जो जानता है,
वो खुद को पहचानता है.
योग पर शायरी
इसके लिए शुभ मुहूर्त और ना देखे संयोग,
अगर बुद्धिमान है तो आज से शुरू करे योग.
बीमारी से घर का बजट हिल जाएगा,
रोज योग करोगे तो चेहरा खिल जाएगा।
पूरी दुनिया में योग का है बड़ा नाम,
यह वह दवा है जो इश्क़ में भी आता है काम.
Yoga Day Special Status
स्वस्थ्य जीवन जीने की चाहत होनी चाहिए,
नियमित योग करने की आदत होनी चाहिए।
चलो चंचल मन को शांत करते है,
आज से योग का अभ्यास करते है.
स्कूलों में जरूर पढ़ाये योग,
तभी पूरा भारत होगा निरोग।
योग पर दोहे
धीरे-धीरे रे मना, धीरे सब कुछ होय।
एक दिन योग किये, तन स्वस्थ्य ना होय.
पतला हुआ तो क्या हुआ शरीर स्वस्थ्य होय,
लग जाएँ रोग तन को तो जीवन बाहर दुःख होय.
International Yoga Day Shayari in Hindi
योग साधना भारतीय
संस्कृति की असली पहचान है,
इसे धर्म से जोड़कर मत देखो
यह मानव कल्याण का विज्ञान है.
Happy International Yoga Day
योग में ऐसे आसन बनाया जाएँ,
जिससे ईमानदारी को बढ़ाया जाएँ
गरीबों को उनका हक मिल जाएँ
देश की भ्रष्टाचार को घटाया जाएँ।
Happy International Yoga Day 2022
International Yoga Day Status in Hindi
बुढ़ापा उनके पास नहीं आता है,
जो जीवन में योग को अपनाता है.
योग करें स्वस्थ्य रहने के लिए,
फोटो स्टेटस पर लगाने के लिए नहीं।
अगर तुमसे योग नहीं होगा,
तो जीवन में कुछ नहीं होगा।
योग पर कोट्स
अगर आपका मन अशांत हो,
अगर आपका मन पढ़ाई में ना लगता हो,
अगर आपका लक्ष्य बड़ा हो,
अगर आपको मानसिक तनाव हो
तो योग को आप जरूर अपनाएँ।
योग निःशुल्क हमें अनेको लाभ
देता है, शायद इसी वजह से हम
इसकी कीमत समझ नहीं पाते है.
योग दिवस शायरी
काया को सुख देने के
चक्कर में जो करना भूल गया योग,
सिर्फ पैसे कमाने का करता रहा प्रयोग,
जवानी में पकड़ लिया उसको कई रोग.
हर बीमारी को जड़ से मिटा दे वह है योग,
चेहरे को गुलाब सा खिला दे वह है योग,
जिंदगी में खुद को खुद से मिला दे वह है योग
ख़ुशी और सफलता दिला दे वह है योग.
योग पर सुविचार
योग भगाये रोग,
योग दिवस आने वाला है,
योग को अपने जीवन का
हिस्सा बनाये।
योग ही एक माध्यम है पूर्ण रूप से
स्वस्थ्य रहने का, योग मनुष्य को
शारीरिक, मानसिक, आर्थिक व
सामजिक रूप से स्वस्थ्य रखता है.
अच्छे स्वास्थ्य के बिना,
संसार के सब सुख व्यर्थ हैं,
खुद को स्वस्थ्य-निरोग बनाओ
योग और व्यायाम अपनाओ।
योग पर स्टेटस
आओ चलो नया दौर लायें,
हर घर में योग पहुँचायें।
पूरा दिन आलस्य दूर रहता है,
अगर दिन की शुरूआत योग से करते है.
जब स्वस्थ्य रहेंगे, तभी जीवन में सफल बनेंगे,
इसलिए प्रतिदिन योग करना आवश्यक है.
ध्यान योग शायरी
सच ही कहते हैं लोग
भुला दीजिये वियोग,
अगर रहना है निरोग
तो रोज कीजिये ध्यान और योग.
योग दिवस की मंगल शुभकामनाएं
क्या करोगे पैसा कमाकर
यदि अंत में हो जाएँ रोग,
इसलिए बहुत जरूरी है
करना ध्यान और योग.
हरदम खुश रहता है बच्चा,
पढ़ाई में मन नहीं लगता है
जिनका ध्यान हो कच्चा,
एकाग्रता के लिए योग है अच्छा।
Yoga Motivational Quotes in Hindi
योग आपको खुद के ऊपर
नियंत्रण करना सिखाता है,
जो खुद के ऊपर नियंत्रण कर
सकता है. वह अपने लक्ष्य को
बड़ी आसानी से प्राप्त कर सकता है.
सपरिवार आपको योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
जो योग करता है,
वही स्वस्थ्य है,
जो स्वस्थ्य है वही
जीवन में प्रसन्न है.
Yoga Inspirational Quotes in Hindi
शरीर का सबसे बड़ा शत्रु होता है रोग,
दिमाग का सबसे बड़ा शत्रु होता है नकारात्मक विचार,
रोग और नकारात्मक विचारों को परास्त करना है
तो योग आज से ही शुरू कर दें.
योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
जैसे घर को चलाने के लिए
पैसा कमाना जरूरी होता है,
ठीक वैसे ही स्वस्थ्य शरीर का सुख
लेने के लिए योग जरूरी होता है.
जीवन में सफलता पाने के लिए
जितना शिक्षा का महत्व है,
उतना ही स्वस्थ्य होना भी महत्वपूर्ण है
इसलिए प्रतिदिन योग जरूर करें।
जब योग करने का वक़्त होता है,
तब हम खुद को समय नहीं दे पाते है,
जबकि जीवन में स्वास्थ्य से ज्यादा
जरूरी कुछ भी नहीं होता है.
योग दिवस Status Hindi
योग के द्वारा जब मन में लाएंगे शांति,
तभी जीवन में सफलता के लिए होगी क्रांति।
बीमारी में स्वास्थ्य के कीमत का पता चलता है,
लेकिन उस वक़्त कोई योग नहीं कर सकता है.
अगर जवानी में योग करेंगे,
तो बुढ़ापे में निरोग रहेंगे।
Yoga Thoughts in Hindi
स्वस्थ्य रहने के लिए
योग पर समय खर्च करना आसान है,
जबकि बीमार होने पर दवा कराना
ख़र्चीला और कष्टकारी है.
योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
ग्रामीण क्षेत्रों के कार्यों में
योग और व्यायाम है इसलिए
शहरी लोगो की अपेक्षा गाँव
वाले ज्यादा स्वस्थ्य रहते है।
छात्रों को योग और व्यायाम
जरूर करना चाहिए क्योंकि
इससे उन्हें एकाग्रता और
मानसिक मजबूती मिलेगी।
Yoga Diwas Shayari
सुबह-शाम करके योग,
शरीर को बनाये निरोग,
इससे मिलेगा स्वस्थ्य
जीवन जीने में पूरा सहयोग।
हैप्पी योग डे
अच्छा जीवन जीने का
यह आधार है,
योग के बिना तो
पूरा जीवन ही बेकार है.
योग दिवस की शुभकामनाएं
जीवन में वियोग को
खत्म करता है योग,
काया से ही सब सुख है
इसलिए रोग करे योग.
Yoga Diwas Status
योग के द्वारा मन को शांति मिलती है,
और तन को ऊर्जा भरी क्रांति मिलती है.
योग बहुत काम लोग करते है,
लेकिन योग पर ज्ञान बहुत लोग देते है.
शरीर की ऊर्जा को संतुलित
रखने का कार्य योग ही करता है.
Yoga Shayari
धन, प्रसिद्धी और मन की शांति
इन तीनों से सफलता नापी जाती है,
धन और प्रसिद्धी पाना आसान है लेकिन
“मन की शांति” केवल योग से आती है.
रोग को भगाना है तो योग कर,
मोटापा को भगाना है तो योग कर,
मधुमेह, उच्च रक्तचाप से बचना है तो योग कर
खुद को ऊर्जावान बनाना है तो योग कर.
आशा और उम्मीद का
ना कोई ओर है ना कोई छोर है,
योग के हाथों में ही
इंसान के स्वास्थ्य की डोर है.
Yoga Status
नहीं होती है उनको कोई बीमारी,
जो योग करने की करते है समझदारी।
योग हमे खुद से मिलता है,
योग ईश्वर की अनुभूति दिलाता है.
स्वस्थ्य रहने की है अगर चाहत,
तो रोज योग करने की डाले आदत.
Yoga Quotes
बुराई इस दुनिया में नहीं है,
बुराई इंसान के अंदर है, इसे
योग के द्वारा खत्म किया
जा सकता है।
ईश्वर से प्रेम है,
तो प्रकृति से जुड़िये,
शरीर से प्रेम है
तो आत्मा और
योग से जुड़िये।
स्वास्थ्य सुख चाहते है तो योग करें,
इन्द्रियों को नियंत्रित करना है तो प्रणायाम करें,
आत्मा को जानना है तो ध्यान करें,
ईश्वर से प्रेम है तो त्याग और समर्पण करें।
Yoga Par Shayari
सिर्फ योग ही
ऐसा कर सकता है,
पूरे संसार को
प्रेम और सुख से भर सकता है.
जीवन में खुश रहकर
बीमारी और रोग को दूर करे,
हर दिन समय निकालकर
योग जरूर करें।
आशा करता हूँ यह लेख Yoga Day Shayari Status Quotes Thoughts Slogan Image in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।
- योग दिवस पर नारे | Yoga Day Slogan in Hindi
- योग कोट्स हिंदी में | Yoga Quotes in Hindi
- बाबा रामदेव शायरी | Baba Ramdev Shayari Status Quotes in Hindi
- राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस शायरी | National Ayurveda Day shayari Status Quotes in Hindi
- Haridwar Shayari Status Quotes Slogan in Hindi | हरिद्वार शायरी स्टेटस कोट्स