Yoga Day Slogan Nare Poster Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में योग दिवस पर स्लोगन नारे पोस्टर इमेज फोटो आदि दिए हुए है.
स्वास्थ्य और ज्ञान मनुष्य का ऐसा धन है जिससे वह सबसे ज्यादा सुख प्राप्त करता है। स्वस्थ्य रहने के लिए प्रतिदिन योग करें। जब आप स्वस्थ्य होंगे तभी ज्ञान प्राप्ति या शिक्षा ग्रहण करने के लिए उचित परिश्रम कर पाएंगे। आप खुद चुनाव करें आपको भौतिक सुख चाहिए या शरीरिक सुख… जब तक आप स्वस्थ्य रहते है तब तक ही भौतिक सुख-सुविधाएँ अच्छी लगती है.
Yoga Day Slogan in Hindi

बीमारी की कमर को तोड़ना है,
योग से गहरा नाता जोड़ना है.
प्रसन्नतापूर्वक करे योग,
जीवन भर रहे निरोग।
सच ही कहते है लोग,
स्वास्थ्य लाभ देता है योग.
नहीं होती है उनको बीमारी,
जो योग करने की करते समझदारी।
Yoga Diwas Par Nare

जीवन में योग को अपनाएंगे,
बीमारी को कोसों दूर भगाएंगे।
तन-मन को निरोग कर लें,
आओ कुछ देर योग कर लें.
योग करिये, निरोगी बनिये
खुद के लिए उपयोगी बनिये।
खुशियों भरा किस्सा होगा,
जब योग जीवन का हिस्सा होगा।
योग दिवस पर नारे

सफलता चाहिए तो खुद को प्यार दें,
स्वास्थ्य को योग का उपहार दें.
जीवन में पैसे के पीछे भी भागना चाहिए,
पर योग के लिए सुबह-सुबह जागना चाहिए।
योग शरीर के लिए वरदान है,
संतोष ही सबसे बड़ा धन है.
स्वास्थ्य के लिए प्रयोग करें,
सुबह-सुबह आप जरूर योग करें।
Yoga Day Poster in Hindi

आलस्य से खुद पर नाराजगी आएगी,
रोज योग करो इससे ताजगी आएगी।
योग बीमारी को दूर भगाती है,
तन और मन की ऊर्जा को जगाती है.
खुद को ऊर्जावान बनाने के लिए करें,
योग दूसरों को दिखाने के लिए ना करें।
स्वास्थ्य का जो सत्य है,
वो योग में व्यक्त है.
Yoga Funny Slogan in Hindi

योग कर लो या प्यार कर लो,
चेहरे की चमक दोनों से बढ़ती है.
योग करता हुआ स्टेटस लगाएं आप,
वरना योग दिवस पर हो जायेगा पाप.
बिस्तर पर लेट कर भी प्रयोग करता हूँ,
करवट बदल-बदल कर रोज योग करता हूँ.
योग करने से निरोगी होती है काया,
स्वारथ के सब मीत, सब मोह-माया।
क्रीम लगाने से नहीं, योग करने से
आंतरिक और बाह्य सुंदरता बढ़ती है.
Yoga Slogan in Hindi

योग से तन को ऊर्जावान बनाएं,
योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
आओ मिलकर करें हम योग,
ताकि रहें स्वास्थ्य और निरोग।
योग को जो अपनायेगा,
स्वास्थ्य सुख वो पायेगा।
योग से करेंगे प्यार,
तो जीवन में लाएगा बहार।
योग पर नारे

बढ़ रही बीमारी में योग ही सहारा है,
स्वास्थ्य सबसे अनमोल धन हमारा है.
रोग हरदम रहेगा दूर,
योग को अपनाये जरूर।
योग करने के लिए जागरूक बनाये,
आओ मिलकर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाये।
कितने चालाक है इस दुनिया में लोग,
जो आलस्य के कारण नहीं करते है योग.
Yoga Poster in Hindi

स्वस्थ्य जीवन जीने की चाहत,
रोज योग करने की डाले आदत.
योग करेंगे,
तो रोग डरेंगे।
दुनिया क्या कहती है छोड़ो,
योग से नाता अब जोड़ो।
योग करना – हर घर का नारा हो,
अब स्वस्थ्य जीवन हमारा हो।
Slogan on Yoga Day in Hindi

स्वास्थ्य का आनंद ले भरपूर,
योग आलस्य को करता है दूर.
योग देता है अच्छा परिणाम,
यही स्वस्थ्य भारत का करेगा निर्माण।
कितने खुश है ये लोग,
लगता है रोज करते है योग.
योग से शरीर स्वस्थ्य होता है,
और हमारा दिमाग में शांति होती है.
Slogan on Yoga

काम करें और जीवन में व्यस्त रहे,
पर योग के लिए थोड़ा-सा वक़्त रहे.
योग से दिन की करें शुरूआत,
ताकि पूरा दिन सकारात्मक रहे आप.
स्वस्थ्य रहेगी हमारी काया,
जब हमे मिलेगी योग की छाया।
योग ही ऐसा कर सकता है,
पूरे विश्व में सुख भर सकता है.
योग पर पोस्टर

जिसने योग करने की नहीं ठानी,
बेकार है उसकी पूरी जवानी।
अपनाये योग और सकारात्मक सोच,
अगर जीवन में सुख का करना है खोज.
योग को बना लो अपना,
सच होगा जीवन का हर सपना।
योग करने से योग्य बनेंगे,
सफलता के सुयोग्य बनेंगे।
योग दिवस Slogan

स्वास्थ्य जीवन की है असली पूँजी,
योग है रोगमुक्त जीवन की कुंजी।
सुख देता है दूसरों को देना दान,
योग जीवन को बनाता है आसान।
योग से मन में लाये शांति,
तन की बढ़ाये चमक और कान्ति ।
योग करने के लिए समय दें,
समय आपको स्वास्थ्य सुख देगा।
योग पर नारा

सभी रोगों की एक दवाई,
सुबह-शाम योग करो भाई.
जिसे लग जाएँ इश्क़ का रोग,
कोई बताएं वह करें कौन सा योग.
योग करके तन की शक्ति बढ़ाएं,
योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
आशा करता हूँ यह लेख Yoga Day Slogan Nare Poster Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।
इसे भी पढ़े –